Move to Jagran APP

कोरांव में तैनाती, प्रतापगढ़ में लोकेशन

By Edited By: Published: Sat, 30 Aug 2014 01:54 AM (IST)Updated: Sat, 30 Aug 2014 01:54 AM (IST)
कोरांव में तैनाती, प्रतापगढ़ में लोकेशन

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सरकारी डॉक्टरों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे मंडलायुक्त बादल चटर्जी शुक्रवार को बीएसएनएल कार्यालय में जा बैठे। यहीं से सीएचसी और पीएचसी में तैनात डॉक्टरों की लोकेशन चेक की गई। एक घंटे के इस अभियान में तेरह डॉक्टर अपनी तैनाती स्थल पर अनुपस्थिति पाए गए, जबकि एक डॉक्टर का सीयूजी नंबर बंद मिला। किसी डॉक्टर की लोकेशन प्रतापगढ़ में मिली तो किसी की कानपुर में। कमिश्नर ने सीएमओ को डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है।

loksabha election banner

कमिश्नर को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं। इनका पूरा समय प्राइवेट प्रैक्टिस में व्यतीत होता है। इसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव से कोसों चलकर उन्हें शहर स्थित अस्पतालों में इलाज के लिए आना पड़ता है। इन्हीं शिकायतों की हकीकत जानने के लिए कमिश्नर बादल चटर्जी ने शुक्रवार को अपराह्न एक बजे महाप्रबंधक दूरभाष कार्यालय में मोबाइल टै्रकिंग सिस्टम के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सकों की लोकेशन की जानकारी लेनी शुरू की। इस दौरान तेरह डॉक्टर अपनी तैनाती स्थल से दूर मिले, जबकि एक डॉक्टर का मोबाइल बंद मिला। कोरांव में तैनात डॉक्टर उन्नत बहादुर सिंह की लोकेशन प्रतापगढ़ में मिली। जबकि श्रृंगवेरपुर में तैनात डॉक्टर रवि कुमार की लोकेशन कानपुर में मिली। डॉक्टरों की इस कारस्तानी पर नाराज कमिश्नर ने सीएमओ को आदेश दिया कि वह अनुपस्थित डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगें। अगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते तो उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने पर विचार करें।

इस मौके पर अपर आयुक्त कनकलता त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाशंकर चतुर्वेदी व मंडलीय कार्यक्रम अधिकारी हरित सक्सेना मौजूद थे।

-------

अनुपस्थित मिले चिकित्सक

-नाम--वर्तमान तैनाती स्थल--पाई गई लोकेशन

1-डॉ. विजय बहादुर सिंह-कौडि़हार-एसआरएन

2-डॉ. उन्नत बहादुर सिंह-कोरांव-प्रतापगढ़

3-डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव-लालगोपालगंज-इलाहाबाद शहर

4-डॉ. रवि कुमार-श्रृंगवेरपुर-कानपुर

5-डॉ. सत्यजीत सिंह-सीताकुंड-यूपी वेस्ट आगरा साइड में

6-डॉ. सूर्यभान-बनकेसर-सीआरपीएफ कालोनी फाफामऊ

7-डॉ. प्रमोद जायसवाल-हंडिया-आलोपीबाग

8-डॉ. आर्येंद्र सिंह-कटेहरा-जेके इंस्टीटयूट

9-डॉ. बैजनाथ गुप्ता-अंदावा बगबना-नखासकोना

10-डॉ. डीएन सिंह-मांडा-बंद मिला सीयूजी

11-डॉ. चंद्र प्रकाश-सोरो-लखनऊ

12-डॉ. सदानंद शुक्ल-दसेरे-तुलारामबाग

13-डॉ. नरेंद्र कुमार मिश्र-हरिपुर मर्रो-कर्नलगंज

14-डॉ. तरुण पाठक-शंकरगढ़-जसरा

---------

ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में दुरुस्त हो व्यवस्था : कमिश्नर

इलाहाबाद : कमिश्नर बादल चटर्जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों की व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक सर्जन, बेहोशी के डॉक्टर, फिजिशियन व महिला फिजिशियन मौजूद रहें। इन अस्पतालों में च्च्चों के डॉक्टरों की उपस्थिति भी अनिवार्य हो। उन्होंने आदेश दिया कि प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सर्दी, जुकाम, फोड़ा, हाइड्रोसिल, हार्निया जैसे सीजर आपरेशन व उपचार की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। यदि वहां पर कोई परेशानी होती है तो करछना व हंडिया में स्थापित रेफरल अस्पतालों में मरीजों को रेफर किया जाए। यदि यहां भी मरीज को परेशानी हो रही है तो फिर उसे बेली, काल्विन, डफरिन भेजा जाए। इससे एसआरएन में आउटडोर मरीजों की संख्या में कमी आ सकेगी।

------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.