Move to Jagran APP

ईवीएम में आज कैद होगी 181 प्रत्याशियों की किस्मत

जासं, इलाहाबाद : विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान में जिले की 12 विधानसभा सीटों क

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Feb 2017 07:21 PM (IST)Updated: Wed, 22 Feb 2017 07:21 PM (IST)
ईवीएम में आज कैद होगी 181 प्रत्याशियों की किस्मत
ईवीएम में आज कैद होगी 181 प्रत्याशियों की किस्मत

जासं, इलाहाबाद : विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान में जिले की 12 विधानसभा सीटों के 181 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इसमें प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीयों की संख्या भी अच्छी खासी है। 43 लाख, 61 हजार 167 मतदाताओं द्वारा उम्मीदवारों का भविष्य तय किया जाएगा। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है। खासकर उन युवाओं में जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सेदारी को लेकर महिलाएं भी उत्सुक नजर आ रही हैं।

loksabha election banner

जिले के 2181 मतदान केंद्रों के 4327 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। शाम पाच बजे के पहले जो भी मतदाता बूथ के अंदर पहुंच जाएंगे वे मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिले के 4361167 लाख मतदाताओं में 2398659 पुरुष व 1962047 महिला वोटर शामिल हैं। इसके अलावा 461 थर्ड जेंडर हैं। सबसे ज्यादा मतदाता शहर पश्चिमी में हैं। यहां 418465 मतदाताओं में 230906 पुरुष व 187524 महिला वोटर हैं। जबकि सबसे कम मतदाता मेजा में हैं। यहां 310576 मतदाताओं में 171365 पुरुष व 139197 महिला वोटर हैं।

पहली बार वोट डालेंगे 45 हजार युवा

इस बार युवा वोटरों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिले की 12 सीटों पर 45 हजार से ज्यादा ऐसे युवा वोटिंग करेंगे जो चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्याशियों की गुणा गणित बिगाड़ने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

कहां कितने प्रत्याशी व वोटर

विस प्रत्याशी पुरुष महिला अन्य कुल

फाफामऊ 12 194848 161099 16 355963

सोरांव 14 198776 166725 28 365529

फूलपुर 14 211931 168348 55 380334

प्रतापपुर 14 204892 169556 33 374491

हंडिया 09 203438 165895 45 369378

मेजा 15 171365 139197 14 310576

करछना 15 183754 147744 29 331527

शहर पश्चिमी 13 230906 187544 35 418465

शहर उत्तरी 26 229768 183444 66 413278

शहर दक्षिणी 21 215117 176734 105 391956

बारा 15 175266 145187 16 320429

कोरांव 13 178638 150584 19 329241

130 बूथों पर बदलेगा मिथक!

शहर के तीनों विधानसभा को मिलाकर 130 बूथ ऐसे हैं जहां 30 फीसद से ज्यादा मतदान नहीं होता। इसको लेकर आयोग गंभीर है। जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो इस बार उक्त बूथों की तस्वीर बदलेगी। यहां के मतदाता भी वोट डालने निकलेंगे। आयोग द्वारा इन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है जिसका असर देखने को मिलेगा।

पर्ची न हो तो भी पहुंचें बूथ पर

जिन मतदाताओं को वोटर पर्ची न मिली हो, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं। वे मतदात केंद्र पर जरूर जाएं। मतदाता पर्ची बांटने को लेकर बरती गई लापरवाही को देखते हुए आयोग ने हर बूथ पर ऐसी व्यवस्था की है जिससे लोगों को वोट डालने में परेशानी न हो। वहां बैठे कर्मी के पास सूची उपलब्ध रहेगी जिससे वह लोगों को तुरंत पर्ची बनाकर दे देगा। उस पर्ची से लोग वोट डाल सकेंगे।

हर दो घंटे पर मिलेगी जानकारी

विधानसभा चुनाव में इस बार अधिकारियों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए हैं। मकसद यही है कि चुनाव की त्वरित जानकारी आयोग तक पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अधिकारियों द्वारा हर दो घंटे में मतदात प्रतिशत को अपडेट किया जाएगा। यह जानकारी सीधे आयोग के पास भी पहुंचेगी।

