Move to Jagran APP

चांदरात पर गुलजार हुए शहर के बाजार

By Edited By: Published: Mon, 28 Jul 2014 10:34 PM (IST)Updated: Mon, 28 Jul 2014 10:34 PM (IST)
चांदरात पर गुलजार हुए शहर के बाजार

जागरण संवाददाता, बरेली: वैसे तो दिन में ही ईद मंगलवार की होने को लेकर माहौल बन गया था। कयास जोरों पर थे। इसलिए भी क्योंकि सऊदी अरब में सोमवार को ईद मना ली गई। शाम को जैसे ही बारिश के बीच मस्जिदों से ईद का एलान हुआ, माहौल में खुशी बिखर गई। गोले छोड़कर खुशी का इजहार किया गया। इसी के साथ बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ आई। कपड़ों से लेकर खानपान और सिवंई की दुकानें भर गईं।

loksabha election banner

ईद के एलान से हर तरफ रौनक दिखने लगी। मरकज से इत्तला आते ही मस्जिदों में बीसवें रोजे से शुरु हुआ एतकाफ (एक कोने में बैठकर इबादत का सिलसिला) खत्म हो गया। मस्जिदों में तरावीह भी बंद कर दी गईं। हर खास-ओ-आम ईद की तैयारियों में जुटा दिखाई दिया। बाजारों में पकवान के लिए सामान और पहनने के लिए कपड़ों की खरीदारी शुरु हो गई। यहां तक कि बारिश से भी खरीदारी में व्यवधान नहीं पड़ा।

भीड़ से रुका रास्ता

पुराना शहर में आजाद इंटर कालेज से सैलानी तक बाजार में उमड़ी भीड़ के सबब रास्ता जाम हो गया। भीड़ का यह सिलसिला मध्यरात्रि तक बना रहा। यही हाल नावल्टी, कुतुबखाना इत्यादि के बाजारों का रहा।

सिवंइयों का सर्वाधिक बिक्री

कुतुबखाना सब्जी मंडी के पास मनिहारन चौक से लेकर बिहारीपुर, मलूकपुर, सैलानी, जगतपुर, सतीपुर, किला इत्यादि के बाजारों में सिवंई की दुकानें ग्राहकों से भरी रहीं।

आखिरी रोजे को इफ्तार

बरेली: अवामी खिदमात कमेटी की तरफ से दफ्तर पर रोजा इफ्तार कराया गया। राहगीर और गरीब लोगों ने साथ बैठकर रोजा खोला। इस दौरान कमेटी के सदर मुहम्मद शाकिर यार खां नूरी, हाजी दिलशाद, हाजी सलीम सकलैनी, हसनैन रजा खां, मुहम्मद मोइनुद्दीन खां, वसीम रजा खां, अलीम, अनीस अहमद, एलपी गंगवार, लियाकत इत्यादि मौजूद रहे। उधर प्रताप वाहिनी ने सीबी गंज के गांव बिधौलिया में इफ्तार का आयोजन किया। आलोक चौहान संघर्षी, हरिशंकर, मुहम्मद सरताज, सतीश यादव, जाहिद, मोनिस इत्यादि ने हिस्सा लिया।

इन्होंने दी मुबारकबाद

ईद पर आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद खां, आल इंडिया तहरीक-ए-तहफ्फुज-ए-सुन्नियात के वरिष्ठ सदस्य मुहम्मद तारिक सईद, सपा के प्रदेश सचिव मौलाना इश्तियाक, एएमयू ओल्ड ब्वायज के पूर्व अध्यक्ष महताब अली खां, आल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के मंडल उपाध्यक्ष साबिर मियां अंसारी ने बधाई देते हुए भाईचारे और सौहार्द के माहौल में मनाने का आह्वान किया है।

जरुर अदा कर दें फितरा

मुफ्ती सैयद मुहम्मद कफील, मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती खुर्शीद आलम ने नमाज से पहले मुसलमानों से सदका-ए-फित्र अदा करने का आह्वान किया है, जो घर के हर सदस्य की तरफ से अदा किया जाएगा। 2 किलो 45 ग्राम गेहूं या फिर उसकी कीमत 35 रुपये। यह प्रति सदस्य की तरफ से गरीबों को अदा किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.