Move to Jagran APP

खामियों को लेकर कमिश्नर ने जताई नाराजगी

जागरण कार्यालय, बहराइच : आयुक्त देवीपाटन मंडल रविप्रकाश अरोड़ा ने विकास खंड चित्तौरा के समग्र ग्राम स

By Edited By: Published: Sat, 24 Jan 2015 11:20 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jan 2015 11:20 PM (IST)

जागरण कार्यालय, बहराइच : आयुक्त देवीपाटन मंडल रविप्रकाश अरोड़ा ने विकास खंड चित्तौरा के समग्र ग्राम सरबदहा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामवासियों की ओर से उन्हें अवगत कराया गया कि यूरिया निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर दुकानदारों द्वारा बेची जा रही है और अनुदानित बीच उन्हें नहीं मिल रहा है। इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदारों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

loksabha election banner

विकास खंड चित्तौरा के सरबदहा ग्राम में चौपाल में यूरिया की कालाबाजारी के साथ-साथ चिलवरिया चीनी मिल पेराई सत्र 2013-14 में बेचे गए गन्ने का भुगतान अभी तक न करने का मामला जब उनके सामने आया तो उन्होंने जैसे ही गन्ना अधिकारी रामकिशुन की तरफ देखा। गन्ना अधिकारी ने इसके पहले ही बता दिया कि कार्रवाई हो रही है। डीएम की ओर से चीनी मिलों को नोटिस जारी कर शीघ्र ही भुगतान के निर्देश दिए गए हैं और चीनी मिलों की ओर से प्रदेश के गन्ना आयुक्त को लिखित रूप से आश्वासन दिया गया है कि 31 मार्च 2015 तक भुगतान कर दिया जाएगा। फिर भी आयुक्त ने प्रकरण की जांच के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं। चौपाल में विधवा पेंशन न मिलने, धान क्रय केंद्र, बिजली समस्या आदि की शिकायतें आईं। उन्होंने शीघ्र ही इसके निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ राकेश कुमार, एडीएम विद्याशंकर ¨सह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सत्येंद्र कुमार, सीएमओ डॉ.कुलभूषण जैन, एसडीएम सदर बच्चेलाल, तहसीलदार डीके श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, पीडीडीआरडीए पीके यादव, डीएसटीओ एसके बघेल, बीडीओ राजेश कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगौती प्रसाद कैराती, ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण

बहराइच : शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के उच्च स्तरीय अनुश्रवण के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा रविप्रकाश अरोड़ा ने निर्माणाधीन दो बड़ी परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत एमएसडीपी योजनांतर्गत 167.17 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा गेंदघर परिसर में 97.35 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन 50 बेड के छात्रावास के निर्माण कार्य का जायजा लिया। दोनों निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था सी एंड डीएस गोंडा द्वारा कराया जा रहा है। काजीपुरा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे आयुक्त ने पाया की कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंध राजेंद्र प्रसाद कार्य स्थल पर मौजूद नहीं हैं। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने प्रभारी जिलाधिकारी राकेश कुमार को निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण के अधि.अभि. की संयुक्त टीम से गुणवत्ता की जांच कराएं।

सीएचसी चित्तौरा का भी देखा हाल

बहराइच : मंडलायुक्त रविप्रकाश अरोड़ा ने सीएचसी चित्तौरा में ड्रे¨सग रूम, इंजेक्शन रूम, स्टोर रूम, आपरेशन कक्ष, पंजीकरण कक्ष, लेबर रूम का सघन निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद मरीजों और तीमारदारों से चिकित्सा संबंधी सुविधाओं के बारे म ं भी जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि स एचसी में उपलब्ध सभी सुविधाएं मरीजों और तीमारदारों को सुलभ होनी चाहिए। स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में ताला लगा देखकर वह भड़क गए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलभूषण जैन को निर्देश दिया कि इसे आम जनता के जनता के लिए सुलभ रखा जाय।

रिकार्ड कीपर को प्रतिकूल प्रविष्टि

बहराइच : आयुक्त देवीपाटन मंडल ने कलेक्ट्रेट के राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए रिकार्ड कीपर को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि तक दे डाली। निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार कार्यालय में लंबित प्रार्थना पत्रों का कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित को कड़े निर्देश दिए कि पंद्रह दिन के अंदर लंबित कार्यों को पूरा कराएं और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.