Move to Jagran APP

धरना-प्रदर्शन से गूंजता रहा कलेक्ट्रेट

बहराइच : कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर शुक्रवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों समे

By Edited By: Published: Fri, 21 Oct 2016 10:42 PM (IST)Updated: Fri, 21 Oct 2016 10:42 PM (IST)

बहराइच : कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर शुक्रवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों समेत विभिन्न संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। जमकर नारेबाजी की। मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया।

loksabha election banner

उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का प्रोन्नत वेतनमान को लेकर अनिश्चितकालीन धरना 25वें दिन भी जारी रहा। अध्यक्ष इं. राम संभार ने कहा कि जिले के सभी जूनियर इंजीनियर पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। वेतन विसंगति के तहत प्रारंभिक ग्रेड पे 4800 व 7, 14 व 20 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान का शासनादेश जब तक जारी नहीं होगा, हड़ताल जारी रहेगी। 24 अक्टूबर को आंदोलन को धार देने के लिए शहर के मुख्य मार्गों से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इस मौके पर इं. विजय कुमार श्रीवास्तव, आसिफ हुसैन, गुलाब चंद्र, चंद्र प्रताप, जेबी ¨सह, पवन कुमार, अश्विनी कुमार, पतिराम, करमवीर, विनय वर्मा, उमा शंकर गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सफाई कर्मियों ने भरी हुंकार

नौ सूत्री मांगों को लेकर उप्र पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष हरीश चंद्र यादव ने कहा कि पंचायत राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी जानी चाहिए। सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर संघ नौ सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग करता है। नगर मजिस्ट्रेट को सोंपे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में पेरोल व्यवस्था समाप्त किए जाने, अन्तरजनपदीय स्थानांतरण आदेश जारी करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भांति 1900 ग्रेड पे दिए जाने के लिए निदेशक पंचायत राज से अलग से प्रस्ताव मांगे जाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग प्रमुखता से की गई है। इस मौके पर महामंत्री तरुण मिश्रा, राज्य कर्मचारी संघ परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रताप, आर.पं.मशरिकी, संजय मिश्रा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

पैदल मार्च कर किया प्रदर्शन

ट्यूबवेल टेक्निकल इम्प्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रांतीय संगठन के आहवान पर शुक्रवार को नलकूप खंड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियंता को मांगों का ज्ञापन सौंपने के बाद पैदल मार्च करते हुए नलकूप खंड कार्यालय से डीएम कार्यालय के सामने पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। बहराइच खंड अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लंबित समस्याओं का निस्तारण शीघ्र न होने पर 26 अक्टूबर को सभी तकनीकी कर्मचारी मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर राम निवास मौर्य, अजय पांडेय, शकील अहमद, विशंभर प्रसाद, जगदीश प्रसाद, विनोद शर्मा आदि रहे।

113वें ग्रामीणों का धरना जारी

शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर मांगों को पूरा करवाने के लिए बसहिया जगत, जोलाहनपुरवा, चित्तौरा व नगर के बीडीसी का धरना जारी रहा। 113 दिनों से धरने पर बैठी राजरानी ने बताया कि अभी तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई है। इसके चलते तालाब व रास्ता भूमि पर अतिक्रमण करने वाले दबंगों का हौसला बुलंद है। बीडीसी साहब चरन पासवान ने बताया कि उनकी 20 सूत्री जनसमस्याओं की मांग पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जोलाहनपुरवा के ग्रामीण भी आवास निर्माण में बाधक बने विपक्षियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे रहे।

गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की उठाई मांग

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत बैठक धरनास्थल पर आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि तीन सालों से किसानों के गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया गया है। भुगतान किश्तों के बजाय एक साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि बाराबंकी से रुपईडीहा के बीच टू लेन सड़क पर टोल प्लाजा बनाना कानूनन गलत है। अगर टोल वसूली शुरू हुई तो भाकियू धरना प्रदर्शन करने मजबूर होगा। मासिक पंचायत के बाद सात सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र ¨सह को सौपा जाएगा। इस मौके पर मोहन लाल वर्मा, प्रमोद तिवारी, पुत्ती लाल यादव, राम गोपाल प्रजापति, शिव प्रसाद सोनी, बजरंगी लाल गुप्ता आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.