Move to Jagran APP

रस्म-ए-दस्तार के साथ मिलेगी खिलाफत

जागरण संवाददाता, बरेली: वे लम्हे नजदीक आ चुके हैं, जब इकत्तीस साल बाद आला हजरत के सज्जादानशीन मौलाना

By Edited By: Published: Thu, 18 Dec 2014 10:45 PM (IST)Updated: Thu, 18 Dec 2014 10:45 PM (IST)
रस्म-ए-दस्तार के साथ मिलेगी खिलाफत

जागरण संवाददाता, बरेली: वे लम्हे नजदीक आ चुके हैं, जब इकत्तीस साल बाद आला हजरत के सज्जादानशीन मौलाना सुब्हान रजा खां सुब्हानी मियां अपनी जिम्मेदारी वली अहद मौलाना अहसन रजा कादरी को सौंपेंगे। मसनद के साथ-साथ नायब सज्जादानशीन को मारहरा की खानकाहे बरकातिया से खिलाफत भी मिलेगी। इस मौके पर उन्हें खास खानदानी तावीज पहनाया जाएगा।

loksabha election banner

जुमे को आला हजरत के कुल की रस्म से पहले रस्म-ए-दस्तार होगी। इस्लामिया मैदान और आसपास लाखों जायरीन की मौजूदगी में दस्तारबंदी की जाएगी। दस्तार के फराइज खानकाहे बरकातिया मारहरा के सज्जादानशीन प्रोफेसर सैयद अमीन मियां और खानकाहे बरकातिया नूरिया के सज्जादानशीन सैयद नजीब मियां अंजाम देंगे। मुफ्ती मुहम्मद सलीम नूरी ने बताया कि मारहरा की दोनों बड़ी शख्सियत कुल में शिरकत के लिए आ रही हैं। सैयद अमीन मियां सज्जादानशीन बनने पर अहसन मियां को खिलाफत भी सौंपेंगे। उसी तरह जिस तरह जैसे उनके वालिद अहसनुल उलमा ने सुब्हानी मियां के सज्जादानशीन बनने पर उन्हें सौंपी थी। खानकाहे बरकातिया का खानदानी तावीज भी अहसन मियां को दिया जाएगा। सुब्हानी मियां इकत्तीस साल तक दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन रहे। सेहत की वजह से बेटे अहसन मियां को अपनी जिम्मेदारी सौंप रहे हैं, जो मिस्र की जामे अजहर यूनिवर्सिटी से तालीम हासिल कर रहे हैं।

तौकीर मियां ने की हिमायत

बरेली: मौलाना अहसन रजा कादरी को सज्जादानशीन बनाने के फैसले की आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने हिमायत की है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब किसी सज्जादानशीन ने हयात रहते मसनद पर अपनी जगह बेटे को बैठाने का फैसला लिया। एक नजीर कायम की।

जायरीन करेंगे सुकून का सफर

-लालकुआं पैसेंजर में अतिरिक्त कोच बढ़े, ऊना-वाराणसी एक्सप्रेस का बदला समय

जागरण संवाददाता, बरेली: रेलवे-रोडवेज अफसर भी फाजिल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां के उर्स में शिरकत करने वाले जायरीन की खिदमत में जुट गया है। इससे शुक्रवार को कुल शरीफ के अपनी मंजिल की ओर लौटने वाले जायरीन को सफर में दिक्कत नहीं होगी। इज्जतनगर रेल मंडल ने बरेली-लालकुआं पैसेंजर ट्रेनों में तीन-तीन अतिरिक्त कोच लगा दिए हैं। इससे उत्तराखंड, बहेड़ी और भोजीपुरा से आने-जाने वाले जायरीन को दिक्कत नहीं होगी। इसके साथ ही बरेली सिटी-इज्जतनगर स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट विंडो खोली गई हैं। बरेली जंक्शन से वाया लखनऊ वाराणसी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 03.35 के बजाय 04.35 बजे और बरेली वाया चंदौसी, मुरादाबाद, दिल्ली-हिमाचल जाने वाली ऊना एक्सप्रेस दोपहर 02.25 बजे के बजाय शाम 04.00 बजे छूटेगी। लखनऊ-मुरादाबाद और दिल्ली की ओर जाने वाले जायरीन इन ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही जंक्शन पर भी अतिरिक्त टिकट विंडो खुलेगा। रोडवेज ने वर्कशॉप में 50 अतिरिक्त बस खड़ी करा दी हैं। यहां से यात्रियों की जरूरत के लिहाज से सभी रूट पर बसों का रवाना किया जाएगा। इसके अलावा बरेली जंक्शन-सिटी स्टेशन की इंक्वायरी पर कर्मचारियों की संख्या दोगुनी की गई है। उधर, सीनियर डीसीएम नीलिमा सिंह ने गुरुवार को सिटी स्टेशन का निरीक्षण कर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक फराज हुसैन को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

