Move to Jagran APP

भाईचारा कायम रखने की मांगी दुआ

औरैया, जागरण संवाददाता : सोमवार को ईदुलजुहा पर जिले भर की ईदगाहों में नमाजियों ने भाईचारा कायम रखने

By Edited By: Published: Mon, 06 Oct 2014 07:25 PM (IST)Updated: Mon, 06 Oct 2014 07:25 PM (IST)

औरैया, जागरण संवाददाता : सोमवार को ईदुलजुहा पर जिले भर की ईदगाहों में नमाजियों ने भाईचारा कायम रखने की दुआ मांगी। इस मौके पर जनपद भर के ईदगाहों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई पड़ी। वहीं ईदगाहों पर मेले लगाए गए जिसमें बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया।

loksabha election banner

शहर स्थित जमालशाह ईदगाह में सुबह साढ़े नौ बजे आस्ताना आलिया फफूंद के मौलाना सैय्यद गुलाम मियां चिश्ती ने नमाज अदा कराई। इससे पूर्व तकरीर करते हुए उन्होंने कुर्बानी के महत्व के बारे में जानकारी ली। नमाज अदा करने के बाद जैसे ही नमाजी बाहर निकले उन्हें गले मिल मुबारकबाद देने का क्रम शुरू हो गया। नगरपालिका द्वारा लगाए गए स्टाल में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, एसपी अखिलेश चौरसिया, अपर जिलाधिकारी इन्द्रपाल उत्तम व पालिका अध्यक्ष श्रीमती नंदिता शुक्ला मौजूद थी। सभी लोगों ने गले मिल लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि लालजी शुक्ला, सपा नेता अनूप गुप्ता, कांग्रेसी नेता ओंकार अग्निहोत्री आदि लोगों ने भी जमालशाह गेट पर मुस्लिमों से गले मिल मुबारकबाद दी। ईदगाह के अंदर मेले का भी आयोजन किया जाता है। नमाज अता करने आने वाले लोगों के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी पहुंचे और उन्होंने चाट पकौड़ों का आनंद उठाया। वहीं शहर में स्थित दारूल उलूम में मुफ्ती अय्यूब खां ने बकरीद की नमाज अता कराई। नमाज खत्म होने के बाद मुस्लिम भाइयों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हो जाए इसके लिए ईदगाह के अंदर उपजिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ सदर शिवराज सिंह भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ डटे रहे। वहीं शहर कोतवाल विक्रमाजीत सिंह दारूल उलूम में डटे रहे। कस्बा खानपुर में ईदगाह में भी नमाज अता हुई। यहां भी जिला प्रशासन की ओर से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा ताल्हेपुर, बखरिया, सेंगनपुर आदि स्थानों पर भी बकरीद की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई।

फफूंद संवाद सूत्र के अनुसार - कस्बे में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया। फफूंद शरीफ व समीपवर्ती गांव में सुबह से ही खासी रौनक दिखी। फफूंद स्थित ईदगाह पर लगभग साढ़े आठ बजे आस्ताना आलिया समदिया के शहजादा नसीन हजरत सैय्यद मोहम्मद अख्तर चिश्ती ने हजारों नमाजियों को नमाज अता कराई। बाबा का पुरवा मस्जिद पर मौलाना अबू वक्र काशमी ने नमाज अता कराई। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी गई। ईदगाह चौराहे पर विधायक प्रदीप यादव, कमलेश यादव, ब्लाक प्रमुख विनय यादव, बैकुंठ यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमलेश दीक्षित, सभासद जयवीर सिंह, राजीव, राजू स्वर्णकार ने गले मिलकर मुस्लिम भाइयों को बधाई दी। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि इजहार अहमद व अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने कस्बे के सभी मार्गो पर सफाई कराई। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। ग्राम रामपुर कुंअर तथा नादपुर की मस्जिदों पर भी ईद की नमाज अता की गई। वहीं बिधूना में नगर एवं क्षेत्र में बकरीद का त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही ईदगाहों में नमाज को लेकर नमाजियों की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान देश एवं समाज में अमन चैन की दुआ मांगी गई। अम्बेडकरनगर स्थित ईदगाह में दिलशाद मंसूरी असलम की मौजूदगी में नमाज अता कराई गई। मोहम्मद मसीह अफगानी ने कहा कि बकरीद का त्योहार कुर्बानियों का त्योहार है। रुरुगंज, कुदरकोट, सबहद, उसरा, कैथावा, याकूबपुर, पुरवा मके में भी नमाज अता कराई गई। विधायक प्रमोद गुप्ता एलएस, चेयरमैन मनोज कुमारी मिश्रा, पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का, सपा नेत्री रचना सिंह सेंगर, पूर्व मंत्री विनय शाक्य, ब्लाक प्रमुख अजीत दिवाकर, डीपी सिंह रघुवंशी, राहुल गुप्त ने बकरीद पर शुभ कामनाएं दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.