Move to Jagran APP

सूर्य की पूजाकर रखा 'खरना'

जासं, इलाहाबाद : सूर्यदेवता को प्रसन्न रखने और पुत्रों की दीर्घायु के लिए डाला छठ पर व्रती महिलाओं न

By Edited By: Published: Wed, 29 Oct 2014 02:34 AM (IST)Updated: Wed, 29 Oct 2014 02:01 AM (IST)
सूर्य की पूजाकर रखा 'खरना'

जासं, इलाहाबाद : सूर्यदेवता को प्रसन्न रखने और पुत्रों की दीर्घायु के लिए डाला छठ पर व्रती महिलाओं ने मंगलवार को दिन भर 'खरना' रखा। लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था। मंगलवार को छठ व्रतियों ने गंगा व यमुना में स्नान किया और तट पर ही भगवान भाष्कर एवं मा तुलसी की पूजा-अर्चना की। कई व्रतियों ने तो अपने घरों में ही स्नानादि कर भगवान भाष्कर को जल अर्पित किया। व्रतियों द्वारा किए गए होमाद (हवन) और अगरबत्ती की खुशबू से नदी तट सुवासित हो उठे।

loksabha election banner

गंगा के पावन जल में स्नान करने के लिए भोर से ही महिलाएं नदी तट पर जुटने लगी थीं। दिन चढ़ने के साथ ही व्रतियों की संख्या भी बढ़ती गई। नदी किनारे व्रती दिन ढलने तक आते रहे। नदी में स्नान करने के बाद व्रतियों ने अपने-अपने घरों में कद्दू की सब्जी, चने की दाल एवं अरवा चावल ग्रहण किया। तत्पश्चात परिवार के लोगों ने प्रसाद-भोजन ग्रहण किया।

------------

घाटों पर गूंजते रहे छठगीत

गंगा और यमुना की ओर जाने वाले रास्ते और नदी घाट छठ पूजा के गीतों से गुंजायमान रहे। स्नान करने को जाने वाली अधिकाश व्रती महिलाएं घरों से छठ के गीत गाते हुए आ रही थीं। कई छठव्रतियों ने पूरे परिवार के साथ गंगा और यमुना में स्नान किया।

---------------------

व्रतियों ने दिनभर रखा उपवास

मंगलवार को छठव्रतियों ने खरना किया। इसमें महिलाओं ने दिनभर उपवास करने के बाद शाम को स्नान कर सूर्यदेव की पूजा की, इसके बाद खीर व रोटी का प्रसाद ग्रहण किया।

--------------------

अ‌र्घ्य देने को तैयारियां पूरी

पूर्वाचल छठ पूजा कमेटी की ओर से संगम नोज व इसके आसपास के क्षेत्रों में बल्लियां लगाकर रोशनी के लिए ट्यूबरॉड और झालर लगा दिया गया है। सूचना-प्रसार, भूले-भटके तथा आवश्यक निर्देशों को प्रसारित करने हेतु लाउडस्पीकर लगाए हैं। मंगलवार को मंडलायुक्त बीके सिंह भी संगम नोज गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ एनसीसी कैडेट, नेवी के जवान, नगर निगम का सफाई दस्ता और सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। अजय राय, शेषनाथ सिंह, सुदामा सिंह, विनेंद्रनाथ उपाध्याय, कृष्णानंद तिवारी, शंकर प्रसाद मिश्र, राजेंद्र शुक्ल, ओपी सिंह, जयकिशन सिंह, कामतानाथ उपध्याय समेत बड़ी संख्या में नागरिक और व्रती उपस्थित थे।

आज से ज्योतिष पर्व सूर्यषष्ठी समारोह

जासं, इलाहाबाद : सूर्य स्तुति पर्व 'डाला छठ' के मद्देनजर सौदामिनी संस्कृत महाविद्यालय में तीन दिवसीय ज्योतिष पर्व सूर्यषष्ठी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ बुधवार को सुबह दस बजे न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय करेंगे। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य नंद कुमार मिश्र ने बताया कि सौदामिनी संस्कृत महाविद्यालय व भारतीय विद्या भवन द्वारा आयोजित इस समारोह के पहले दिन प्रो. कमलेशदत्त त्रिपाठी का व्याख्यान होगा। 30 अक्टूबर को पुराणों में सूर्य उपासना व 31 अक्टूबर को ज्योतिषशास्त्र में सूर्य पर विद्वानों का मंथन होगा। विद्यालय में प्रतिदिन वेद-व्याकरण, साहित्य, काव्यपाठ व श्लोकांत्याक्षरी का आयोजन होगा। आयोजन समिति में प्रो. महेशचंद्र चट्टोपाध्याय, डॉ. रामनरेश त्रिपाठी, डॉ. एसके पांडेय, प्रो. भगवतशरण शुक्ल शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.