Move to Jagran APP

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

By Edited By: Published: Sun, 27 Jan 2013 07:58 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2013 08:01 PM (IST)
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

चित्रकूट, निज प्रतिनिधि : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी डा. बलकार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। तदोपरान्त राष्ट्रगान व उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को संविधान के स्मरण का संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृपाल पाण्डेय व भुवनेश्वर प्रसाद शुक्ला को माल्यार्पण कर शाल भेंटकर सम्मनित किया। जिलाधिकारी ने मातहत कर्मचारियों से कहा कि आप लोग शासन द्वारा संचालित योजनाओं का सही संचालन करें जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह पाये। राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रगान व देशगीत प्रस्तुत किया।

loksabha election banner

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी केशवदास, वरिष्ठ कोषाधिकारी सम्पूर्णानन्द द्विवेदी, सहायक कोषाधिकारी सूर्यकान्त द्विवेदी, शिवकुमार, इश्तियाक अहमद व अवधेश सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। तदोपरान्त पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने पुलिस परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा परेड ग्राउण्ड में सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सास्कृतिक कार्यक्रम में गुरुकृपा पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक स्कूल, चित्रकूट पब्लिक स्कूल, सेंट थामस, किंग्सन पब्लिक स्कूल, गिरिजा देवी मान्टेंसरी स्कूल, जीजीआईसी व ज्ञानभारती इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्राथमिक विद्यालय तख्तूपुर के छात्रों ने एकांकी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय करौंदी कला के छात्रों ने पीटी कला का विशेष प्रदर्शन किया। बेथेल स्कूल प्रथम, ज्ञान भारती द्वितीय व किंगसन स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। संचालन केशव शिवहरे ने किया।

इससे पूर्व सुबह विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। जीडीएनडी शिक्षा निकेतन व सेठ मूलचन्द्र विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी के दौरान ट्रैफिक चौराहे में विशेष प्रदर्शन किया।

ताज स्र्पोटिंग क्लब की ओर से स्व. रामधारी मिश्र व स्व. राजाभाई मिश्र स्मृति साइकिल रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी केशवदास, अधिवक्ता केजी गुप्ता, भैंरो प्रसाद मिश्र, शिवबली त्रिपाठी, रामदयाल त्रिपाठी, जयविजय सिंह, दिनेश तिवारी, रामबाबू गुप्ता, रंजना उपाध्याय, सूर्यबली त्रिपाठी, द्वारिका प्रसाद पटेल व सुरेश मिश्रा सहित ताज स्पोर्टिग क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहें।

सेठ रामनाथ रामकिशुन सरस्वती शिशु मंदिर में कुंवर भालेंदु सिंह व हेमराज सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान विद्यालय की बेवसाइट का शुभारंभ किया गया। इस दौरान रामरतन प्रजापति, रामसनेही सिंह, शैल सिंह सहित अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

वहीं इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बेड़ी पुलिया में क्षेत्रीय प्रबंधक बीसी मजूमदार ने ध्वजारोहण किया। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक एवं क्रांति लौह इकाई शिवरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरुषों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाकर ध्वजारोहण किया। जिसमें कस्बे के लाइना बाबा इंटर कालेज, परम विद्या मंदिर, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान शाखा प्रबंधक एमजी मिश्रा, प्रहलाद राम कुशवाहा, कुबेर कुशवाहा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार ने आदिवासी समुदाय के नन्हें-मुन्नें बच्चों के साथ गणतंत्र पर्व को हर्ष व उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कृष्ण बिहारी पांडेय ने वर्तमान परिदृश्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक वर्ग विशेष ने आगे आकर देश की स्वतंत्रता का पूरा लाभ अपनी मुठ्ठी में समेट लिया है। डा. शीला टावरी ने कहा कि शिक्षा का अर्थ गलत समझने के कारण ही हमारे आशियाने में आग लग गई है और दूसरों के आशियाने हमें बैठना पड़ रहा है। इस मौके पर श्रीमती विनोदिनी पांडेय, प्रो. शिवराज सिंह सेंगर, प्रो. आर सी सिंह, अरुप दास गुप्ता, आई पी त्रिपाठी, के पी मिश्रा, डा. अजय कुमार, कपिल देव मिश्रा, केएस तिवारी, इंजीनियर रमाकांत त्रिपाठी, सच्चिदानंद ओझा व मिथलेश कुमार आदि मौजूद रहे। मऊ, मानिकपुर, राजापुर, पहाड़ी, भरतकूप व बरगढ़ प्रतिनिधि के कस्बे के सभी शासकीय कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.