Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने जगाई देशवासियों में विकास की आस

अंबेडकरनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल नीति से देशवासियों में राहत की आस जगी है। इसी का परि

By Edited By: Published: Mon, 12 Jan 2015 12:03 AM (IST)Updated: Mon, 12 Jan 2015 12:03 AM (IST)
पीएम मोदी ने जगाई देशवासियों में विकास की आस

अंबेडकरनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल नीति से देशवासियों में राहत की आस जगी है। इसी का परिणाम है कि देश की जनता पार्टी से जुड़ रहे है। उक्त बातें सांसद हरिओम पांडेय ने कही। वह पार्टी के दूसरे चरण के तीन दिनी सदस्यता अभियान के अंतिम दिन रविवार को विधानसभा क्षेत्र जलालपुर के इटौरी गांव में आयोजित सदस्यता शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकताओं से प्रधानमंत्री के सशक्त भारत सशक्त भाजपा के सपने को पूरा करने का आवाहन किया। इसके उपरांत सांसद ने खटटापुर, धवरूआ, कहरा सुलेमपुर एवं कटुई गांव में भ्रमण कर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, अमरनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक उपाध्याय, रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे। जलालपुर संवादसूत्र के मुताबिक : रविवार को भाजपा के सदस्यता अभियान में नगर के जाफराबाद के शिया समुदाय ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा के वरिष्ठ सदस्य एवं नगर पालिकाध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी अहसन रजा मीसम की अगुआई में मोहल्ला के अख्तर अब्बास, मास्टर इरफान, ताहिर अली व हैदर अब्बा समेत चार दर्जन से अधिक ने अन्य पार्टियों से किनारा कसते हुए भाजपा को गले लगाया। अभियान के बीच मीसम ने कहा कि भाजपा सिद्धांतवादी पार्टी है। अब तक धर्म के नाम पर अन्य सियासी पार्टियां कौम को गुमराह करती रही है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्त, मानिकचंद सोनी, संदीप कुमार, हिमांशु एवं राजन मौजूद थे। विद्युतनगर संवादसूत्र के मुताबिक भाजपा नेत्री संजू देवी के साथ चिंतौरा चौराहे पर एक दिवसीय सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बूथ प्रवासी श्यामबाबू ने शिविर के बाद डोर-टू-डोर 133 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी। शिविर में राधे वर्मा, प्रवेश साहू, विनोद अग्रहरि, राहुल दास, दशरथ, राकेश सोनकर, जयप्रकाश, आलोक चौरसिया, मोनू सोनी, दीपक कनौजिया, जंगबहादुर, राजमन, दिनेश, भगौती गौड़ आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.