Move to Jagran APP

आन, बान, शान के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

औरैया, जागरण संवाददाता : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व 26 जनवरी को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया

By Edited By: Published: Thu, 28 Jan 2016 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2016 01:00 AM (IST)
आन, बान, शान के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

औरैया, जागरण संवाददाता : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व 26 जनवरी को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी भवनों और संस्थाओं में लोगों ने आन, बान और शान के साथ तिरंगा फहराया। गणतंत्र पर्व पर पूरे जनपद में लोग देश भक्ति में डूबे नजर आए।

loksabha election banner

जिला मुख्यालय ककोर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तिरंगा झंडा फहराया। यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुरु नारायण त्रिपाठी ने स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े संस्मरण सुनाए। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों व उपस्थित लोगों को शांति, सहिष्णुता व सामंजस्य का संकल्प दिलाया। पुलिस लाइन में रैतिक परेड के साथ गणतंत्र पर्व के जश्न की रंगारंग शुरुआत हुई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस की अलग -अलग टोलियों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया तो दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। फायर ब्रिगेड के दस्ते ने रंग बिरंगा फव्वारा चलाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। यहां बीबीएस विद्या पीठ, सेंट फ्रा¨सस, लिटिल एंजिल, संत विवेकानंद, चौधरी विशंभर ¨सह बालिका इंटर कालेज, बाबूराम पांडेय एकेडमी, बीबीएस विद्यालय, एक्सीलेंट लर्निंग, गोपाल इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। सीओ सुभाष अत्री, प्रतिसार निरीक्षक दया शंकर मौजूद थे। जिला पंचायत में अध्यक्ष राजवीर यादव ने तिरंगा झंडा फहराया। तहसील में एसडीएम सदर जितेंद्र श्रीवास्तव, नगर पालिका में अध्यक्ष नरेन्द्र कौर व उनके प्रतिनिधि लालजी शुक्ला की मौजूदगी में ध्वजारोहण हुआ।

दिबियापुर में नगर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। एनटीपीसी में महाप्रबंधक आर के पाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने परियोजना में प्रतिभाग करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया और प्रशस्ति पत्र दिया। गेल गांव में पाता परियोजना के कार्यकारी निदेशक एम वी गोहिल ने झंडारोहण किया। गेल महाप्रबंधक ए के श्रीवास्तव, एमआर मेश्राम सहित सभी गेल अधिकारी, कार्मिक व गेल डीएबी के प्राचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत मौजूद रहे। गेल डीएबी के छात्रों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति उल्लेखनीय रही। डीएबी मॉडल स्कूल के बच्चों ने कम्प्रेशर दिबियापुर के पदाधिकारियों के साथ 67 वां गणतंत्र दिवस मनाया। प्रधानाचार्य श्रीमती निधि राठौर ने देश के लिए कर्तव्य निवर्हन का वर्णन किया। संत विवेकानंद में प्रधानाचार्य आर डी यादव व प्रबंधक शिवपाल यादव ने, चाचा मुरली धर में महावीर आर्य, मां वैष्णो इंटर कालेज धुपखरी में प्रबंधक कमल गुप्ता, नवयुग इंटर कालेज शैलेन्द्र भदौरिया, वैदिक इंटर कालेज प्रबंधक राम कुमार अवस्थी ने, महाविद्यालय में प्राचार्य डा. अजब ¨सह ने झंडारोहण किया।

अछल्दा नगर पंचायत में चेयरमैन राजेश पोरवाल, महादेव इंटर कालेज सलेमपुर में प्रधानाचार्य संजय ¨सह, योगीराज श्रीकृष्ण महाविद्यालय में प्रबंधक अतुल यादव, बौद्ध बाल विद्या मंदिर डिग्री कालेज नगरिया में सुरेश शाक्य, देहाती इंटर कालेज में प्रधानाचार्य राजीव यादव, गुलजारी लाल इंटर कालेज में पूर्व प्रधान कुसुमा देवी, लारेंस स्कूल इंटर नेशनल में विधायक प्रदीप यादव ने ध्वजारोहण किया। विकास खंड कार्यालय पर बीडीओ देवेन्द्र कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. सिद्धार्थ वर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रधान प्रमोद यादव, सुनीता शुक्ला, महेश स्वरूप, अनीता ¨सह, बेबी देवी, प्रभा देवी, सीता देवी, दीप्ति देवी ने गांव स्थित पंचायत घरों में ध्वजारोहण किया।

