Move to Jagran APP

चौधरी सत्यवीर को बांधी लाकड़ा-चौहान खाप की पगड़ी

बागपत (बड़ौत) : चौधरी लाकड़ा-चौहान खाप के चौधरी स्व. जिले सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र चौधरी सत्यवीर

By Edited By: Published: Sun, 09 Nov 2014 11:32 PM (IST)Updated: Sun, 09 Nov 2014 11:32 PM (IST)
चौधरी सत्यवीर को बांधी लाकड़ा-चौहान खाप की पगड़ी

बागपत (बड़ौत) : चौधरी लाकड़ा-चौहान खाप के चौधरी स्व. जिले सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र चौधरी सत्यवीर सिंह को खाप की पगड़ी पहनाई गई है। देशभर से जुटी जानी-मानी हस्तियों व रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह समेत 63 खाप के मुखियाओं ने सत्यवीर को पगड़ी बांधकर एक-एक रुपया भेंट किया। रस्म-पगड़ी, जोड़ कार्यक्रम में खापों को मजबूत करने का भी संकल्प लिया गया।

loksabha election banner

रमाला गांव निवासी चौधरी जिले सिंह का बीमारी के कारण 12 जून-14 को निधन हो गया था। उनके निधन से तमाम खापों में शोक की लहर दौड़ गई थी। बाद में उनके पुत्र चौधरी सत्यवीर सिंह को खाप के मुखिया बनाने का निर्णय लिया गया। रविवार को रमाला गांव में रस्म-पगड़ी, जोड़ कार्यक्रम हुआ, जिसमें देश की 63 खापों के मुखियाओं ने शिरकत की। उनके अलावा रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह भी जोड़ कार्यक्रम में पहुंचे। खाप मुखियाओं ने स्व. जिले सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख प्रकट किया।

इस मौके पर पालम (हरियाणा) के 360 चौधरी रामकरण सोलंकी, हुलआना (सोनीपत) से मलिक खाप के चौधरी बाबा बलजीत सिंह, गठवाला (उत्तर प्रदेश) खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन, बाबा सूरजमल बत्तीसा खाप (उत्तर प्रदेश), बालियान खाप (उत्तर प्रदेश) के चौधरी नरेश टिकैत, देश खाप मुखिया चौधरी सुरेंद्र सिंह (उत्तर प्रदेश), लिलौन से चौधरी संजय पाल खंडे खाप के चौधरी, मीतरोपाल व तितरवाड़ा (राजस्थान) के चौधरियों के अलावा पंजाब, उत्तराखंड व अन्य राज्यों के चौधरियों ने चौधरी सत्यवीर सिंह को पगड़ी पहनाई और एक-एक रुपया भेंट किया। उन्हें संकल्प दिलाया गया कि वह अपनी परंपरा व संस्कृति को बचाने के लिए कार्य करेंगे। इसके बाद खाप चौधरियों ने खापों को मजबूत करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंडका (दिल्ली) से आए चौधरी बलवान सिंह व संचालन मुंडका (दिल्ली) से ही आए चौधरी नरेंद्र सिंह लाकड़ा खाप के सहायक चौधरी ने किया।

--------

ये रहे उपस्थित

थांबा चौधरी यशपाल सिंह, जयपाल सिंह, अलबेल सिंह, श्याम सिंह, विधायक वीरपाल राठी, पूर्व विधायक महक सिंह, पूर्व विधायक डा. अजय तोमर, युवा नेता अश्वनी तोमर, जिपं अध्यक्ष योगेश धामा, जिपं सदस्य विवेक तोमर व सतीश चौधरी, अरुण तोमर, प्रधानाचार्य डा. आत्माराम तोमर, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री चौधरी ओमवीर सिंह तोमर, तरसपाल चेयरमैन, सुधीर प्रमुख, वीरेंद्र पाल लहौड्डा, राजवीर बड़ौली, धनपाल गुर्जर, चौधरी रणधीर सिंह लहौड्डा, कर्नल ब्रहमपाल तोमर, सुरेश राणा, राजू तोमर सिरसली, लेखराज प्रधान, धीरज उज्ज्वल आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.