Move to Jagran APP

कर्मभूमि एक्सप्रेस में डाका

By Edited By: Published: Sat, 30 Aug 2014 02:29 AM (IST)Updated: Sat, 30 Aug 2014 02:29 AM (IST)

जागरण संवाददाता, बरेली : सुरक्षित रेल सफर के दावे की पोल एक बार फिर खुल गई। बेखौफ बदमाशों ने इस दफा कर्मभूमि एक्सप्रेस को निशाना बना डाला। मुरादाबाद के दलपतपुर से दो जनरल कोच सवार हुए करीब दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने सीबीगंज तक जमकर कहर बरपाया। इस दौरान करीब 250 यात्रियों से लाखों रुपये की नकदी और सामान पर डाका डाल दिया। विरोध करने पर कई यात्रियों की पिटाई कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सीबीगंज में चेनपुलिंग कर भाग खड़े हुए। गाढ़ी कमाई यूं हाथों से फिसली देख लुटे-पिटे यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। रेलवे की व्यवस्था से आक्रोशित होकर बिलपुर में ट्रेन रोक ली और ड्राइवर-गार्ड को धुन डाला। हंगामे के चलते करीब एक घंटा ट्रेन रास्ते में खड़ी रही। इसके चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

loksabha election banner

अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस शुक्रवार रात गुजर रही थी। मुरादाबाद में ट्रेन ठहरने के बाद लखनऊ को रवाना हुई। इसी दौरान दलपतपुर में चेन पुलिंग कर दर्जन भर हथियार बदमाश जनरल कोच 06416 और 06503 में सवार हो गए। वहां से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी बदमाशों ने यात्रियों को हथियारों की नोक पर ले लिया। रुपये, सोने-चांदी के आभूषणों की लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों का निशाना करीब 250 यात्री बने, जिनको लाखों रुपये की चोट पहुंची।

उधर, सीबीगंज में बदमाशों के फरार होने पर प्रभावित यात्रियों ने ड्राइवर से ट्रेन रोकने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने सुरक्षा के लिहाज मना कर दिया। नॉन स्टाप ट्रेन धड़धड़ाती हुई बरेली स्टेशन भी पार कर गई। यह देख दोनों ही कोच के यात्रियों ने मदद के लिए चीख-पुकार शुरू कर दी मगर किसी ने एक न सुनी। इसी बीच एक मालगाड़ी आगे चलने के कारण कर्मभूमि एक्सप्रेस को बिलपुर स्टेशन पर रोकना पड़ा, जिसके बाद पीड़ित यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। चालक मुहम्मद उसमान, सहायक चालक प्रमोद कुमार और गार्ड पीके कुलश्रेष्ठ के साथ मारपीट की। यात्री कार्रवाई की मांग कर रहे थे। विवाद बढ़ने पर स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। अफसरों ने फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस को भेज ट्रेन रवाना कराई। बिलपुर के बाद शाहजहांपुर स्टेशन पर ट्रेन रोकी, वहां भी जमकर हंगामा हुआ।

इन यात्रियों से भी हुई लूट

ट्रेन के जनरल कोच में सवार मुकेश कुमार निवासी सहारनपुर, लल्लन कुमार निवासी पूरनिया, बिहार,जगन्नाथ निवासी अरेलिया बिहार, करन कुमार निवासी मुजफ्फरपुर बिहार, सुनील यादव निवासी लुधियाना, रीता यादव निवासी लुधियाना, राजेश पासवान निवासी बिहार, अशोक कुमार, महेश, रीतपाल निवासी बिहार आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.