Move to Jagran APP

आग से राख हुए 17 घर, खलिहान व ट्रैक्टर

बलरामपुर : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए अग्निकांड में 17 घर जलकर राख हो गए। खलिहान में रखी 50 बीघा

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Apr 2017 11:54 PM (IST)Updated: Tue, 25 Apr 2017 11:54 PM (IST)
आग से राख हुए 17 घर, खलिहान व ट्रैक्टर
आग से राख हुए 17 घर, खलिहान व ट्रैक्टर

बलरामपुर : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए अग्निकांड में 17 घर जलकर राख हो गए। खलिहान में रखी 50 बीघा की गेहूं की फसल, ट्रैक्टर व थ्रेशर भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मंगलवार को गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे खलियान में गेहूं की मड़ाई के दौरान साइलेंसर से निकली ¨चगारी से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते 50 बीघ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। यहां पर माखनलाल पुत्र रामदास, दान बहादुर पुत्र माखनलाल, नन्के पुत्र माखनलाल, तेज बहादुर पुत्र माखनलाल व हनुमान यादव का लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दानबहादुर का ट्रैक्टर, जगदंबा प्रसाद का थ्रेशर भी आग से जल गया। आग बुझाने के प्रयास में दान बहादुर झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। दमकल की गाड़ी आग बुझने पर पहुंची। ललिया संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र के मथुरा बाजार के मजरे रमगढिया में दोपहर में लगी आग से खलिहान में रखा अमृतलाल, बरसाती, संचित वर्मा व सहजराम का अरहर, मसरू आदि की फसल जलकर राख हो गई। यहां भी ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गैंसड़ी संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र के भोजपुर थारू में बुधवार को अपराह्न मयाराम यादव के गौशाल से लगी आग से देखते ही देखते जावेद, रामदीन, महरुन्निशा, गुडडू, यूनुस, रहमान, रोजा, शब्बीर, याकूब, लिल्लाही, मुसीबत, मोहम्मद याकूब व अब्दुल समेत 17 लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के अनुसार फायर बिग्रेड को फोन नहीं मिला तो निराश होकर ग्रामीणों ने स्वयं आग पर काबू पाया। गैंड़ासबुजुर्ग संवादसूत्र के अनुसार उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या भैंसाही के खाली खेत में हाईटेंशन तार गिरा था जिससे गेहूं का डंठल जलते हुए मझारी व पिरैला गांव के खेतों तक पहुंच गया था, लेकिन गांव के लोगों ने आग पर काबू पा लिय।ा इससे कोई क्षति नहीं हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.