Move to Jagran APP

हफ्ते भर बाद राइट टाइम गई प्रयागराज

जासं, इलाहाबाद : पिछले हफ्ते से शुरू हुए कोहरे के कहर से ट्रेनों की चाल लड़खड़ा गई। अब भी उसमें सुध

By Edited By: Published: Tue, 06 Dec 2016 07:56 PM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2016 07:56 PM (IST)

जासं, इलाहाबाद : पिछले हफ्ते से शुरू हुए कोहरे के कहर से ट्रेनों की चाल लड़खड़ा गई। अब भी उसमें सुधार नहीं हुआ है। ढेरों ट्रेनें लेट हैं और सात ट्रेन रद हैं। इस बीच इतना जरूर है कि वीआइपी ट्रेन प्रयागराज को मंगलवार की रात राइट टाइम दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

loksabha election banner

कोहरे में ट्रेनों के संचालन पर भारी असर पड़ रहा है। पिछले हफ्ते से इसकी शुरुआत हुई तो ट्रेनों की गति बहुत धीमी हो गई है। दरअसल दिल्ली हावड़ा रूट पर कई जगह इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की जा चुकी है। इस व्यवस्था से ट्रेनें एक के बाद एक लग रही हैं और ट्रैक पर जाम की स्थिति हो रही है। दिल्ली से हावड़ा ट्रैक पर गाड़ियां रेंग रही हैं। इसमें एक ट्रेन की स्पीड कम हुई तो उसके पीछे की सभी गाड़ियां प्रभावित हो रही है। कोहरे की मार से यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। आलम यह है कि ट्रेनों से कुछ घंटों का सफर अब पूरे दिन में पूरा हो रहा है। मंगलवार की सुबह नई दिल्ली से इलाहाबाद आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस 5:40 घंटा देरी से आई। लेकिन इसे शाम को राइट टाइम 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। वहीं 6:30 घंटे देरी से आई संगम एक्सप्रेस रात को 10 और 6.15 घंटे देरी से आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस रात को 8:40 बजे रवाना की गई।

ये ट्रेनें रद

मंगलवार को कानपुर इंटरसिटी, मुगलसराय पैसेंजर रद रही। वहीं जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस, ब्रह्मापुत्र, पूर्वा, तूफान और ऊंचाहार एक्सप्रेस रद रही।

देरी से आई ट्रेनें (घंटे में)

- 13007 तूफान एक्सप्रेस 11:35 घंटे

- 12815 नंदन कानन 08:55 घंटे

- 12818 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस 12:30 घंटे

- 12308 जोधुपर हावड़ा एक्सप्रेस 27 घंटे

- 12582 नई दिल्ली मड़ुवाडीह एक्सप्रेस 08:16 घंटे

- 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 21:56 घंटे

- 12561 जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 14 घंटे

- 12987 सियालद अजमेर 5:30 घंटे

- 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस 14:15 घंटे

- 12938 हावड़ा गांधीनगर गरबा एक्सप्रेस 6:37 घंटे

- 14056 ब्रह्मापुत्र एक्सप्रेस 9:40 घंटे

- 18102 जम्मू तवी मूरी एक्सप्रेस 3 घंटे

- 14116 हरिद्वार एक्सप्रेस 11:56 घंटे

- 12401 मगध एक्सप्रेस 18 घंटे

- 12398 महाबोधि एक्सप्रेस 25 घंटे

- 12311 हावड़ा दिल्ली एक्सप्रेस 12 घंटे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.