Move to Jagran APP

अगलगी में 16 परिवारों की गृहस्थी खाक

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खासराजा गांव के (साधु का पुरवा) में शुक्रवा

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Apr 2017 01:00 AM (IST)Updated: Sat, 29 Apr 2017 01:00 AM (IST)
अगलगी में 16 परिवारों की गृहस्थी खाक

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खासराजा गांव के (साधु का पुरवा) में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में 16 परिवारों की 80 रिहाइशी मड़ईयां जलकर खाक हो गईं। पीड़ित परिवारों के तन पर मौजूद कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचाया जा सका। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार ने इस घटना में 25 लाख का नुकसान होने का आकलन किया है।

loksabha election banner

सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवारा खासराजा गांव के (साधु के पुरवा) में शुक्रवार की सुबह लोग अपने-अपने कार्य में व्यस्त थे। पूर्वाहन करीब 11 बजे अचानक बस्ती से आग की लपटें उठने लगी। तेज हवा के चलते आग फैली और पूरी बस्ती में हाहाकार मच गया। बस्ती के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग थी कि बुझने का नाम नहीं ले रही थी। तेज हवा आग में घी का कार्य कर रही थी। देखते ही देखते आग ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज सुनाई दे रही थी। आग की लपटों से घिरी बस्ती में लगी आग को बुझाने में जुटे ग्रामीण अपने को बेबस पा रहे थे। घटना की सूचना पुलिस के 100 नंबर डायल सेवा एवं अग्निशमन विभाग को भी दी गई, लेकिन अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच सके। पूरी बस्ती को खाक में तब्दील करने के बाद ही आग शांत हुई। इस घटना में 16 परिवारों की बस्ती में स्थित लगभग 80 रिहायशी मंड़ईयां पूरी तरह जल गई। घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय तहसीलदार हीरालाल राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस घटना में हुई क्षति का आकलन करते हुए बताया कि आग से लगभग 25 लाख की क्षति का अनुमान है। पीड़ित परिवारों में कमला पटेल, सुरेंद्र पटेल, कृपाल पटेल, छांगुर पटेल, बालचंद, रामसागर पटेल, पारस यादव, रामनवल, रामदरश, लीलावती देवी, रामसरन, सुकरु, रामरक्षा, श्रीराम व हरिश्चंद्र बताए गए हैं। अग्निकांड से प्रभावित पीड़ित परिवारों को जिला पंचायत सदस्य सूर्यभान यादव व ग्राम प्रधान पल्टन यादव ने खाद्यान्न मुहैया कराया। घटना के संबंध में सगड़ी तहसीलदार हीरालाल का कहना है कि अग्नि पीड़ित परिवारों को शासन से सरकारी मदद दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

तीन परिवारों में खाक हुए शादी के अरमान

- दहेज के लिए जुटाए गए सामान जलकर खाक

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवारा खासराजा गांव (साधु का पुरवा) में शुक्रवार की दोपहर लगी आग में तीन परिवारों में चल रही शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई। इन परिवारों द्वारा दहेज में देने के लिए जुटाए गए सामान भी आग की भेंट चढ़ गए। वैसे तो पूरी बस्ती में मातमी सन्नाटे जैसा माहौल है लेकिन उन परिवारों की हालत अत्यंत दयनीय नजर आई जिनके परिवारों में बेटियों के हाथ पीले करने की तैयारी में परिजन जोर-शोर से जुटे थे। गांव के पीड़ित लोगों में छांगुर की पुत्री अनीता की शादी आगामी 21 मई, लालचंद की पुत्री अंजनी की शादी 26 मई तथा पुरुषोत्तम की पुत्री लालमुनि की शादी आगामी दो जून को सुनिश्चित है। तीनों परिवार शादी की अंतिम तैयारी में जुटे थे। इसी बीच गुरुवार को हुई अगलगी की घटना ने इन परिवारों में बेटी के हाथ पीले करने के अरमानों को जलाकर राख कर दिया। पीड़ित परिवारों की आंखों से बह रही अश्रुधारा रुकने का नाम नहीं ले रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.