Move to Jagran APP

बागपत ने तोड़ा रिकार्ड, रामपुर रहा फिसड्डी

बड़ौत: मेरठ थल सेना भर्ती कार्यालय द्वारा की गई भर्ती में बागपत जिले ने सभी रिकार्ड तोड़ते हुए अन्य जि

By Edited By: Published: Fri, 26 Aug 2016 11:36 PM (IST)Updated: Fri, 26 Aug 2016 11:36 PM (IST)
बागपत ने तोड़ा रिकार्ड, रामपुर रहा फिसड्डी

बड़ौत: मेरठ थल सेना भर्ती कार्यालय द्वारा की गई भर्ती में बागपत जिले ने सभी रिकार्ड तोड़ते हुए अन्य जिले पीछे छोड़ दिए। दूसरे जिलों से दोगुना भर्ती होकर युवाओं ने इतिहास रच दिया, जबकि रामपुर जिले के युवा सबसे पीछे रहे। हालांकि अमरोहा के अभ्यर्थियों ने भी जोर लगाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया। कुल पंजीकृत 53234 अभ्यर्थियों में से मात्र 4323 ही सेना के मापदंडों पर खरे उतर पाए।

loksabha election banner

बागपत जिले में पहली बार हुई सेना भर्ती को लेकर जिले का हर व्यक्ति उत्साहित था। शुक्रवार को जब समापन हुआ तो सामने आया कि बागपत जिले के युवाओं ने ही सबसे अधिक भर्ती में स्थान पाया। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ बागपत जनपद के युवा बड़ी संख्या में सेना में भर्ती हुई। यहां से कुल 1362 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है, जबकि रामपुर के मात्र 308 अभ्यर्थी ही पास कर पाए।

------

दो पड़ाव और करने होंगे पार

बड़ौत में फिजिकल के बाद अब अब अभ्यर्थियों को दो पड़ाव से और गुजरना होगा। 23 अक्टूबर को मेरठ भर्ती कार्यालय पर लिखित परीक्षा होगी, जिसे पास करने के बाद मेरिट लगाई जाएगी और मेरिट में जिसका नाम आएगा वह ही सेना में भर्ती माना जाएगा।

-----

भर्ती पर एक नजर

1. 20 अगस्त-रामपुर : कुल 4207 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3085 हुए भर्ती में शामिल हुए और 308 ने फिजिकल क्वालीफाई किया।

2. 21 अगस्त-मुरादाबाद : कुल 7212 नौजवानों में से 5043 अभ्यर्थियों भर्ती में शामिल हुए और 643 ने बाजी मारी।

3. 22 अगस्त-अमरोहा : कुल 8123 में से भर्ती के लिए 5894 अभ्यर्थी बड़ौत पहुंचे और 700 ने क्वालीफाई किया।

4. 23 अगस्त-गौतमबुद्ध नगर : कुल 9477 युवाओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6941 अभ्यर्थी पहुंचे और 633 ने फिजिकल पास किया।

5. 24 अगस्त-शामली : कुल आठ हजार 789 में से पांच हजार 866 अभ्यर्थी पहुंचे और 677 ने भर्ती में क्वालीफाई किया।

6. 25 अगस्त-बागपत (बागपत व खेकड़ा तहसील) : कुल पांच हजार 637 अभ्यर्थियों में से तीन हजार 832 हुए भर्ती में शामिल और 503 ने क्वालीफाई किया।

7. 26 अगस्त-बागपत (बड़ौत तहसील) : कुल नौ हजार 789 अभ्यर्थियों में से उपस्थित हुए सात हजार 130 आवेदक, जिनमें से 859 ने फिजिकल पास किया।

-------

15 हजार 443 रहे अनुपस्थित

सेना भर्ती के विभिन्न पदों के लिए 53234 अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया था, जिनमें से 15443 अभ्यर्थी भर्ती से अनुपस्थित रहे और 37791 अभ्यर्थियों ने भर्ती में हिस्सा लिया, इनमें से 4323 ही सेना के मापदंडों पर खरे उतर सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.