Move to Jagran APP

वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बलिदान दिवस पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को याद किय

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Mar 2017 01:54 AM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2017 01:54 AM (IST)
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ :

loksabha election banner

बलिदान दिवस पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को याद किया। रामघाट रोड पर इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल में निदेशिका देवेंद्री कुमारी, संस्थापक तरूण कुमार, प्रधानाचार्य जय प्रदीप ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया। इस दौरान केपी सिंह, रक्षपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, आरती मित्तल, निकिता मौजूद थे। मार्डन कांवेंट स्कूल के प्रबंधक जवाहर लाल बघेल, प्रधानाचार्य नेहा सिंह, कोआर्डिनेटर अनिल कुमार ने शहीदों को याद कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विश्व ¨हदू महासंघ के जिलाध्यक्ष चेतन वर्मा ने कार्यालय पर बैठक आयोजित कर शहीदों को याद किया। जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार सिंह, महामंत्री रघुवर दयाल, मुनेश कुमार मौजूद थे। जिला कांग्रेस कमेटी सुभाष रोड पर शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। पूर्व जिलाध्यक्ष गिरवर शर्मा, अमित सिंह, सुरेश लोधी मौजूद रहे। कांग्रेस जन समस्या प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक भारद्वाज ने कार्यालय पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ऑल इंडिया लायर्स यूनियन ने अलीगढ़ बार एसोसिएशन के प्रांगण में यूनियन के जिलाध्यक्ष एचएन सिंह, मजिस्ट्रेट कल्पना मिश्रा, ज्ञानेंद्र यादव, एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अमर सिंह ने शहीदों को नमन किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव इकबाल मंद खां, राजेंद्र कुमार, गुफरान जमाली, अनवर हुसैन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को सरकार से शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। राष्ट्रीय सैनिक संघ के जिला प्रभारी सरदार मुकेश सैनी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अलीगढ़ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, अरूण कुमार गौतम, राजेंद्र वर्मा ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। अधिवक्ता केके सिंह ने साक्षी विहार कॉलोनी में शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उप्र कांग्रेस की पूर्व महासचिव रूही जुबैरी ने जिया कंपाउंड मैरिस रोड पर कार्यक्रम आयोजित कर बलिदान दिवस मनाया। समाजसेवी तपन शर्मा ने भी स्वर्ण जयंती नगर में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अपराध निरोधक कमेटी के महानगर सचिव ताहिर हुसैन की अध्यक्षता में देहली गेट चौराहा पर शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया। आर्यवीर दल ने आर्य समाज मंदिर महर्षि दयानंद मार्ग अचलताल में शहीदों को याद किया। जिला अधिष्ठाता पूरनमल शास्त्री, गिरेंद्र प्रधान ने शहीदों को याद किया। नौजवान महासभा के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन चौधरी, मुनीश ठाकुर ने अचल ताल सत्संग भवन में शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

महिलाएं नहीं किसी से कम : शहीद दिवस पर एएमयू के जनसंपर्क विभाग में महिला सशक्तिकरण पर आयोजित परिचर्चा में बेबाकी से छात्राओं ने अपनी राय रखी। रौनक शर्मा, सीमा जिलानी ने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। समय-समय पर महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा दुनिया को मनवाया है। परिचर्चा में डा. मसूद हसन, डा.अफरीना रिजवी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं परिचर्चा में मौजूद रहीं। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.