Move to Jagran APP

बीस ग्राम प्रधान व 113 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब

By Edited By: Published: Sun, 27 Jul 2014 01:02 AM (IST)Updated: Sun, 27 Jul 2014 01:02 AM (IST)
बीस ग्राम प्रधान व 113 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब

बलरामपुर : पिछले शैक्षिक सत्र के मई महीने में जिले के 113 स्कूलों में मध्याह्न भोजन का संचालन न किया जाना बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व जिम्मेदारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। एमडीएम की आईवीआरएस रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी मुकेश चंद्र ने बीस ग्राम प्रधान व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने 110 परिषदीय व तीन सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है। संबंधित द्वारा जवाब न दिए जाने पर विभागीय कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।

loksabha election banner

स्कूलों में पढ़ रहे छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा व स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए मिड-डे-मिल (एमडीएम) योजना शासन से शुरू की गई है। इसके अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बच्चों को भोजन दिया जाने लगा। पिछले शिक्षा सत्र में एक से 27 मई तक जिले के 113 स्कूलों में एमडीएम का संचालन बंद रहने की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने सदर ब्लॉक के दो ग्राम प्रधान सोनार व हरवंशपुर,गैंसड़ी के पडरौना, मझौली, चौकिया, नथईडीह व श्रमनगर रेहराबाजार ब्लॉक के विशम्भरपुर, छतलूपुर, अलाउदद्ीनपुर व जुवारा श्रीदत्तगंज के रामपुर बगनहा, महमूदनगर, अगया बुजुर्ग व मुजेहना पचपेड़वा के बरगदवा सैफ, बड़गौ, चोरसी व मोतीपुर हड़हवा गांव के ग्राम प्रधानों से स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद रहने के संबध में स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं डीएम से मिले निर्देश पर बीएसए राकेश सिंह ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खलवा व दो सहायता प्राप्त विद्यालय मदरसा जामिया अहलेसुन्नत फखरूलउलूम व सरस्वती शिशु मंदिर, देहात के प्रा.वि. सोनार, हरवंशपुर व पाननकुईयां व उ.प्र.वि. सोनार, हरवंशपुर, टेंगनहिया मानकोट व सहायता प्राप्त ग्रामीण उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरा चौराहा, पचपेड़वा के प्रा.वि. मोतीनगर, बडगांव, बडाहरा व मोतीपुर हडहवा, उ.प्रा.वि. मदरहिया, लौकहवा, पचपेड़वा, कन्या पचपेड़वा व मोतीपुर हड़हवा, गैंड़ासबुजुर्ग के प्रा.वि. खजुरी, मझारी व भरनपुरवा, श्रीदत्तगंज के प्रा.वि. बरगदही जिगना, धौबहा, सावंतडीह, शौभापुरवा, रामपुर बगनहा, गंगाडीह विश्रामपुर, देवरिया, लखमा, लखमा नवीन, महमूदनगर, शिवदयालपुर, कोल्हुई बिनौनी, कन्या साहदेयया व गुमडी, उ.प्रा.वि. अगयाबुजुर्ग, गुमडी, गौररमवापुर, गिद्धौर, महुआ इब्राहीम, पटियाला ग्रंट, बेलहीबुजुर्ग व मुजेहना, शिवपुरा के प्रा.वि. सांइपुरवा, तुरकौलिया व सहजना नवीन, उ.प्रा.वि. बरहवा, गुगौलीकला, शकरपुर, तुलसीपुर के प्रा.वि. करनगांव, लहरी, शिवानगर, बेलीकला, कन्या तुलसीपुर, होमपुर, सुग्गानगर, विशुनपुर, गुदरा, मोीनपुर खुर्द, सिकटिहवा, रेवतीपुरवा व सुग्गानगर, रेहरा बाजार के प्रा.वि. छितलूपुर, लोहरडीह, अजलपुरघाट, ग्वालियर ग्रंट, गोल्हीपुर, नंदनगर, बसावनबनकट, देवारीखेरा, जानलीडीह, जाफरपुर, तकियामोहब्बतजोत व जुवारा, उ.प्रा.वि. विशभंरपुर, अचलपुरघाट, बसावन बनकट, नर्सरी, अलाउदद्दीनपुर, रंकी बदलपुर, लोनियनडीह व जुवारा एवं गैंसड़ी शिक्षा क्षेत्र के प्रा.वि. बढ़ईपुरवा द्वितीय, गौरा बगनहा, मुतेहरा, बिलौहा बनकसिया, सूरतसिंह डीह, कंहईडीह, सुगॉव मझौली, कूडी, चौकिया जमुनी खुर्द, मोतीपुर कुडोहा, बाड़ी बिजुलिया, सहियापुर व पकड़ी नौबस्ता व उ.प्रा.वि. खम्हरिया, मुतेहरा, बगहीसीर, मनकौर काशीराम, सदाडीह, रमनगरा, लैबुड़वा, भोजपुर व सहियापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक से स्कूल मध्याह्न भोजन के संचालित न किए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। नोटिस का जवाब शीघ्र न देने पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.