Move to Jagran APP

महत्वपूर्ण- चौतरफा हड़ताल, नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन

-बजा आंदोलन का बिगुल- -आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया व की सड़क जाम -आशाओं, सफाई कर्मियों व

By Edited By: Published: Fri, 09 Sep 2016 11:40 PM (IST)Updated: Fri, 09 Sep 2016 11:40 PM (IST)

-बजा आंदोलन का बिगुल-

loksabha election banner

-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया व की सड़क जाम

-आशाओं, सफाई कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागपत: मांगें पूरी कराने के लिए विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशाओं ने प्रदर्शन कर धरना दिया तथा रोड जाम किया। सफाई कर्मियों ने विकास भवन पर हंगामा कर धरना दिया। फार्मासिस्टों ने सीएमओ दफ्तर पर हंगामा कर धरना दिया। हर किसी ने मांग पूरी न होने पर आरपार की जंग का ऐलान किया। उधर, चौतरफा हड़ताल से लोग हलकान नजर आए।

आशाओं ने प्रदर्शन

कर दिया धरना

आशाओं ने राज्य कर्मी का दर्जा पाने को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। मांग पूरी होने तक हड़ताल का ऐलान किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को देकर आशाओं ने राज्य कर्मी का दर्जा देने, नर्स और एएनम पदों पर पदोन्नति करने, एरियर भुगतान तथा अस्पतालों में आशा विश्राम कक्ष बनवाने, जननी सुरक्षा योजना में भ्रष्टाचार रोकने की मांग की है। आशा कार्यकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष बबीता, शीतल बिराल, इंका नेत्री लता चौधरी, प्रेमवती, सविता, बबीता, रीना, राजेंद्री, सविता, सरला, विमलेश,मिथलेश और प्रमिला आदि मौजूद रहीं।

गरजीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल भी जारी है। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सीडीपीओ बागपत के दफ्तर पर धरना दिया है। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुषमा गुर्जर ने कहा कि 12 सितंबर को विकास भवन पर प्रदर्शन कर धरना देंगे। वे स्थायी करने, मानदेय के बजाय वेतन देने, बकाया भुगतान कराने की मांग कर रही हैं। इस दौरान सुनीता रंगा, सरिता चौधरी, राजवती व, रजनी, बबीता, गीता, मंजू और रंजनी आदि मौजूद रहीं। उधर, पिलाना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पिलाना-ढिकौली मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल से गांवों और कस्बों में गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को पुष्टाहार नहीं बंट पा रहा है।

सफाई कर्मियों ने भरी हुंकार

ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सफाई कर्मियों ने विकास-भवन पर प्रदर्शन कर धरना दिया। बाद में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डिप्टी कलक्टर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वेतन बढ़वाने, वेतमान बदलने, उच्च शिक्षा प्राप्त सफाई र्किमयों को ग्राम पंचायत अधिकारी बनाने, सफाई कर्मियों की घर से पांच किमी की दूरी पर नियुक्ति करने, महिला सफाई कर्मियों का शोषण बंद कराने तथा सफाई र्किमयों की सेवा नियमावली बनवाने की मांग की है। इस दौरान जय¨वद्र ¨सह, विक्की, पप्पू, दिनेश, मनोज, रोशनी, संजय, सुनीता समेत सैकड़ों सफाई कर्मी मौजूद रहे। वहीं उनकी हड़ताल के कारण गांवों में सफाई कार्य नहीं हो सका। इससे ग्रामीण परेशान हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों ने दिखाए तेवर

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में फार्मसिस्टों ने सीएमओ दफ्तर पर प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने छठे वेतन आयोग की विसंगतियां देर कर सातवें वेतन आयोग का लाभ देने, मानक के अनुसार पद सृजित करने, वेतन बढ़ाने, स्वास्थ्य उप केंद्रों पर फार्मेसिस्ट के पद सृजित करने, पदोन्नति कराने तथा 10 साल पूरी करने पर राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिलाने की मांग की। शनिवार से फार्मेसिस्ट काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। इस दौरान ओमबीर ¨सह, ब्रिजेश, मुकेश गिरी, दिनेश, संजीव, सुंदर, सर्वेश कुमार, विपिन, हारूण अली, अशोक कुमार और लोकेश आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.