Move to Jagran APP

हाईटेक टीम पहले मिलती तो और अच्छा रहता

By Edited By: Published: Sun, 20 Apr 2014 01:13 AM (IST)Updated: Sun, 20 Apr 2014 01:13 AM (IST)
हाईटेक टीम पहले मिलती तो और अच्छा रहता

बाराबंकी : राजकमल रोड पर स्थित भाजपा प्रत्याशी प्रियंका रावत के कार्यालय में शनिवार सुबह प्रभारी सुशील चंद्र जैन व कार्यक्रम प्रभारी नीरज गुप्ता के साथ मंत्रणा कर रहे थे। बाहर कुर्सी पर बैठे वाहन प्रमुख प्रशांत मिश्रा, मोबाइल पर वाहनों की व्यवस्था में जुटे हैं। कार्यालय में लगी एलसीडी पर चल रहे चुनावी समाचारों को वहां मौजूद कार्यकर्ता रोचकता से देख व चर्चा कर रहे हैं। 12 बजते-बजते कार्यालय में चहल- पहल बढ़ गई। वाहन व चुनाव सामग्री लेने वालों की भीड़ बढ़ने लगी। उधर रसोई घर में भोजन तैयार हो चुका था और कंप्यूटर रूम में अभिषेक शरण गुप्ता की अगुवाई में तकनीकी टीम जुटी हुई थी। वहां पहुंची महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव कार्यालय प्रभारी से रामनगर में निर्धारित कार्यक्रम में जाने के लिए वाहन लेने पहुंची। इसी बीच चुनावी चर्चा शुरू हो गई। रचना कहती हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की अच्छी लहर है। मेरे परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम हैं लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि प्रत्येक उस गांव में जनता से मिलें जहां कोई प्रत्याशी न पहुंचा हो। रचना जी के जाते ही जनसंपर्क प्रमुख रमेश चंद्रा गुजरात से आई हाईटेक टीम के साथ आए। पेशे से चार्टर्ड अकांउटेंट रमेश चंद्रा खर्च के लेखा जोखा पर बारीकी से ध्यान दे रहे हैं। दो मिनट कार्यालय में बैठने के बाद वह कंप्यूटर रूम में बैठक करने चले जाते हैं। इसी बीच मोदी रथ को 20 अपै्रल के कार्यक्रम के लिए रवाना करने व आने वालों को सामग्री वितरण का काम जारी रहा। सुशील जैन आने वालों से भोजन करने का आग्रह करना नहीं भूलते। इसी बीच बीएससी का छात्रा हिमांशु वर्मा हरख ब्लॉक के लिए व भाकियू कार्यकर्ता रामेश्वर मौर्या कुर्सी सरसवां में माहौल बनाने के लिए सामग्री लेने पहुंचे। इधर सुनील जैन बेसिक व मोबाइल फोन रिसीव करने में व्यस्त हो जाते हैं। चुनाव प्रचार में लगे एक वाहन का बीमा समाप्त होने पर उसे संबंधित व्यक्ति को फोन कर सूचना भी देते हैं। बैठक के बाद दोबारा चंद्रा जी कार्यालय में आते हैं और जैन से कहते हैं कि जाइए नहा कर आइए, आपने कल से नहाया नहीं है। एक बार फिर चर्चा का दौर शुरू होता है। चंद्रा जी कहते हैं कि गुजरात से हाईटेक टीम एक दिन पूर्व आई है। यदि और पहले आ जाती तो जीत का प्रतिशत और बढ़ जाता। यह टीम बूथ स्तर पर अधिक ध्यान दे रही है। कार्यालय से निकलते हुए जिलाध्यक्ष शरद अवस्थी पहुंचते हैं, जिनसे मिलते हुए लेखा जोखा प्रभारी पवन जैन कहते हैं कि आव अब आए। जिलाध्यक्ष उन्हे बताते हैं कि जीत तय है। कोशिश इस बात के लिए करनी है कि अंतर एक लाख से अधिक वोटों का हो। बाहर अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता राजा कासिम एक पदाधिकारी से कह रहे हैं कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी प्रियंका रावत को अच्छे वोट मिल रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.