Move to Jagran APP

कुंभ में चलेंगी 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

जासं, इलाहाबाद : 2019 में संगम नगरी में होने वाले कुंभ के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। इलाह

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Oct 2017 07:19 PM (IST)Updated: Wed, 25 Oct 2017 07:19 PM (IST)
कुंभ में चलेंगी 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
कुंभ में चलेंगी 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

जासं, इलाहाबाद : 2019 में संगम नगरी में होने वाले कुंभ के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज टर्मिनल स्टेशन पर होने वाले निर्माण कार्य को गति मिल गई है। मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार पंकज ने बुधवार को डीआरएम कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि सितंबर 2018 तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। कुंभ में 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। उन्होंने कहा कि कुंभ को लेकर रेलवे यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है, ताकि जब श्रद्धालु स्टेशन तक पहुंचे तो यहीं से भक्ति रस में डूब जाएं। इसको ध्यान में रखकर इलाहाबाद जंक्शन की सुंदरता बढ़ाने के लिए स्टेशन पर कलात्मक पेटिंग की गई है। संगम नगरी के पौराणिक महत्व पर आधारित आर्च (मेहराब) पर मां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों की अलग-अलग पौराणिक पृष्ठभूमि का सजीव चित्रण किया गया है।

loksabha election banner

-----

स्पेशल ट्रेन में लगेंगे 20 कोच

डीआरएम ने कहा कि स्पेशल ट्रेनों में 20 कोच रहेंगे। लगभग चार हजार श्रद्धालु एक ट्रेन में सफर करेंगे। इसे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। कुंभ में सात हजार रेल कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पांच हजार कर्मी एनसीआर और दो हजार कर्मी दूसरे रेलवे जोन से बुलाए जाएंगे। कुंभ में रेलवे किसी स्तर पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।

-----

126 करोड़ से होगा इलाहाबाद जंक्शन का कायाकल्प

कुंभ को लेकर इलाहाबाद जंक्शन पर क्या तैयारियां चल रही हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 126.70 करोड़ से इलाहाबाद जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है। स्टेशन पर सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग, सभी पैदल उपरिगामी पुलों को जोड़ने के लिए स्काई वाक का निर्माण किया जा रहा है। लाइन शाह बाबा फुट ओवर ब्रिज को 12 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। दिव्यांगों और बुजुर्गो की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर 7,8,9,10 पर सीढ़ी को तोड़कर रैंप का निर्माण कराया गया है। डीआरएम ने कहा कि पांच दिसंबर तक चौड़ा हुआ लाइन शाह बाबा एफओबी चालू हो जाएगा। प्लेटफार्म नंबर 11 पर गाड़ी से पहुंचा जा सकेगा। वित्तीय वर्ष के अंत तक प्लेटफार्म शुरू हो जाएगा। सिविल लाइंस साइड में फाउंटेन और हरित पट्टी बनाई जाएगी।

------

यात्री विश्राम गृह में मिलेंगी आधुनिक सेवाएं

इलाहाबाद जंक्शन पर बने चार यात्री विश्राम गृह (बाड़ा) का पुनर्निर्माण किया जाएगा। यहां पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। यात्री विश्राम गृह मे हमेशा भक्तिभय गाने की धुन सुनाई देगी। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह को ऐसे बनाया जाएगा कि आम दिनों में भी जब स्टेशन पर भीड़ रहे या ट्रेन आने में विलंब हो तो यात्री यहां आकर आराम कर सकें।

----

पूछताछ के लिए खोले जाएंगे केंद्र

यात्रियों की सुविधा के लिए इलाहाबाद जंक्शन पर 63, संगम क्षेत्र में 10, नैनी स्टेशन पर 38, इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर 25, विंध्याचल स्टेशन पर चार अतिरिक्त अनारक्षित काउंटर खोले जाएंगे। इलाहाबाद जंक्शन पर सात, संगम क्षेत्र में दो, नैनी स्टेशन पर छह, इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर तीन, विंध्याचल स्टेशन पर दो पूछताछ केंद्र खोले जाएंगे। माघ मेला परेड क्षेत्र में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

-----

कचरे से तैयार होगी 193 किलो वाल्ट बिजली

रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन लगाए जाएंगे। पीने के पानी की बोतलों को पुन: इस्तेमाल न किया जाए, इसके लिए सिटी साइड और सिविल लाइंस साइड में दो-दो शेडिंग मशीन लगाई जाएंगी। कचरा प्रबंधन योजना के अंतर्गत कचरा से 193 किलो वाल्ट बिजली भी तैयार की जाएगी।

-----

सूबेदारगंज और छिवकी स्टेशन की बदल जाएगी रंगत

डीआरएम ने कहा कि कुंभ के लिए इलाहाबाद जंक्शन के अलावा सूबेदारगंज टर्मिनल का 44 करोड़ और इलाहाबाद छिवकी स्टेशन का 44 करोड़ से कायाकल्प किया जाएगा। नैनी स्टेशन पर 11 करोड़ खर्च किए जाएंगे। नैनी स्टेशन पर तीन यात्री विश्राम गृह बना जाएंगे, ताकि जब यात्रियों की भीड़ हो तो यहां पर रोका जा सके।

-----

पेनाल्टी से लगभग 37 करोड़ की आय

इलाहाबाद मंडल ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान सितंबर तक टिकट चेकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 36.73 करोड़ पेनाल्टी से अर्जित किए, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 19 फीसद अधिक है। 17 अक्टूबर को इलाहाबाद मंडल ने टिकट चेकिंग में 42 लाख की आय अर्जित की, जो मंडल के इतिहास में एक दिन की सर्वाधिक आय है। कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इलाहाबाद मंडल में कुल 218 पीओएस मशीन लगाई जानी है। इलाहाबाद स्टेशन पर 14 पीओएस मशीन सहित 118 मशीन लगाई जा चुकी है। प्रेसवार्ता के दौरान एडीआरएम अनिल कुमार द्विवेदी, एनसीआर सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल, सीनियर डीसीएम ब्रजेश मिश्रा आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.