Move to Jagran APP

खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए जौहर

बहराइच : पयागपुर बीआरसी पर शनिवार को खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता उद्घाटन बीईओ वीरेंद्र नाथ द्विवेद

By Edited By: Published: Sun, 07 Feb 2016 12:06 AM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2016 12:06 AM (IST)

बहराइच : पयागपुर बीआरसी पर शनिवार को खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता उद्घाटन बीईओ वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क विकसित होता है। विद्यालयों में बच्चों को खेलने व व्यायाम का अभ्यास जरूर कराया जाये। प्राथमिक संवर्ग में 50 मीटर दौड़ में पयागपुर न्याय पंचायत के सोमन कुमार प्रथम, लालपुर के गुड्डू द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में बभनियावा के हसीब प्रथम, त्रिकोलिया के शुभो सरकार द्वितीय, 50 मीटर बालिका वर्ग प्राथमिक में गंगापुर की ममता प्रथम, असुरणपुरवा की ¨पकी द्वितीय, पूमावि बालिका 100 मीटर दौड़ में बनकटा की संजना तिवारी प्रथम, सोहरियावा की कोमल विश्वकर्मा दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में चिरंजीत सुभाष नगर प्रथम, श्याम सुन्दर द्वितीय, प्राथमिक वर्ग कबड्डी में खुटेहना न्याय पंचायत ने अपना प्रारंभिक मुकाबला जीता। प्राशिसं अध्यक्ष बृजेश तिवारी, केके पांडेय, महेंद्र प्रताप ¨सह, रामकुमार पांडेय, आलोक शुक्ल, प्रदीप पांडेय, बलदेव प्रसाद पांडेय, ओम प्रकाश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

चित्तौरा संवादसूत्र के मुताबिक ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता का अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्योति ¨सह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में न्यायपंचायत डीहा, सोहरवा, टेपरहा, कल्पीपारा, बरहिया कुसौर, मछियाही, मसीहाबाद, धर्मनपुर तथा जौहरा के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बीईओ राकेश कुमार, एबीआरसी विशेश्वर ¨सह, जिला व्यायाम शिक्षिका समर फिरदौस, संकुल प्रभारी आबदा बेगम, रजनीश पाठक, विश्वनाथ पाठक, इरशाद, राम¨सह आजाद, अभय, छविलाल शुक्ल, मनीष वर्मा, शमीम, सतीश, हफीज, राधाकृष्ण पाठक, ऊषा पाठक, विद्याविलास पाठक, मनोज श्रीवास्तव आदि रहे।

महसी संवादसूत्र के मुताबिक तहसील क्षेत्र के बहोरिकपुर स्थित न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का बीईओ प्रमोद कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जूनियर वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहोरिकपुर के अभय ¨सह को प्रथम, पिपरिया के अनुराग मिश्र को द्वितीय, मैकूपुरवा के सतीश कुमार को तृतीय, जूनियर बालिका वर्ग में गुड़िया प्रथम, विजय लक्ष्मी द्वितीय, सरोज ने तृतीय, प्राथमिक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में शिवम प्रथम, विजय द्वितीय, अंकित तृतीय, बालिका वर्ग में वंदना प्रथम, राधादेवी द्वितीय, डाली बाजपेई ने तृतीय, ऊंची कूद जूनियर वर्ग में शिवम प्रथम, प्रकट द्वितीय, अल्ताफ तृतीय, लंबी कूद में प्रकट, शिवम व शिवकुमार ने बाजी मारी। बीईओ उपाध्याय ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर एबीआरसी धर्मेंद्र कुमार अवस्थी, आशाराम उपाध्याय, अर¨वद ¨सह, अयोध्या प्रसाद वर्मा, एनपीआरसी रामलखन पांडेय, उमाशंकर त्रिपाठी, मिश्रीलाल, गुरविनय, शिवकुमार, वहीदुद्दीन, ¨चतामणि, रामशंकर, अभिषेक दीक्षित, नैमिष कुमार गिरि, शिवकुमार, शफीकुद्दीन, सचिव अवस्थी, पंकज कुमार दीक्षित, सुनील कुमार ¨सह, अजय सरोज, राम अक्षयबर गुप्त, विनोद यादव, चंद्रप्रकाश सरोज, मनोज कुमार गंगवार, फैजान, भानूप्रकाश त्रिवेदी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.