Move to Jagran APP

ईद धूमधाम से मनाई गई

By Edited By: Published: Wed, 30 Jul 2014 02:51 AM (IST)Updated: Wed, 30 Jul 2014 01:44 AM (IST)

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शाति, भाईचारा और प्रेम का प्रतीक पर्व ईद-उल-फितर मंगलवार को पूरे जनपद में अकीदत और धूमधाम से मनाया गया। सुबह ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई जिसमें अकीदतमंदों ने मुल्क की हिफाजत और तरक्की के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरती।

loksabha election banner

ईद को लेकर सुबह से ही लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। छोटे बच्चे तो त्यौहार को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित थे। नए वस्त्रों में सजे-धजे और अभिभावकों के साथ नमाज अदा करने के लिए ईदगाह व मस्जिदों की ओर जाते बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कीडगंज ईदगाह में सुबह 9 बजे नमाज पढ़ी गई। जामा मस्जिद चौक में सवा नौ बजे नमाज अदा की गई। यहां पर नमाजियों की भारी भीड़ थी। मस्जिद के सामने से लेकर मार्ग पर दूर-दूर तक सिर्फ नमाजियों की भीड़ ही थी। शहर की बड़ी मस्जिदों में शुमार मस्जिद शाह वसीउल्लाह में भी साढ़े नौ बजे नमाज पढ़ाई गई। मस्जिद अफजलुल मदारिस, अबूबक्र सिद्दीक, जामिया दारुल सलाम, शाही बहादुरगंज, आजम अतरसुइया, उमर करैली, दारुल मारिस करेली, बिलाल, करीब अकबरपुर, मेराज, आमना तथा खानकाहे अजमल आदि मस्जिदों में भारी तादात में लोगों ने नमाज अदा की।

शिया मस्जिदों में भी अलग अलग समय पर अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। जामा मस्जिद चक जीरोरोड पर सुबह 10 बजे नमाज अदा की गई। इसके अलावा छोटी मस्जिद चक जीरो रोड, काजीजी की मस्जिद, दरगाह मौला अली दरियाबाद, दरगाह इमाम हुसैन, मौलाना सज्जाद हुसैन मस्जिद, इमामबाड़ा मिर्जा नकी बेग आदि में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। एक दूसरे के घर जाकर मीठी सेवई के साथ ही लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा।

--------

ईदी पाकर खिल उठे बच्चे

इलाहाबाद : ईदी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। दोस्तों के घर जाकर पकवान का लुत्फ उठाया और मस्ती की। ईद पर बच्चों के लिए ईदी का बड़ा महत्व है। इस त्यौहार पर बच्चों को बड़ों से बख्शीश मिलती है। घर में आने वाले मेहमान भी बच्चों को ईदी देते हैं जिसे वह अपनी इच्छा से खर्च करते हैं। पुराने शहर में कई जगहों पर मेले भी लगे थे जिसमें बच्चों ने मस्ती की। खिलौने खरीदे और चाट के साथ आइस्क्रीम का स्वाद भी लिया।

--------

रोजा रखने का ईनाम है ईद

इलाहाबाद : शहर की मशहूर दरगाह खानकाहे अजमली मस्जिद में नमाज के बाद अकीदतमंदों को संबोधित करते सज्जादा नशीन अलहाज सैयद नासिर फाखरी ने कहा कि ईद एक माह रोजा रखने वालों के लिए ईनाम है। एक अच्छा इंसान बनने के लिए रोजेदारों ने भूखे-प्यासे रहकर दूसरों की भूख-प्यास का अहसास किया। गुस्से और आक्रोश पर नियंत्रण रखा।

-------

नमाजियों का किया सहयोग

इलाहाबाद : ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों ने बड़ा सहयोग किया। चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता के निर्देश पर पोस्ट वार्डेन अमरीश गुप्ता के नेतृत्व में सदस्यों ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाजियों का सहयोग किया। गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, संदीप कुमार, अजय सिंह आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.