Move to Jagran APP

छात्रों ने बिजली केंद्र घेरा, भागे कर्मी

By Edited By: Published: Thu, 28 Aug 2014 10:41 PM (IST)Updated: Thu, 28 Aug 2014 10:41 PM (IST)
छात्रों ने बिजली केंद्र घेरा, भागे कर्मी

देवरिया : बरहज की विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। कटौती से परेशान जनता आंदोलन की राह पर है। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर में प्रदर्शन कर बाद एसडीओ विद्युत का घेराव किया। छात्रों का रुख देख कर्मचारी उपकेंद्र का ताला बंद कर भाग खडे़ हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा ने आंदोलनकारियों को शांत कराया। चौबीस घंटे में व्यवस्था न सुधरने पर तीस अगस्त को उपकेंद्र पर तालाबंदी की चेतावनी दी है।

loksabha election banner

सुबह 11 बजे अभाविप के बैनर तले छात्र बस स्टेशन से प्रदर्शन करते हुए निकले। प्रदर्शनकारी सरकार व विभाग विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। मुख्य चौक, अस्पातल गेट, अटल तिराहा होते हुए छात्र विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। छात्रों को देखते हुए वितरण केंद्र पर तैनात कर्मी ताला बंदकर भाग खड़े हुए। छात्रों ने उपमंडलीय अधिकारी अविनाश चौधरी का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों का कहना था कि प्रशासन विद्युत आपूर्ति के मामले में बरहज के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। रात और दोपहर में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। सुबह जैसे-तैसे दो से तीन घंटे आपूर्ति विभाग जनता को धोखा दे रहा है। छात्रों के आंदोलन की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन थानाध्यक्ष मयफोर्स मौके पर पहुंच गए।

इस दौरान इमामुद्दीन खान, अमित सिंह, शुभम गुप्त, विशाल गुप्त, विकास विश्वकर्मा, गौरव मल्ल, रवि सिंह, अमित मिश्र, रिजवान अहमद, अदनान खान, रंजीत गुप्त, हरिकेश गौड़, अविनाश पांडेय, अभिषेक उपाध्याय, लव सोनकर, इरशाद अहमद, आकाश, दुर्गेश जायसवाल, साहिल रामचंद्र आदि मौजूद रहे।

-----------------------

देवरिया :

गुरुवार को लार नगर के लोगों ने बिजली की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और विद्युत उपकेंद्र पर धरना देकर भड़ास भी निकाली। एसडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव के आश्वासन के बाद लोग शांत हो सके।

लार संघर्ष समिति के बैनर तले चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में लोग सिनेमा हाल के समीप एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। वहां लोग धरने पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि लार को ग्रामीण क्षेत्रों की तरह बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजली बिल शहरी इलाकों की तर्ज पर वसूला जाता है। इस समय बिजली जमकर कटौती हो रही है। बिजली कम से कम दस घंटे दिन और रात में दी जाए। साथ ही लार में लोकल फाल्ट बताकर जमकर बिजली की कटौती होती है, लेकिन जब कोई अधिकारी आता है तो ऐसा नहीं होता। आखिर क्यों? उस समय लोकल फाल्ट समाप्त हो जाता है। साथ अवर अभियंता को उपकेंद्र पर रहने के लिए निर्देशित किया जाए। इस दौरान हैदर राली, इकबाल अहमद, लारी रामचंद चौहान, वसीम उर्फ मुन्पा, जावेद आलम लारी, ओमप्रकाश मोदनवाल, विमला देवी, अशोक सिंह उपस्थित रहे।

--------------------

विद्युत कटौती से अधिवक्ताओं में आक्रोश

देवरिया : सदर तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नर्वदा चौहान ने शहर में अघोषित विद्युत कटौती की निंदा की है। श्री चौहान ने तहसील परिसर में अधिवक्ताओं व वादकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अघोषित विद्युत कटौती के कारण अधिवक्ता अपने मुकदमों की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान कमलेश साहनी, मनोज श्रीवास्तव, हेमंत कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम पटेल, मो.युसूफ, कन्हैया मिश्र, राजाराम, रामलखन यादव, रामनगीना यादव, संतोष गौड़, ईश्वर प्रसाद गुप्ता, शंभू सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

----------------------

विधायक जी! कंचनपुर में कब लगेगा ट्रांसफार्मर

देवरिया : रामपुर कारखाना क्षेत्र की विधायक गजाला लारी के निर्देश के एक माह बाद भी कंचनपुर चौराहे पर सड़क के निकट ट्रांसफार्मर नहीं लगा। अब तो ग्रामीण विधायक से सवाल करना शुरू कर दिए हैं कि आखिर कंचनपुर में कब सौ केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगेगा। यही नहीं क्षेत्र के लोहिया गांव देउरवा में भी एक माह से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है, जिसके चलते ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है।

कंचनपुर की आबादी लगभग पांच हजार है। विद्युत विभाग द्वारा यहां पर दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। वर्तमान में दोनों से आपूर्ति ठप है। लोहिया गांव देउरवा में भी यही हाल है, जहां की दो हजार की आबादी ट्रांसफार्मर के अभाव में अंधेरे में रहने को मजबूर है। हालांकि एक माह पूर्व विधायक गजाला लारी ने कंचनपुर के लिए सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिया था। आलम यह है कि सौ केवीए का ट्रांसफार्मर तो दूर गांव में लगे 25 केवीए के दोनों ट्रांसफार्मर भी जल गए हैं, जिससे आपूर्ति बंद हो गई है। इलेक्ट्रानिक सामान आपूर्ति के अभाव बंद पड़े हैं। ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय विधायक से बात नहीं हो सकी। उधर जेई एनके सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कंचनपुर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर शीघ्र लग जाएगा। लोहिया गांव देउरवा में सा केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने प्रस्ताव भेज दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.