Move to Jagran APP

35 केंद्रों पर होगी कंडेक्टर व लेखपाल भर्ती परीक्षा

अंबेडकरनगर : राजस्व विभाग में लेखपाल तथा परिवहन निगम में कंडेक्टर की परीक्षा के लिए जिले में 35 परीक

By Edited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 12:08 AM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 12:08 AM (IST)
35 केंद्रों पर होगी कंडेक्टर व लेखपाल भर्ती परीक्षा

अंबेडकरनगर : राजस्व विभाग में लेखपाल तथा परिवहन निगम में कंडेक्टर की परीक्षा के लिए जिले में 35 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। उक्त परीक्षा का आयोजन जिले की 35 केंद्रों पर किया जाएगा। जिले से भेजी गई सूची के आधार पर कॉलेजों की क्षमता को देखते हुए परीक्षार्थियों का आवंटन किया गया है। कंडेक्टर भर्ती परीक्षा आगामी छह सितंबर को तथा लेखपाल परीक्षा 13 सितंबर को होनी है।

loksabha election banner

शासन की ओर से परीक्षा आयोजन के लिए केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इसमें आगामी छह सितंबर को होने वाली कंडेक्टर भर्ती परीक्षा जिले के 15 केंद्रों पर प्रथम पाली में होगी। इसके लिए रामबाई पीजी कॉलेज तथा बीएनकेबी पीजी कॉलेज में 500-500 परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं। रामसमुझ सूरसती महाविद्यालय में आठ सौ तथा भानमती स्मारक महाविद्यालय व आरपीएसएमवीएस महाविद्याल सिसानी में पांच-पांच सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। देव इंद्रावती महाविद्यालय के ए ब्लाक में 550 तथा बी ब्लाक में 600 आवेदकों की परीक्षा होगी। जीजीआईसी अकबरपुर में 400, सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में 500, रामदेव जनता इंटर कॉलेज में 500, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में 600, डॉ. जीके जेटली इंटर कॉलेज में 500, संतकबीर इंटर कॉलेज में 600, डॉ. राम अंजोर श्याम दुलारी साहू इंटर कॉलेज में 500 तथा आरडी आरक इंटर कॉलेज सिसानी में 400 आवेदकों के परीक्षा का इंतजाम किया गया है।

20 केंद्रों पर होगी लेखपाल परीक्षा : आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली लेखपाल परीक्षा के लिए जिले के 20 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें प्रथम एवं द्वितीय पाली में 30 हजार 374 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, सरदार पटेल स्मारक महाविद्यालय, एसएन इंटर कॉलेज, देव इंद्रावती महाविद्यालय, रामदेव जनता इंटर कॉलेज, जेडीजेबी आनंद पीजी कॉलेज, बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज, बीएनकेबी पीजी कॉलेज, बाबा बारुआदास इंटर कॉलेज, रामसमुझ सूरसती महाविद्यालय, हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज, भानमती स्मारक महाविद्यालय, संतकबीर इंटर कॉलेज, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, टीएन पीजी कॉलेज, रमाबाई राजकीय महाविद्यालय, कौमी इंटर कॉलेज, एचटी इंटर कॉलेज, एसबी नेशनल इंटर कॉलेज, नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में परीक्षा का इंतजाम किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.