Move to Jagran APP

डायरिया से युवक की मौत, कई पीड़ित

By Edited By: Published: Sun, 31 Aug 2014 08:34 PM (IST)Updated: Sun, 31 Aug 2014 08:34 PM (IST)
डायरिया से युवक की मौत, कई पीड़ित

बारा, इलाहाबाद : कोरांव में रहस्यमय बीमारी के बाद अब शंकरगढ़ ब्लाक के अमिलिया तरहार में डायरिया ने दस्तक दे दी है। बीमारी की चपेट में आने से जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं एक दर्जन के करीब लोग पीड़ित हैं जिनका इलाज चल रहा है। बीमारी के पीछे कुएं के दूषित पानी को कारण बताया जा रहा है।

loksabha election banner

बता दें कि शंकरगढ़ क्षेत्र में पानी की किल्लत हमेशा बनी रहती है। यहां के अधिकतर कुओं का पानी दूषित है, बावजूद इसके लोग मजबूरी में उसका सेवन करते हैं। अमिलिया तरहार गांव में फैले डायरिया के पीछे भी कुओं के पानी को ही कारण बताया जा रहा है। गांव के रईस अहमद 35 पुत्र अब्दुल को शनिवार को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। उसका घर पर ही इलाज चल रहा था। रविवार को सुबह उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। गांव के चंद्र प्रकाश 30, यासमीन 25, नसीम अहमद 28, अंशू 4, नसीम अब्बास 35 सहित एक दर्जन लोग भी डायरिया की चपेट में हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और पीड़ितों के इलाज में जुट गई। कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डलवाने के साथ मरीजों को दवाएं दी गई। सीएचसी प्रभारी डा. तरूण पाठक ने बताया कि गांव में टीम को भेजा गया है। हालात काबू में हैं।

---------

मौसमी बीमारियों ने फैलाया जाल

हंडिया, इलाहाबाद : हंडिया तहसील में भी संक्रामक बीमारियों ने अपना जाल फैला रखा है। सैदाबाद स्वास्थ्य केंद्र में रोज सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें से ज्यादातर बुखार, फोड़े फुंसी व अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं। अधीक्षक डा. उदय कुशवाहा ने बताया कि मरीज पानी का सेवन अधिक करें। मरीज के कपड़े व तौलिया आदि का प्रयोग न करें।

---------

कोरांव में दहशत बरकरार, राहत जारी

-आशा बहुएं भी जुटी अभियान में

कोरांव, इलाहाबाद : कोरांव क्षेत्र के बढ़वारी कला व अन्य पुरवों में फैली रहस्यमय बीमारी से पिछले चौबीस घंटे में कोई मौत तो नहीं हुई, पर मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब क्षेत्र की आशा बहुओं को भी प्रभावित इलाकों में जुट जाने का आदेश दिया गया है। मिश्रपुर में रविवार को हीरावती 40, राजेंद्र प्रसाद 45, कंचन, सोना 35, अर्चना 1 को बुखार की शिकायत पर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। शाम को इसी गांव की आरती 17 की भी तेज बुखार से हालत बिगड़ गई। उसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम ने रविवार को भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मरीजों को दवाएं आदि बांटी।

उधर कोरांव में फैली रहस्यमय बीमारी पर काबू करने के लिए अब क्षेत्र की आशा बहुएं भी जुट गई हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशाओं के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डिप्टी सीएमओ डा.अशोक चौरसिया ने आशाओं को बीमारियों को लेकर सजग रहने को कहा।

-------

कोरांव में बीमारी काबू में है। डाक्टरों की टीम लगातार प्रभावित गांवों पर नजर रखे हुए है। आशाओं को भी कहा गया कि कहीं से भी उन्हें बीमारियों को लेकर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना आला अफसरों को दें।

-डा. पद्माकर सिंह, सीएमओ इलाहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.