-इस्लामियां में भी मिलेंगे टिकट

रेलवे ने इस्लामियां मैदान पर भी टिकट और इंक्वायरी काउंटर लगाएं हैं। जायरीन यहां से भी टिकट खरीद सकेंगे, तो वहीं ट्रेनों की जानकारी मिल सकेगी।

-कुल के बाद मिलेंगी ये ट्रेन

जंक्शन से लखनऊ जाने वाली ट्रेन

ट्रेन नंबर नाम समय

12318 अकाल तख्त ए. 04.20

14236 वाराणसी ए. 04.35

14258 काशी विश्वनाथ ए. 04.53

12392 श्रमजीवी ए. 05.33

14308 प्रयाग ए. 05.15

15210 जनसेवा ए. 06.16

54356 रोजा पै. 05.55

मुरादाबाद की ओर जाने वाली

13151 सियालदह ए. 03.25

14555 ऊना ए. वाया चंदौसी 04.00

22453 राज्यरानी ए. 06.18

13307 किसान ए. 07.17

13005 पंजाब मेल 07.37

54077 दिल्ली पैसेंजर 06.15

सिटी स्टेशन से लालकुआं जाने वाली

55349 लालकुआं पै ़ 05.15

05559 स्पेशल ट्रेन 07.35

यहां से मिलेगी हर जानकारी

हर ट्रेन की जानकारी 0139

जंक्शन-09760543856

सिटी स्टेशन 0581-2550008

सीएमआइ 09760541968

इज्जतनगर स्टेशन 09760531940

रोडवेज पुराना बस अड्डा-0581-2579300

सैटेलाइट बस अड्डा 0581-2529300

आज काम नहीं करेंगे अधिवक्ता

बरेली : आला हजरत के उर्स में शुक्रवार को कुल है। इसमें वादकारी, कर्मचारी व अधिवक्ता भी शामिल रहेंगे। साथ ही कई रास्ते भी बंद रहेंगे। इसके चलते शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। बार सचिव अमर भारती एडवोकेट ने इस संबंध में जनपद न्यायाधीश को भी सूचित किया है।

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी हुकूमत

फोटो उमेश शर्मा

-बातचीत

-जायरीन मुश्ताक अहमद ने कहा, अमन में खलल डालते हैं सियासी

-समय से मदद न मिलने पर बाढ़ ने किया बर्बाद

जागरण संवाददाता, बरेली: जम्मू-कश्मीर चुनाव पर मुल्क भर की निगाह लगी हुई है। वहां से आए जायरीन मुश्ताक अहमद ने पीडीपी की सरकार बनने की बात कही। वह बोले, अवाम ने उमर अब्दुला सरकार से बदलाव को मतदान किया है। भाजपा के सरकार बनाने के सवाल पर, वह बोले 10 से 15 सीट मिलेंगी लेकिन, सरकार पीडीपी की ही बनेगी। भारत-पाक सीमा से मात्र चार किमी दूर पुंछ में रहने वाले मुश्ताक अहमद ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया, सीमा पर साव में एक-दो बार ही फाय¨रग या तनाव होता है लेकिन, मीडिया और सियासी हमेशा तनाव-फाय¨रग की छोटी-छोटी बातों को तूल देते हैं। इससे जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब होता है। फोर्स काफी संजीदा रहती है। पता नहीं कहां से बाहरी लोग आकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसमें भी सिर्फ सियासत नजर आती है। लगभग सौ लोगों के साथ आला हजरत उर्स में शिरकत करने आए जायरीन ने बाढ़ के दौरान समय से मदद न मिलने पर जम्मू-कश्मीर के बर्बाद होने की बात कही।

-मिटना चाहिए आतंकवाद

बरेली: आला हजरत उर्स में नेपाल से आए जायरीन अफसान अहमद पेशावर में हुई घटना से काफी दुखी हैं। वह बोले, दुनिया में आतंक तेजी से फैल रहा हैं, जो अमन परस्तों के लिए चिंता की बात है। बीए में पढ़ने वाले अफसान अहमद ने दुनिया में आतंक जनक यहूदियों को बताया। यही लोग हर मुल्क में हमारे बीच के ही लोगों को रुपये का लालच देकर घटनाओं को अंजाम दिला रहे हैं। लगभग 300 जायरीन के साथ शिरकत करने आए जत्थे में शामिल हाशिम ने नेपाल को सांप्रदायिकता की आग से महफूज बताया। वह बोले, हिन्दू-मुस्लिम मिल-जुल कर रहते हैं। हम लोगों के बीच कोई विवाद होता मुहम्मद इशान ने बताया, भारत में भले ही छुट्टी न होती हो। मगर नेपाल में आला हजरत उर्स पर सभी मदरसों में छुट्टी रहती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.