Move to Jagran APP

को नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो..

बाराबंकी : ज्येष्ठ माह के पहले बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। कतारबद्ध होकर भक

By Edited By: Published: Tue, 24 May 2016 11:25 PM (IST)Updated: Tue, 24 May 2016 11:25 PM (IST)
को नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो..

बाराबंकी : ज्येष्ठ माह के पहले बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। कतारबद्ध होकर भक्तों ने दर्शन किए। सुबह से ही नगर व ग्रामीण अंचल में प्याऊ शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिरों में जय-जय बजरंग बली के जयकारे लगते रहे।

loksabha election banner

मंदिरों में उमड़ी भीड़ : नगर के प्रसिद्ध धनोखर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया। श्री नागेश्वर नाथ मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, लखपेड़ाबाग पायनियर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, भवानी नीम मंदिर, कंकड़ेश्वर मंदिर सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों पर सुबह से ही भीड़ रही। कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए व जय बजरंग बली के जयकारे लगाए।

बजरंग बली की स्तुति : जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, को न¨ह जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो, राम न मिलेंगे हनुमान के बिना आदि भक्ति संगीत दिन भर मंदिरों व प्याऊ शिविरों में बजते रहे। मंदिरों में श्रद्धालुओ ने स्तुति भी की।

जगह-जगह लगे प्याऊ शिविर : धनोखर चौराहे पर आदर्श व्यापार मंडल व लायंस क्लब पारिजात के तत्वावधान में प्याऊ शिविर लगाया गया। राजीव गुप्ता बब्बी के संयोजकत्व में लगाए गए प्याऊ शिविर का शुभारंभ ग्राम्य विकास मंत्री अर¨वद कुमार ¨सह गोप ने किया। यहां संजय निगम, हरप्रीत ¨सह आदि शामिल हुए। नाका पैसार पर व्यापारी सुशील गुप्ता की ओर से प्याऊ शिविर लगाया गया। यहां पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा, अरूण गुप्ता, प्रदीप जैन, मनोज जायसवाल, कपिल जायसवाल, हर्ष टंडन, हारून वारसी सहित काफी संख्या में लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रज्ञापुरम लखपेड़ाबाग स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में संगीत मयी सुंदरकांड का पाठ एवं भजन संध्या हुई। पं. राजेश मिश्र शास्त्री द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम का आयोजन रमाकांत मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव व अन्य लोगो ने किया। सफेदाबाद दनियालापुर लगे भंडारे में एमएस इंटरप्राइजेज एण्ड कृषक यंत्र केंद्र के भंडारे में एमपी यादव, एसपी दीक्षित, मगरसेन, उग्रसेन, मनोज, अमित, हिमांशु, अनिल आदि ने सेवा की। कंकड़ेश्वर मंदिर परिसर के निकट श्रद्धालुओं ने प्याऊ शिविर लगाया। प्रसाद वितरण करने वालों में शीलप्रकाश शुक्ला बाबुल, केके रूहेला आदि रहे। बस स्टेशन के निकट प्याऊ शिविर में प्रसाद वितरण करने वालों में आलोक मौर्य, चंद्रशेखर रहे। रसूलपुर स्थित दूधेश्वर महादेव मंदिर में शाम को सुंदरकांड पाठ हुआ। प्रसाद वितरण किया गया। यहां मनोज द्विवेदी, मदन, विष्णु तिवारी, केदारनाथ पांडे शामिल रहे। छाया चौराहा पर पूनम गिहार के नेतृत्व में प्रसाद वितरित किया गया। सागर मार्ट के सामने, प्रधान डाकघर के निकट, लखपेड़ाबाग में कई जगहों पर प्याऊ शिविर लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। कोतवाली के सामने पं. राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में श्रीराम कथा परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में भंडारा आयोजित किया गया। दिवाकर ¨सह, रजत शर्मा, जेपी श्रीवास्तव, सज्जन ¨सह, अमरीश वाजपेई, विशाली त्रिपाठी आदि ने वितरण में सहयो्ग किया।

ग्रामीण अंचल में धूम : सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बदोसरायं चौराहे पर किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी द्वारा प्याऊ शिविर लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। सुबह दस बजे हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष ¨सह, रामप्रकाश श्रीवास्तव, विशाल ¨सह, वैभव मिश्रा आदि शामिल हुए। सुबेहा संवादसूत्र के अनुसार शनि बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भक्तजनों द्वारा शर्बत पिलाया गया। पवन मौर्या, रोहित वैश्य, उमेश, किशोर सेठ शामिल रहे। विशुनपुर कस्बे के सफीपुर रोड रजौली मोड़, नहर की पुलिया, सब्जी मंडी, मुन्नूपुरवा, हनुमान मंदिर सलारपुर, ढिढोरा में भंडारे का आयोजन हुआ। जयजय राम पुरवा के बड़े हनुमान मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सहित दर्जनों स्थानों पर प्याऊ शिविर लगाया गया। देवा के वृंदावन आश्रम, हनुमान मंदिर एवं सिपहिया सहित ब्लॉक के अन्य कस्बों में प्याऊ शिविर लगाया गया। हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर व नगर में विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। यहां भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज दीक्षित मौजूद रहे। औसानेश्वर मार्ग, दशहराबाग मार्ग पर प्रसाद वितरित किया गया। रामनगर में पक्के तालाब पर हनुमान मंदिर पर विशाल मेला लगा। कठपुतली नृत्य लखनऊ के नारायन श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। संत समागम में अयोध्यापुरी के बाबा विश्वनाथ दास महाराज, पं. देवी प्रसाद त्रिवेदी आदि ने प्रवचन किया। महंत मुकुट बिहारी मिश्र, गुरूदेव, सतीश मिश्र ने प्रसाद वितरण किया। कवि विनय शुक्ल, अनिल शुक्ल व अनूप ने लखरौरा मुहल्ले में प्रसाद वितरण किया। बाजार में रमाशंकर गुप्ता, रम्मू, रविकांत पांडे ने प्रसाद वितरित किया। पक्के तालाब पर संतोष, पम्मू, मनोज, शंभूनाथ गुप्ता ने प्रसाद वितरित किया। नथनापुर में कंधई यादव ने प्रसाद वितरित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.