Move to Jagran APP

कमल नागर व प्रीती सबसे तेज धावक

अंबेडकरनगर : मुख्य विकास अधिकारी मन्नान अख्तर ने कहा कि खेल में स्वस्थ प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी म

By Edited By: Published: Thu, 05 Nov 2015 10:17 PM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2015 10:17 PM (IST)

अंबेडकरनगर : मुख्य विकास अधिकारी मन्नान अख्तर ने कहा कि खेल में स्वस्थ प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी में प्रतिभागी एक-दूसरे साथी से बेहतर साबित करने की होड़ होनी चाहिए। विभिन्न खेल विधाओं में भारत के महान खिलाड़ियों में महिला तथा पुरुषों का बारी-बारी जिक्र करते हुए बताया कि खेल प्रतिस्पर्धा में निखार लाने से बेहतरीन कॅरियर तैयार हो सकता है। इस लिहाज से खिलाड़ी को हमेशा मनोदशा में प्रतियोगी खिलाड़ी के बजाए अपने भीतर की खामी तथा दबे हुए हुनर पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। खेल के जरिए युवा देश का नाम रोशन कर विश्व पटल पर अपनी पहचान बना सकते हैं। इस मौके पर कमल नागर, प्रीती, सीमा व अतुल ने बाजी मारी।

loksabha election banner

सीडीओ गुरुवार को नगर के बीएन इंटर कॉलेज में आयोजित 20वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ कर रहे थे। प्रतियोगिता का समापन आगामी सात नवंबर को किया जाएगा। पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचे मुख्य अतिथि सीडीओ का प्रतियोगिता के संयोजक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरपी वर्मा ने बैज लगाकर स्वागत किया। सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के बाद सीडीओ ने ध्वजारोहण कर शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े। तदुपरांत खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतियोगिता के शुभारंभ में धावक खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन की प्रतियोगिता के दौरान 1500 मीटर जूनियर बालक वर्ग दौड़ में कमल नागर अव्वल रहे। जबकि अर¨वद कुमार को दूसरा तथा भूपेंद्र कुमार को तीसरा स्थान मिला। 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ में अतुल को पहला, परवेश कुमार को दूसरा तथा फूलचंद को तीसरा स्थान हासिल हुआ। 1500 मीटर जूनियर बालिका वर्ग की दौड़ में पहले स्थान पर प्रीती, दूसरे स्थान पर कविता तथा तीसरे स्थान पर पूजा शर्मा ने बाजी मारी। 1500 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में सीमा राजभर अव्वल रहीं। दूसरे पायदान पर रिक्ला विश्वकर्मा तथा तीसरे पर अर्चना यादव को सफलता मिली। इसके अलावा 600 मीटर में कामरान को प्रथम, प्रखर मिश्र को द्वितीय तथा अमित यादव को तृतीय स्थान मिला। 600 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में नेहा पहले स्थान पर, रानी गौड़ दूसरे तथा सरिता यादव तीसरे स्थापन पर रहीं। प्रतियोगिता के सह संयोजक एवं बीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन ¨सह ने बताया कि शेष प्रतियोगिताएं अगले दो दिनों में जारी रहेगी। इस दौरान जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर व संदीप जॉन के अलावा प्रधानाचार्य रणविजय ¨सह समेत सभी विकास खंडों से क्रीड़ा अध्यापक तथा अधिकारी, कर्मचारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

ताइक्वांडो में मिला स्वर्ण पदक : जिला स्तर पर भानमती महाविद्यालय में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजकीय इंजीनिय¨रग कॉलेज के छात्र मनोज कुमार को स्वर्ण पदक हासिल हुआ। छात्र की इस सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ. केएस वर्मा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया।

दौड़ में अनुभव ने मारी बाजी : जलालपुर : गुरुवार को तहसील अंतर्गत नसोपुर में संपन्न अंतरजनपदीय 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में आजमगढ़ के अतरौलिया निवासी अनुभव सेठ ने बाजी मारी। जबकि होनहार धावक जलालपुर के दिघौटा निवासी गिरीशचंद्र दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर आजमगढ़ के साहपुर निवासी अमित यादव रहे। नवयुवक प्रतियोगिता समिति के बैनर तले दौड़ प्रतियोगिता में पवई, फुलवरिया, जलालपुर, नगपुर, भियांव समेत दर्जनों धावकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के रेफरी काम समिति के मनोज यादव व अजीत यादव ने बखूवी निभाया। प्रथम विजेता अनुभव सेठ को देशी साइकिल व दूसरे स्थान पर रहे गिरीशचंद्र को मोबाइल सेट व तृतीय पर अमित यादव को पंखा भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उदघाटन के बाद समापन तक डटे रहे खिलाड़ी रहे नायब तहसीलदार विनोद ¨सह ने कहा कि खेल जगत की मुल्क में मिली-जुली तहजीब को कायम रखने में अहम भूमिका है। कार्यक्रम में नर¨सह यादव, सोनू, अभय ¨सह, संतोष पाल, पंकज का सहयोग रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.