Move to Jagran APP

जिला पंचायत सदस्य पद पर चंद्रजीत विजई

फूलपुर (आजमगढ़) : विभिन्न कारणों से रिक्त जिला पंचायत सदस्य के एक एवं ग्राम प्रधान पद के तीन पदों के

By Edited By: Published: Sat, 22 Nov 2014 06:52 PM (IST)Updated: Sat, 22 Nov 2014 06:52 PM (IST)

फूलपुर (आजमगढ़) : विभिन्न कारणों से रिक्त जिला पंचायत सदस्य के एक एवं ग्राम प्रधान पद के तीन पदों के लिए हुए त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की मतगणना ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को सकुशल संपन्न हो गई। चार पदों के लिए हुए चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिला पंचायत सदस्य के विजयी प्रत्याशी को आरओ/सीआरओ बीएल सरोज ने नेहरू हाल में प्रमाण पत्र दिया, जब कि विजयी प्रधान पद के प्रत्याशियों को संबंधित ब्लाकों के खंड विकास अधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिया। उधर विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने उनका माला पहना कर स्वागत किया। गांवों में तो मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।

loksabha election banner

ब्लाक फूलपुर के सभागार में सुबह 8 बजे से जिला पंचायत सदस्य पद (वार्ड संख्या- 29 फूलपुर) के लिए हुए चुनाव के मतपत्रों की गणना नौ चक्रों में हुई। इसमें पांच प्रत्याशियों में चंद्रजीत 1565 मत पाकर विजयी रहे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनिराम को 1465 मत मिले। इसकी प्रकार अजीत कुमार को 1279 मत, सोनू प्रसाद भारती को 1223 व रामाश्रय को 663 मत मिले। यहां कुल 41767 मतों में से 6368 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतगणना के दौरान 6168 मत वैध और 182 मत अवैध पाए गए। इसी प्रकार फूलपुर ब्लाक के ही ग्राम पंचायत गुवाई में प्रधान पद के चुनाव में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसमें कुल 2982 मतों में से 1712 मत पड़े थे। मतगणना के दौरान 77 मत अवैध घोषित किए गए। पूर्व प्रधान स्व. कन्हैया यादव की पत्‍‌नी ऊषा देवी 784 मत पाकर विजयी रहीं जबकि उनके प्रतिद्वंदी महेंद्र मौर्य को 771 मत और रामकेवल को मात्र 80 मतों से ही संतोष करना पड़ा। विकास खंड पवई के ग्राम पंचायत गोधना में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों में सुमित्रा 792 मत पाकर विजयी रहीं जबकि ममता को मात्र 292 मत मिले। यहा 2693 मतदाताओं में 1120 मतदाताओं ने वोट डाले थे। मतगणना के समय 36 मत अवैध पाए गए। इसी प्रकार विकास खंड रानी की सराय के ग्राम पंचायत घूरीपुर में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के लिए हुए चुनाव में 1596 मतदाताओं में 1001 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतगणना में 36 मत अवैध घोषित किए गए। चुनाव परिणाम घोषित होने पर तौहीद 524 मत पाकर विजयी रहे जब कि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शफात को 460 मत मिले। इस मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय राकेश कुमार सिंह, संबंधित एआरओ एवं खंड विकास अधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.