Move to Jagran APP

प्रथम राष्ट्रपति की जयंती मनी अधिवक्ता दिवस

कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी देश के प्रति सच्ची निष्ठा, मेहनत के लिए अधिवक्ता जाना जाता है। ऐसे गुणों स

By Edited By: Published: Sat, 03 Dec 2016 10:22 PM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2016 10:22 PM (IST)

कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी देश के प्रति सच्ची निष्ठा, मेहनत के लिए अधिवक्ता जाना जाता है। ऐसे गुणों से परिपूर्ण देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे। इसलिए आज हम सभी लोग उनका जन्म दिवस अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाते है। यह बात बार एसोसिएशन अध्यक्ष जालिपा प्रसाद वर्मा ने बार एसोसिएसन के हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। वरिष्ठ अधिवक्ता ताराकांत त्रिपाठी ने कहा कि व्यक्ति को अध्यात्मिक होना जरूरी है, तभी वह चरित्रवान होगा। वकालत बहुत मेहनत का पेशा है और अधिवक्ता के दिवस के दिन अधिवक्ताओं को और ऊर्जा के साथ कार्य करना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष डीपी ¨सह, विनोद श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, संजय त्रिपाठी, मंगला प्रसाद वर्मा, इंद्रजीत ¨सह, राजेश पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, जगदीश ¨सह, महेंद्र ¨सह आदि ने संबोधित किया। संचालन सचिव पवन कुमार यादव ने किया।

loksabha election banner

टांडा : पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का जन्म दिन अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया। मुख्य अतिथि रहे एसडीएम इंदुभूषण वर्मा ने बाबू राजेंद्र वर्मा को अधिवक्ता समाज का प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि वे आज भी समीचीन है और अनुकरणीय है। अध्यक्षता संघ अध्यक्ष महेंद्रनाथ श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों द्वारा राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करने से हुई। अधिवक्ता हाजी शवऊदर आलम, अशरफ हुसैन अंसारी, रामनरेश कनौजिया, दिलीप कुमार मांझी, मोहम्मद मोकीम, नायब तहसीलदार डॉ. जनार्दन प्रसाद मौर्य आदि ने संबोधित किया। संचालन अजय प्रताप श्रीवास्तव ने किया।

जलालपुर : देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष तिलकधारी पांडेय ने कहा कि जनहित व देश हित की सोच ही व्यक्ति को पराकाष्ठा पर ले जाती है। कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने देश के नेतृत्व के साथ ही वकालत पेशे से जुड़ते हुए विभिन्न सामाजिक व सियासी ²ष्टि से जनसेवा व देश सेवा की। संचालन पूर्व अध्यक्ष संतप्रसाद पांडेय ने किया। राजपति ¨सह, फूलचंद यादव, हसन रजा ने सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित किया। इससे पूर्व स्व. राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

आलापुर : तहसील में अधिवक्ता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी विनय गुप्त ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है। समाज निर्माण में उसका महत्वपूर्ण योगदान है। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार राजकुमार ने राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष शिवप्रसाद शुक्ल को अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव व महामंत्री फूलचंद यादव ने शाल व प्रशस्ति पत्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता अनिल श्रीवास्तव व संचालन सुरेंद्रनाथ उपाध्याय ने किया। गोष्ठी को पूर्व अध्यक्ष सुनीत द्धिवेदी, मेवालाल गिरि, रामअचल यादव, महेंद्रदत्त मिश्र, योगेंद्र प्रसाद यादव, दिनेश श्रीवास्तव, भीमदत्त चतुर्वेदी, अरूण कुमार चतुर्वेदी, दिनेश ¨सह, अखिलेश मिश्र आदि ने संबोधित किया।

भीटी : स्थानीय तहसील में बार एशोसिएशन द्वारा अधिवक्ता दिवस मनाया गया। इसमें बार एशोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता पारसनाथ यादव व सूर्यनरायन तिवारी को शाल भेंटकर सम्मानित किया तथा अन्य बार सभी अधिवक्ताओं को कलम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बार के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश शुक्ल, उदय प्रताप ¨सह व मंत्री श्याम भवन पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामदेव निषाद, आडीटर हरीश मिश्र व आनंद श्रीवास्तव, जगदंबा शुक्ल, ज्ञान प्रकाश तिवारी, महेंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.