Move to Jagran APP

इंजीनियरों की हुंकार, होमगार्डोंका कार्य बहिष्कार

बहराइच : चुनाव की बेला नजदीक देख राज्यकर्मी अपनी मांगों को मनवाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे ह

By Edited By: Published: Wed, 28 Sep 2016 10:49 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2016 10:49 PM (IST)
इंजीनियरों की हुंकार, होमगार्डोंका कार्य बहिष्कार

बहराइच : चुनाव की बेला नजदीक देख राज्यकर्मी अपनी मांगों को मनवाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डिप्लोमा इंजीनियर ग्रेड पे बढ़ाने, होमगार्ड वेतन बढ़ाने और शत-प्रतिशत ड्यूटी का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। कलेक्ट्रेट का धरना स्थल राज्य कर्मियों के साथ-साथ कमजोर व गरीब लोगों की न्याय का आवाज स्थल बन गया है। तालाब से अतिक्रमण हटवाने, जनसमस्याओं के निस्तारण, विशेश्वरगंज के बेलभरिया में रास्ता बंद करने, लोक जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने नपाप में अनियमितता व अपना दल के पदाधिकारियों ने भी मांगों को लेकर बुधवार को हुंकार भरी।

loksabha election banner

इंजीनियरों की हड़ताल दूसरे दिन जारी

-उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। महासंघ प्रारंभिक वेतनमान ग्रेड पे 4200 से बढ़ा कर 4800 रुपये करने, सात, 14 व 20 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद पर वेतनमान की मांग कर रहा है। हड़ताल में महामंत्री में शामिल घटक संघ, सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ¨सचाई विभाग, पीडब्लूडी, जल निगम, लघु ¨सचाई, आरईएस, कृषि विभाग, सेतु निगम, मंडी परिषद, मत्स्य विभाग के इंजीनियर्स शामिल हुए। इस मौके पर राम संभार, बृजेश प्रताप ¨सह, विनोद प्रसाद, एसएच जैदी, विशद ¨सह, इं. रवि किशोर यादव, सुरेश कुमार जायसवाल, शुभग, धीरेंद्र प्रताप मौर्य, प्रवीन कुमार,मुहम्मद अलीम अंसारी मौजूद रहे।

शत-प्रतिशत ड्यूटी का जारी हो शासनादेश

-उप्र होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कपूरथला परिसर में बैठक की। बैठक में शत-प्रतिशत ड्यूटी व वेतन बढ़ाने के मिले आश्वासन का शासनादेश जारी करने की मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक यह मांगें पूरी नहीं होंगी, एक अक्टूबर से कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा। चार व पांच अक्टूबर को भूख हड़ताल व धरना-प्रदर्शन तथा छह अक्टूबर से जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष गजराज पाठक, राममूरत शुक्ला, रमाकांत श्रीवास्तव, सर्वेश पाठक, कौशल किशोर शर्मा, दिनेश शर्मा, हीरालाल भास्कर, लाखन ¨सह कप्तान ¨सह, प्रेमनरायन तिवारी, रामफेरन सहजराम, रमेशचंद्र तिवारी, सीताराम मौर्य समेत बड़ी संख्या में होमगार्ड मौजूद रहे।

तालाब से अतिक्रमण हटाने के धरना का तीन माह पूरा

-जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम बसहिया जगत के धरनाकारी राजरानी, राजित राम व अमरिका प्रसाद गांव के तालाब और सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों का कब्जा हटाए जाने की मांग को लेकर 90 दिनों से धरना दे रहे हैं। धरनाकारियों ने बताया कि सरकारी अभिलेखों में तालाब भूमि व रास्ता भूमि दर्ज होने के बाद भी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का फैसला नहीं कर रहा है। वही दबंग धरना खत्म करने के लिए लगातार जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

24 दिनों से जारी है भूख हड़ताल

-धरना स्थल पर ग्राम पंचायत छावनी सरकार व नगर के बीडीसी साहब चरन पासवान 23 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 21 दिनों के बाद भी अधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं। बीडीसी सदस्य ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा।

जनसमस्याओं को लेकर आमरण अनशन शुरू

-पयागपुर तहसील के गोधना बेलभरिया के संतराम शुक्ल ने जनसमस्याओं को लेकर धरना स्थल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि गांव में कुछ दबंग किस्म के लोग हैं। गांव व सड़क का पानी जिस गली से होकर तालाब में जाता था उस गली को पाट दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने चार अन्य ¨बदुओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई। दोपहर बाद नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र ¨सह ने धरना स्थल पहुंचकर उनकी समस्या सुन निस्तारण का भरोसा दिया। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी, रोशन लाल नाविक, देशराज पांडेय, मंशाराम शुक्ल व अन्य मौजूद रहे।

किसानों को लाभकारी मूल्य दे सरकार

- बुधवार को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर अपना दल के पदाधिकारियों ने धरना दिया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव में किसानों को 50 प्रतिशत लाभकारी मूल्य देने का वादा किया था। इसे वे पूरा करें। धरने को विमल वर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर स्वामीदयाल पटेल, फूलचंद्र पटेल, नंदलाल प्रजापति, नाथूराम चौधरी, रामावती प्रजापति, कांती पटेल समेत अन्य मौजूद रहे।

अनियमितता का अखाड़ा नपाप

-लोक जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने शहीद उद्यान के सामने धरना दिया। मंडल अध्यक्ष युनुस परवेज ने आरोप लगाया कि नगरपालिका परिषद बहराइच में गत त न वर्षों में व्यापक अनियमितता बरती गई है। इन अनियमितताओं की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। नगर में छुट्टा जानवरों की भरमार है। इन्हें नगर से किसी सुरक्षित स्थान पहुंचाया जाए। रेडक्रास सोसाइटी जिसके अध्यक्ष डीएम हैं, इस केंद्र को संचालित कराया जाए। धरने में अवधेश कुमार नाग, पदमा रावत, मुन्नी देवी, जयशंकर गौतम, जटाशंकर वाल्मीकि, शमशुलहक कुरैशी, बजरंग प्रसाद तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, बंशीलाल, संपत कुमार समेत अन्य शामिल हुए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जाम किया राष्ट्रीय राजमार्ग

-बुधवार को जरवल पुलिस चौकी के सामने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 28 सी जाम करके प्रदर्शन व नारेबाजी किया। महिला आंगनबाड़ी संघ के तत्वावधान में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ोत्तरी का शासनादेश न जारी करने पर प्रदेश सरकार को कोसा। बाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.