Move to Jagran APP

पुल बना दिया, सर्विस लेन कौन बनाएगा?

By Edited By: Published: Sun, 28 Sep 2014 11:09 PM (IST)Updated: Sun, 28 Sep 2014 11:09 PM (IST)
पुल बना दिया, सर्विस लेन कौन बनाएगा?

बहराइच : बमुश्किल पुल बना। वह भी ऊंचा-नीचा। जरा से असावधान हुए तो जान गई। यह हाल है पुल बनाने वाली एजेंसी का। हद तो तब हो गई जब एजेंसी ने पुल तो बना दिया लेकिन अगल-बगल से गुजरने वाली सर्विस लेन या सर्विस रोड का काम नहीं किया और चलती बनी। हो-हल्ला हुआ। स्थानीय लोग आंदोलित हुए, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंगी। मामला उच्चाधिकारियों से गुजरता हुआ राजधानी तक पहुंचा। निर्देश भी हुए, पर सर्विस लेन आज भी ज्यों की त्यों है। लोग डीएम को फिर पत्र दे चुके हैं। पत्राचारों का क्रम इक्का-दुक्का नहीं, दर्जन भर से अधिक चल चुका है। अब लोग गुस्से में हैं। यहीं पर बस नहीं। टूटी, बदहाल, बदतर सर्विस लेन से थोड़ी दूरी पर स्थित नालियां उफना रहीं हैं। तो कूड़े घर से उठती सड़ांध ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बात हो रही है गुलामअलीपुरा स्थित ओवरब्रिज और आसपास के क्षेत्र की। आज जागरण टीम के संतोष श्रीवास्तव व वेद प्रकाश पाठक ने जब इलाके का मुआयना किया तो लोगों का गुस्सा फट पड़ा।

loksabha election banner

मुसीबत दे एजेंसी गई भाग

बहराइच : मुहल्ला निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल बताते हैं कि सेतु निगम द्वारा करोड़ों की लागत से बनाये गये इस ओवरब्रिज के बनने से लोगों को खुशी हुई। मगर बिना सर्विस लेन बनाये एजेंसी ने जो मुसीबत लोगों को दिया है वह गहरे घाव से कम नहीं है। हरजीत अग्रवाल ने तो बाकायदा सूचना अधिकार का प्रयोग किया जिसमें खुलासा हुआ कि पुल के दोनों तरफ पांच मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाये जाने का प्रस्ताव है। दोनों तरफ सर्विस लेन एजेंसी द्वारा कब बनाया जाएगा, यह एक यक्ष प्रश्न है।

आए दिन हो रही दुर्घटना-

उमेश गुप्ता, महेन्द्र प्रताप सिंह, लालजी श्रीवास्तव, सत्य नारायण जयसवाल का कहना है कि पुल के दोनों तरफ सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इन गड्ढों के चलते आए दिन लोग चोटहिल हो रहे हैं। लोगों ने जब मामले की शिकायत प्रशासन से लेकर शासन स्तर पर की तो सड़क पर टूटे ईटों को डालकर लोगों के लिए और मुसीबत बढ़ा दी गई। उन्होंने कहा कि पुल के आसपास रसूखदारों ने अतिक्रमण फैला रखा है जिसके चलते सर्विस लेन बनाने वाली एजेंसी घुटने टेकती नजर आ रही हैं। रेलवे क्रासिंग के मध्य रहने वाली प्रभावती वर्मा का कहना है कि जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते आए दिन हम महिलाएं इस रास्ते पर चोटहिल हो रही हैं।

गंदगी से उठती सड़ांध, कैसे रहें-

रवि जायसवाल, रिंकू, जयेन्द्र प्रताप ने बताया कि पुल के दोनों तरफ से नगरपालिका की गाड़ियां आने में असहाय हैं। मुहल्ले में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कूड़े के ढेरों से उठता सड़ांध लोगों का सांस लेना दूभर किये है। इस संबंध में न तो पालिका प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही सभासद।

बीमारियों को न्यौता दे रही चोक नालियां

चित्रा सिंह, शारदा देवी, कुसुम देवी का कहना है कि कई दिनों से नालियां चोक पड़ी हैं। नालियों में कूड़ा पटा होने के चलते पानी का बहाव बंद है। सफाई व्यवस्था के अभाव में चारों तरफ गंदगी का बोलबाला है जिसके चलते लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.