Move to Jagran APP

मौजूदा सरकार कर्मचारी विरोधी

बहराइच : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का 21वां द्विवार्षिक अधिवेशन शहर के भानीरामका अतिथिगृह में रवि

By Edited By: Published: Mon, 25 May 2015 12:13 AM (IST)Updated: Mon, 25 May 2015 12:13 AM (IST)
मौजूदा सरकार कर्मचारी विरोधी

बहराइच : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का 21वां द्विवार्षिक अधिवेशन शहर के भानीरामका अतिथिगृह में रविवार को हुआ। प्रांतीय चेयरमैन संघर्ष समिति राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शिववरन ¨सह यादव मुख्य अतिथि रहे। यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारी विरोधी है। पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली तथा केंद्रीय कर्मचारियों के समान भत्तों की समानांतर के लिए वर्षों से कर्मचारियों की उपेक्षा सरकार के लिए महंगी पड़ेगी। कर्मी निकट भविष्य में लंबे आंदोलन पर उतरेंगे। राजधानी में विशाल रैली, हड़ताल व जेल भरो आंदोलन आयोजित होगा। इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है।

loksabha election banner

परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने कर्मचारियों को एकजुट रहने तथा लंबे आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन नीति पुन: बहाल किए जाने तथा सरकार से पूर्व में हुए समझौते को अविलंब लागू किए जाने की मांग की गई। अधिवेशन में पुरुष व महिला कर्मियों की काफी सहभागिता रही। जिले के तीन संयोजक डॉ.फारूक अहमद, नेमराज त्रिपाठी, आरसी चौधरी सम्मेलन में शामिल हुए। प्रांतीय चेयरमैन संघर्ष समिति ने दीप प्रज्ज्वलित कर संगठन के स्वर्गीय बीएन ¨सह के चित्र पर माल्यार्पण किया। अधिवेशन की अध्यक्षता जनपद संयोजक आरसी चौधरी ने की। अधिवेशन को इंजीनियर आरबी ¨सह, संजय मिश्र, कमलेश चौहान, ख्वाजा सिराजुद्दीन, आर पंडित मशरीकी, एसपी मिश्र, राजकुमार ¨सह, रामनरेश मौर्य, परमानंद, भरत गुप्त, जेबी ¨सह, आदर्श श्रीवास्तव, अशोक चौटाला, जगदम्बा प्रसाद, कृपाराम मिश्र, राजेंद्र अवस्थी, डॉ.आरएस त्रिपाठी, सरजीत ¨सह, शाहिद जमील, एसएन शर्मा, शाहिद लाला, सैय्यद मुहम्मद लईक अहमद, उग्रसेन ¨सह, शकुंतला शर्मा, विमला मिश्रा, कामिनी शुक्ला, सरोज कुमारी रावत, सुमन श्रीवास्तव, नूरजहां बानो, हबीबुन्निशा, विमल मिश्र, डॉ.मुहम्मद आलम ने भी संबोधित किया।

चंद्रप्रताप अध्यक्ष, फारूक मंत्री बने : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अधिवेशन में संगठन के जिला कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदुवीर ¨सह को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया। सर्वसम्मति से लोक निर्माण विभाग के इं.चंद्रप्रताप को अध्यक्ष, चिकित्सा विभाग के डॉ.फारूक अहमद को मंत्री बनाया गया। विकास विभाग के संजय मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उदयराज ¨सह को संप्रेक्षक चुना गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.