Move to Jagran APP

बड़ों को जगाने में बहा नौनिहालों का पसीना

By Edited By: Published: Sat, 19 Apr 2014 11:00 PM (IST)Updated: Sat, 19 Apr 2014 11:00 PM (IST)

ज्ञानपुर (भदोही) : लोकतंत्र के चल रहे महापर्व में मतदान बढ़ाने से लिए शनिवार को नौनिहालों ने जमकर पसीना बहाया। जगह-जगह निकली मतदाता जागरुकता रैलियों में बच्चों ने स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान, सभी मतदाता करें मतदान का नारा देकर बड़ों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

loksabha election banner

लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्राथमिक व आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर के बच्चों ने रैली निकालकर नगर का भ्रमण किया। बच्चों ने नारे लिखे बैनर पोस्टर के साथ निकले बच्चों ने लोगों से सात मई को बूथों पर पहुंचने व मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान बच्चे सबको मतदान कराना है।

लोकतंत्र मजबूत बनाना है। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारे बुलंद करते चल रहे थे। रैली में प्रधानाध्यापक मनीलाल, अखिलेश यादव, मानिकचंद्र यादव, रागिनी यादव, गायत्री मौर्या, सुमन देवी, ऋचा उपाध्याय, तृप्ति श्रीवास्तव, सेराज अहमद, सलाउद्दीन व अन्य थे। इसी तरह प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर देहात के बच्चों ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरुक किया।

रैली में प्रभारी प्रधानाध्यापक पूनम श्रीवास्तव, सविता सिंह, रंजना यादव, रश्मि मालवीय, अनीता मालवीय व अन्य रहीं। प्राथमिक विद्यालय सागरपुर अभोली में निकली रैली में बच्चों ने पूरे गांव का भ्रमण कर मतदाताओं को प्रेरित किया। इस मौके पर प्रमोद कुमार यादव, आशीत कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, राजेंद्र बिंद, जयप्रकाश यादव, प्रेमचंद्र व अन्य थे।

दुर्गागंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरा प्रथम व द्वितीय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर, हरदुआ, वीरापुर, व दुर्गागंज सहित विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल बच्चों ने गांवों के अधिकांश हिस्सों का भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया। रैलियों में श्यामलाल यादव,सुजाता शुक्ला, सुनील कुमार, भैरवानंद यादव, बेबी शबनम, साजिदा खातून, राधिका, संजय पांडेय, कुसुम देवी, नारेंद्र उपाध्याय व अन्य थे।

ऊंज प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक विद्यालय अइनछ में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, राजेश यादव, जीतलाल सरोज, राधिका सोनी, अनिल पांडेय, राजेश पांडेय आदि शामिल थे। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय कलनुआ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय केदारपुर में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैलियों में क्रमश: प्रधानाध्यापक अरुण कुमार दुबे, नीति शुक्ला, नवनीत सिंह मोती लाल पांडेय, प्रमोद श्रीवास्तव, हेमंत कुमार व अन्य थे।

बाबूसराय प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक विद्यालय बाबूसराय में प्रधानाध्यापक राकेश तिवारी के नेतृत्व में मतदान जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल बच्चों ने पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।

शिकायत करना बंद करो, मतदान..

सीतामढ़ी (भदोही): शिकायत करना बंद करो, मतदान करो-मतदान करो। इस नारे के साथ दयावती पुंज ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट सीतामढ़ी के बीएड के छात्र व अध्यापकों ने जनजागरण रैली निकाली।

हाथों में नारे लिखे तख्तियां लिए छात्र-छात्राओं ने कटरा बाजार सहित चकिया, बनकट, सीतामढ़ी, सारीपुर, मठहां, नारेपार आदि गावों का भ्रमण कल लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में विभागाध्यक्ष डा. नीता पांडेय, कार्यक्रम संयोजक प्रो.त्रिनेत्रराम तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी सीबी चौबे, एके मिश्रा, सपना शुक्ला, उमुल फातमी, पूनम पाठक, केके पांडेय व अन्य थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.