बिधूना में गजेंद्र ¨सह पब्लिक पीजी में प्रबंधक रचना ¨सह सेंगर, गजेंद्र ¨सह पब्लिक इंटर कालेज में प्रबंधक मंजू ¨सह, मानवेन्द्र ¨सह सेंगर पातू, गयादीन महाविद्यालय में प्रबंधक उमा ¨सह, आर आर डिग्री कालेज में प्रबंधक सारांश रत्न यादव, करुणा हायर सेकेन्डरी में प्रबंधक अभिषेक यादव, तुलसीराम महाविद्यालय में केशवेन्द्र ¨सह, द्वारिका प्रसाद बालकराम महाविद्यालय में प्रबंधक विश्वेश्वर दयाल तिवारी, बाबूराम मोहन लाल महाविद्यालय में प्रबंधक उमेश चन्द्र गुप्त, श्री पुत्तू ¨सह महाविद्यालय में प्रबंधक मुन्नी देवी भदौरिया, श्री गंर्धव ¨सह कालेज में प्रबंधक गंर्धव ¨सह ने ध्वजारोहण किया। ज्ञान स्थली एकेडमी में चेयरमैन शिव प्रसाद यादव, रैपिड ग्लोबल में प्राचार्य शालिनी मिश्रा, डायरेक्टर अनुपम भदौरिया ने ध्वजारोहण किया। तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी मदन चन्द्र दुबे, बार कार्यालय पर अध्यक्ष कुलदीप ¨सह कुशवाह, ब्लाक में बीडीओ केएल सोनकर, बीआरसी में एबीएसए ए के ¨सह चौहान, संत विवेकानंद में रमेश चन्द्र अग्निहोत्री, नगर पंचायत कार्यालय में मनोज कुमारी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। भाजपा की प्रदेश मंत्री गीता शाक्य, गो¨वद ¨सह भदौरिया, जिलाध्यक्ष अनिल गुप्त के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ शहर की सड़कों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। निशा चिल्ड्रन में प्रबंधक मुखराम ¨सह यादव, आदर्श इंटर कालेज में प्रधानाचार्य हर भजन ¨सह, सपा विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री विनय शाक्य ने अलग-अलग संस्थाओं में ध्वजारोहण किया।

फफूंद नगर पंचायत में चेयरमैन हाशिमी बेगम, प्रतिनिधि इजहार अहमद, एमजे एकेडमी में प्रबंधक वीरेन्द्र ¨सह, एक्सिस पब्लिक में विश्व प्रताप ¨सह, आर के देवी महाविद्यालय में प्रबंधक जय गोपाल, राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में डायरेक्टर सुल्तान अहमद ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक मुकेश भारती मौजूद थे। रुरुगंज के जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष राजवीर यादव ने ध्वजारोहण किया।

अजीतमल तहसील परिसर में एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, नगर पंचायत में अध्यक्ष अशोक चक, ब्लाक में प्रमुख रिकेंश कुमारी, जनता इंटर कालेज प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन, ¨सह वाहिनी महाविद्यालय में प्रबंधक दया कृष्ण राजपूत, विद्या दीप संस्थान में प्रबंधक सुधीर गुप्ता, बाल विकास संस्थान में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार, कान्हा इंटर नेशनल में प्रधानाचार्य अलवर्ट फ्रा¨सस, गौतम बुद्ध में प्रबंधक डा. सत्य प्रकाश, कौशलेन्द्र इंका में प्रबंधक राम किशोर ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.