Move to Jagran APP

बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, मतदान आज

गौरीगंज : सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को ही पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया ग

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Feb 2017 12:02 AM (IST)Updated: Mon, 27 Feb 2017 12:02 AM (IST)
बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, मतदान आज
बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, मतदान आज

गौरीगंज : सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को ही पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पीठासीन अधिकारियों से मिलकर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव की अपील की।

loksabha election banner

गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी योगेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने पोलिंग पार्टियों कोरवाना करते हुए साफ किया कि किसी भी स्तर पर हुई एक भी गलती अक्षम्य होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में पोलिंग एजेंट या फिर प्रत्याशी ही जा सकता है। इसके अतिरिक्त अगर उस दायरे में किसी के आने की भी शिकायत मिली तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ किया कि कोई भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति किसी का पोलिंग एजेंट नहीं बन पाएगा। अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर पुलिस के स्तर से कोई चूक होती है तो जांच के बाद कार्रवाई होगी। उन्होंने हर क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को बूथों पर रवाना किया। जहां देर शाम तक पार्टियां पोलिंग बूथ पर पहुंच गई।

-गस खाकर गिरा मतदान कर्मी

पोलिंग पार्टियों के रवाना स्थल पर एक मतदान कर्मी अचानक गस खाकर गिर पड़ा। जिसे साथियों ने छाया में पहुंचा कर पानी के छीटें मारे। जिसके बाद मतदानकर्मी को होश आया। वहीं मामले की जानकारी के होने पर तुरंत अपर जिलाधिकारी सूर्य नारायण यादव पहुंच कर मतदान कर्मी का हाल जानते हुए स्वास्थ्य टीम को फोन से संपर्क कर बुलाया।

पुलिस बल -

कांस्टेबल सशस्त्र-2594

बिना शस्त्र के -1008

होमगार्ड -2323

पैरा मिलिट्री फोर्स-40 कंपनी

पीएसी-दो प्लाटून

क्लस्टर मोबाइल-82

मतदान केंद्र - 857

मतदान बूथ - 1337

अति संवेदन शील - 120

संवेदन शील - 118

मतदानकर्मी - 5787

पोलिंग पार्टियां - 1447

जोनल मजिस्ट्रेट -9

सेक्टर मजिस्ट्रेट -109

दिक्कत समझें तो यहां मिलाएं फोन

कंट्रोल रूम-05368-244170, 244361, 244362

प्रेक्षक -

तिलोई - 7376926209

जगदीशपुर - 7376926208

अमेठी - 7376926207

गौरीगंज - 7376926206

जिलाधिकारी-9454418891

पुलिस अधीक्षक-9454400427

दैनिक जागरण-05368-244332

- 9454832729


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.