Move to Jagran APP

प्रत्याशियों ने गांव-गांव जाकर मांगे वोट

बहराइच : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मटेरा विधान सभा से सपा प्रत्याशी यासर शाह शनिवार सुबह तकरीबन दस ब

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Feb 2017 12:10 AM (IST)Updated: Sun, 26 Feb 2017 12:10 AM (IST)
प्रत्याशियों ने गांव-गांव जाकर मांगे वोट
प्रत्याशियों ने गांव-गांव जाकर मांगे वोट

बहराइच : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मटेरा विधान सभा से सपा प्रत्याशी यासर शाह शनिवार सुबह तकरीबन दस बजे बहराइच स्थित आवास से सोहरवा में बनाए गए चुनाव कार्यालय पहुंचते हैं। वहां मौजूद कार्यकर्ता उनका स्वागत करते हैं। कार्यालय का कामकाज देख रहे नशरत से पूछते हैं कि कोई नई खबर है तो वे कहते हैं कि मतदान वाले दिन के लिए वाहनों का पास बनना है। जरूरी निर्देश देकर चुप हो जाते हैं। मौके पर मौजूद हरिकेश, राना प्रताप, बसंत, वसीम, गुलाम मुहम्मद आदि से चुनाव की तैयारियों के बारे मे पूछते हैं। बूथों पर बस्ता पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी जाती है। निगरानी की जिम्मेदारी रिसिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुहम्मद शफीक को देते हैं। इसके बाद प्रत्याशी यासर शाह कुछ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनसंपर्क के लिए चल देते हैं। पड़रीतारा गांव पहुंचने पर एक बुजुर्ग महिला उन्हें देखते ही कहती है कि बेटा जरूर कामयाब होगे। बेगमपुर, करौंदा, धरमनपुर, ¨सगाही में लोगों से मिलते हुए दूसरे गांवों की ओर बढ़ जाते हैं।

loksabha election banner

सबकुछ ठीक रहा तो सफलता मिलनी तय

सुबह के नौ बज चुके थे। फुलवरिया स्थित कार्यालय पर समर्थकों की भीड़ एकत्र हो चुकी थी। तभी बसपा के मटेरा विधानसभा प्रत्याशी सुल्तान खां वहां पहुंचे और लोगों से हाथ मिलाया, कुशलक्षेम पूछ कर बैठ गए। वरिष्ठ कार्यकर्ता किशोरी लाल गौतम ने कहा कि सभी बूथों पर बस्ता पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। सेक्टरवार कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। कार्यकर्ता आमिर ने कहा कि भैया बड़ी थकान लगी है तो उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हिम्मत से जुटे रहो अल्लाह सब मदद करता रहेगा। तभी एक कार्यकर्ता के मोबाइल पर फोन आता है, बात करते हैं और ठीक है देखे रहना कहकर फोन काट देते हैं। कटिलिया चौराहा पर पूर्व सांसद की जनसभा की बात करके कुछ साथियों से गाड़ी में बैठने का इशारा करते हैं। विजय वर्मा, हब्बू खां, अशोक कुमार, एहतेशामुल आदि से मंत्रणा करके वे भी जनसभा के लिए चल देते हैं। रास्ते में रिसिया मोड़, बलिदानपुरवा, बड़गावां, रविदासनगर में रुककर लोगों से हाथ मिलाकर आशीर्वाद लेते हैं। भैसाही में रुककर लोगों से कुशलक्षेम पूछते हैं और एक बार मौका देने की लोगों से अपील कर आगे बढ़ जाते हैं। नर¨सहडीहा पहुंचने पर कुछ लोग रोक लेते हैं और चुनाव अच्छा जा रहा है कहकर उन्हें आश्वस्त करते हैं कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो सफलता मिलनी तय है। कुछ बातें और कर वे कटिलिया चौराहा के लिए चले जाते है।

छुए पैर, मांगा आशीर्वाद

सुबह के साढ़े नौ बज रहे थे। मटेरा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरुणवीर ¨सह रिसिया स्थित आवास से बाहर निकलते हैं और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से कुशलछेम पूछ कुर्सी पर बैठ जाते हैं। कार्यकर्ताओं से पूछते हैं कि आज का क्या कार्यक्रम है। कार्यालय का कामकाज देख रहे डॉ. विश्वनाथ श्रीवास्तव बताते हैं कि बूथ के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। प्रत्याशी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए आश्वस्त करते हैं कि ¨चता करने की कोई बात नहीं है। बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को टिप्स देने के बाद प्रत्याशी अरुणवीर ¨सह गांवों में प्रचार के लिए निकल पड़ते हैं। रास्ते में लोगों से हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं। कुछ वाहनों को साथ लेकर खुदादभारी गांव पहुंचते हैं और महिलाओं, बुजुर्गों से मटेरा विधान सभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास, सुरक्षा देने का वायदा कर लोगों से आशीर्वाद मांगते हैं। काफिला कोटिया, शहनवाजपुर, मटेरा, मुलीमपुर में भी पहुंचा। कार्यकर्ताओं से बीच-बीच में हालचाल भी लिया और कोई कोताही न करने की नसीहत भी देते रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.