Move to Jagran APP

'जागरूकता की क्या पहचान, शत प्रतिशत होगा मतदान'

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 12:53 AM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 12:53 AM (IST)

बाराबंकी: 'जो विकास के काम करेंगे वोट उन्ही के नाम करेंगे', 'करे राष्ट्र का जो उत्थान, करे उसी को हम मतदान', 'मत देना अपना अधिकार, बदले में न लो उपहार', 'जागरूक समाज की क्या पहचान शत प्रतिशत होगा मतदान' बुधवार को ग्रामीण अंचल में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विभिन्न नारों के साथ लोगों ने मतदान करने के प्रति लोगों को संकल्पित किया। फतेहपुर संवादसूत्र के अनुसार जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में ब्लॉक सूरतगंज में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उदघाटन खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुंवर श्रीवास्तव व खंड विकास अधिकारी हवलदार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। रैली पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरतगंज से प्रारंभ होकर बेल चौराहे से पुलिस चौकी होते हुए सूरतगंज चौराहे से प्राथमिक विद्यालय सूरतगंज में समाप्त हुई। प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए समस्त मतदाताओं कसे अपील की गई कि वह आगामी तीस अप्रैल को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करे। इस दौरान प्रेरक निम्न नारे लगाते चल रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुंवर श्रीवास्तव ने बताया कि 19 अप्रैल को समस्त प्रेरकों को अपने-अपने ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। जिसमे स्थानीय स्तर पर प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के समस्त छात्र, छात्राएं व शिक्षक भी प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर जिला समन्वयक अजीत सिंह सुनील कुमार, विनोद कुमार, जयराज सिंह, प्रेमचंद्र, परमप्रकाश, ओमकार, दुर्गेश दत्त त्रिपाठी, अजीत प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, पंकज शमा्र, देशराज, कंचन लता, कुमोदिनी मौर्य, शिल्पी, केशवराम, सुरेश मिश्रा, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, दीप कुमार, पंकज यादव, संतोष वर्मा, केके शुक्ला, अमित मिश्रा, सुरेश मौर्य आदि मौजूद रहे। शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष अवस्थी के नेतृत्व में महादेवा, लुधौरा, गजपतीपुर, जुरौंडा, रजनापुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यहां पर बलराम सिंह, अकील अहमद, करूणेश कुमार, फजल उर रहमान, सत्यप्रकाश, अशोक कुमार शामिल रहे। रामनगर संवादसूत्र के अनुसार तहसील स्तरीय समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। एसडीएम गरिमा स्वरूप ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर, कन्या रामनगर, प्राथमिक विद्यालय किला, रामनगर प्रथम, द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय केसरीपुर, प्रज्ञा कान्वेंट स्कूल रामनगर, सरस्वती शिशु मंदिर, पारिजात विद्या मंदिर के बच्चे अपने-अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व मतदाताओं को जागरूक करने वाले नारे लगाते हुए रामनगर कस्बे व निकटस्थ ग्रामीण क्षेत्रो से होकर यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर में एकत्र हुए।

loksabha election banner

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह, तहसीलदार, ब्लॉक सह समन्वयक देवेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, सुशील कुमार वर्मा, वंशीधर तिवारी, छविराम, उमानाथ, प्रेमावती, चक्रपाणि, नगर पंचायत चेयरमैन, रामशरण पाठक, शिक्षक विनय वर्मा, विजय द्विवेदी बच्चन सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे। हैदरगढ़ संवादसूत्र के अनुसार रैली पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबिसी से निकाली गई। जिसमे समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबिसी के छात्र, शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रनापुर के छात्रों ने भी रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.