दिव्यांग मतदाताओं की संख्या

फाफामऊ 1517

सोरांव 1449

फूलपुर 1499

प्रतापपुर 1733

हंडिया 1174

मेजा 1915

करछना 1881

शहर पश्चिमी 566

शहर उत्तरी 685

शहर दक्षिणी 759

बारा 2288

कोरांव 1781

कुल 17247

--------

कहां कितने क्रिटिकल बूथ

फाफामऊ-26

सोरांव - 26

फूलपुर - 37

प्रतापपुर - 10

हंडिया - 5

मेजा - 6

करछना - 17

शहर पश्चिमी - 142

शहर उत्तरी - 67

शहर दक्षिणी - 44

बारा - 2

कोरांव - 1

--------

मतदान प्रतिशत वर्ष 2007 में

मेजा 44.2

करछना 47.28

बारा 53.56

झूंसी 48.63

सोरांव 47.99

प्रतापपुर 47.79

हंडिया 51.82

नवाबगंज 44.98

शहर उत्तरी 24.00

शहर दक्षिणी 34.38

शहर पश्चिमी 34.21

कुल प्रतिशत 42.86

मतदान प्रतिशत वर्ष 2012 में

फाफामऊ- 57.76

सोरांव- 58.62

फूलपुर- 59.91

प्रतापपुर- 57.38

हंडिया- 57.03

मेजा- 56.00

करछना- 58.65

शहर पश्चिमी- 51.74

शहर उत्तरी- 40.87

शहर दक्षिणी- 45.04

बारा- 59.03

कोरांव- 61.62

कुल प्रतिशत- 55.05

-------

वोटर कार्ड के विकल्प

1-पासपोर्ट

2-ड्राइविंग लाइसेंस

3-राज्य या केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र

4-बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक

5-पैन कार्ड

6-आरजीआइ एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड

7-मनरेगा जॉब कार्ड

8-श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

9-फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

10-निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची

11-सांसदों, विधायकों या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र

12-आधार कार्ड

---------

यह होगी व्यवस्था:

जोनल मजिस्ट्रेट-32

सेक्टर मजिस्ट्रेट-314

वेब कास्टिंग-357 मतदान केंद्रों पर

वीडियो कैमरा-383 मतदेय स्थलों पर

मॉडल बूथ-105 मतदान केंद्रों के 358 बूथों पर

-------

यह भी जानें

-मतदाता अपने वाहनों को मतदेय स्थल की 200 मीटर परिधि के बाहर तक ले जा सकते हैं। हां अगर कोई वाहन मतदाताओं को ढोते हुए पाया गया तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।

-मतदान के दिन कोई व्यक्ति झंडा नहीं लगाएगा। लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करेगा।

-प्रत्येक बूथ पर पहले मतदान करने वाले तीन मतदाताओं को मिलेगा प्रमाण पत्र

------

कहां कितनी ईवीएम

विधानसभा सीयू बीयू

फाफामऊ 354 354

सोरांव 368 368

फूलपुर 384 384

प्रतापपुर 358 358

हंडिया 347 347

मेजा 317 317

करछना 331 331

शहर पश्चिमी 414 414

शहर उत्तरी 425 850

शहर दक्षिणी 366 732

बारा 335 335

कोरांव 328 328

कुल 4327 5118

रिजर्व 438 518

-----------

वीवी पैट

शहर उत्तरी 425

शहर दक्षिणी 366

--------

ताल ठोक रहे प्रमुख दलों के प्रत्याशी

फाफामऊ विधानसभा सीट

सपा-कांग्रेस : अंसार अहमद

बसपा : मनोज पांडेय

भाजपा-अपना दल : विक्रमाजीत

सोरांव विधानसभा सीट

सपा-कांग्रेस : सत्यवीर मुन्ना

बीएसपी : गीता देवी

अपना दल-भाजपा : जमुना प्रसाद

फूलपुर विधानसभा सीट

सपा-कांग्रेस : मंसूर आलम

बसपा : मशरूर शेख

भाजपा-अपना दल : प्रवीण कुमार

प्रतापपुर विधानसभा सीट

सपा-कांग्रेस : विजमा यादव

बसपा : मो. मुज्तबा

अपना दल-भाजपा : कर्ण सिंह

हंडिया विधानसभा सीट

सपा-कांग्रेस : निधि यादव

बसपा : हाकिम लाल

भाजपा-अपना दल : प्रमिला त्रिपाठी

मेजा विधानसभा सीट

सपा-कांग्रेस : रामसेवक पटेल

बसपा : सुरेंद्र

भाजपा-अपना दल : नीलम करवरिया

करछना विधानसभा सीट

सपा-कांग्रेस : उज्ज्वल रमण

बसपा : दीपक पटेल

भाजपा -अपना दल: पीयूष रंजन

शहर पश्चिमी विधानसभा

सपा-कांग्रेस : रिचा सिंह

बसपा : पूजा पाल

भाजपा : सिद्धार्थनाथ सिंह

शहर उत्तरी विधानसभा

कांग्रेस-सपा-अनुग्रह नारायण सिंह

बसपा-अमित श्रीवास्तव

भाजपा -हर्षवर्धन वाजपेई

शहर दक्षिणी

सपा-कांग्रेस : परवेज अहमद टंकी

बसपा : माशुक खान

भाजपा-अपना दल : नंदगोपाल गुप्ता नंदी

कोरांव विधानसभा सीट

कांग्रेस-सपा : रामकृपाल

बसपा : राजबलि जैसल

भाजपा-अपना दल : राजमणि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.