Move to Jagran APP

तो पिछले विधानसभा चुनाव के मतदान का टूटेगा रिकार्ड !

बहराइच : विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप व अन्य जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए। वोट डाल

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Feb 2017 12:27 AM (IST)Updated: Mon, 27 Feb 2017 12:27 AM (IST)
तो पिछले विधानसभा चुनाव के मतदान का टूटेगा रिकार्ड !

बहराइच : विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप व अन्य जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए। वोट डालने के लिए संकल्प लिया गया। शपथ पत्र भरा गया। जागरुकता रैली निकाली गई। सोमवार को जागरुकता अभियान का इम्तिहान होना है। पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो हर विधानसभा में 60 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ था। इस वर्ष संपन्न हुए चार चरणों के चुनाव में 60 फीसद से अधिक मतदान हुए हैं। प्रशासन की तैयारी की है अब यहां की बारी है। जागरुकता अभियान कहां तक सफल होता है सोमवार को मतदान के बाद ही पता चलेगा।

loksabha election banner

वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में पड़े मतों व प्रतिशत का विवरण

282 बलहा (सुरक्षित)

कुल मतदाता 290660

कुल पड़े मत 177205

मतदान प्रतिशत 60.97

283 - नानपारा

कुल मतदाता 280121

कुल पड़े मत 166549

मतदान प्रतिशत 58.76

284 मटेरा

कुल मतदाता 266769

कुल पड़े मत - 160220

मतदान प्रतिशत - 60.06

285 महसी

कुल मतदाता 261811

कुल पड़े मत - 161871

मतदान प्रतिशत - 61.86

286 बहराइच

कुल मतदाता 306036

कुल पड़े मत - 171663

मतदान प्रतिशत - 56.21

287 पयागपुर

कुल मतदाता 303750

कुल पड़े मत - 187177

मतदान प्रतिशत - 61.62

288 कैसरगंज

कुल मतदाता 323269

कुल पड़े मत - 186604

मतदान प्रतिशत - 57.72

94,204 मतदाता बढ़े

30 मार्च 2014 को जिले में मतदाताओं की संख्या 2324172 थी। 11 जनवरी 2017 को अंतिम मतदाता सूची में मतदाताओं की कुल संख्या 2418376 हो गई। इस प्रकार में पूरे जिले में 94204 मतदाता नए मतदाता बढ़े हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.