Move to Jagran APP

पांच साल में मालामाल हो गए माननीय

जागरण संवाददाता, अलीगढ़: पिछले पांच सालों में अब तक भले ही जर्जर सड़कों और जलभराव की समस्या से लोगो

By Edited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 02:19 AM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2017 02:19 AM (IST)
पांच साल में मालामाल हो गए माननीय
पांच साल में मालामाल हो गए माननीय

जागरण संवाददाता, अलीगढ़:

loksabha election banner

पिछले पांच सालों में अब तक भले ही जर्जर सड़कों और जलभराव की समस्या से लोगों को निजात न मिल पाई हो, कई समस्याएं ज्यों की त्यों हों, लेकिन पांच साल के अंतराल में माननीयों की संपत्ति में खूब इजाफा हुआ है। आइए, डालते हैं एक नजर..

प्रत्याशियों की आय की स्थिति

बसपा के शहर प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ

शिक्षा,इंटरमीडिएट एएमयू

आयकर विवरण, स्वयं 898580- पत्‍‌नी 545786

नकदी, स्वयं पांच लाख-पत्‍‌नी दो लाख

बैंक खातों में जमा, स्वयं पांच खातों में करीब पांच लाख-पत्‍‌नी दो खातों में करीब 19 हजार

खातों में बचत, स्वयं 10.20 लाख

वाहन,स्वयं फा‌र्च्यूनर, टाटा सफारी, एक एक्टिवा- पत्‍‌नी स्कॉर्पियो, मारुति अल्टो

चल संपत्ति, स्वयं 51.37 लाख, पत्‍‌नी 26.58 लाख

गैर कृषि भूमि, स्वयं प्लॉट लागत 16.50 लाख

अतरौली विधायक वीरेश यादव

शिक्षा,बीए एलएलबी, एएमयू

मुकदमा, तीन वाद दर्ज

नकदी,स्वयं एक लाख, पत्‍‌नी 50 हजार

बैंक खातों में जमा, स्वयं चार खातों में जमा 25.50 लाख-पत्‍‌नी, दो खातों में दो लाख

शेयर, स्वयं 50 हजार

वाहन, स्वयं स्कॉर्पियो-पत्‍‌नी स्कूटी-आश्रित दो बाइक

जेवरात, स्वयं 2.80 लाख, पत्‍‌नी छह लाख

कुल चल संपत्ति, स्वयं 27 लाख, पत्‍‌नी 8.56 लाख

कृषि भूमि, स्वयं 4.5 हेक्टेअर, पत्‍‌नी 3.28 हेक्टेअर

गैर कृषि भूमि-स्वयं कुछ नहीं, पत्‍‌नी छह प्लॉट

कुल अचल संपत्ति-स्वयं, एक करोड़ 24 लाख, पत्‍‌नी एक करोड़ 67 लाख

बरौली से रालोद प्रत्याशी नीरज शर्मा

शिक्षा, एमए राजनीति शास्त्र

हाथ में नकदी, स्वयं 50 हजार, पत्‍‌नी 20 हजार

बैंक में जमा, स्वयं 90 हजार, पत्‍‌नी 46 हजार

वाहन, स्वयं एक स्कॉर्पियो, पत्‍‌नी शून्य

जेवर, स्वयं 80 हजार, पत्‍‌नी सात लाख

कुल चल संपत्ति, स्वयं 1210000, पत्‍‌नी 7.7 लाख

लोन-स्कॉर्पियो पर लोन

अन्य-स्वयं प्रबंधक महेश चंद्र डिमांड इंटर कॉलेज, पत्‍‌नी प्रधानाचार्य

बरौली विधायक दलवीर सिंह

शिक्षा, बीए-बीएड

मुकदमा- छह

नकदी, स्वयं 48240, पत्‍‌नी 98635

बैंक खातों में जमा, स्वयं एफडी समेत 24 लाख के करीब, पत्‍‌नी 84 हजार के करीब

जेवर, स्वयं 8.50 लाख, पत्‍‌नी 2.80 लाख

असलाह, स्वयं रायफल, रिवॉल्वर

कुल चल संपत्ति, स्वयं 6779064, पत्‍‌नी 2790250

कृषि भूमि, स्वयं 10 एकड़, पत्‍‌नी शून्य

आवासीय भवन, स्वयं तीन मकान, पत्नी कुछ नहीं

अचल संपत्ति, स्वयं पांच करोड़ रुपये

सपा के छर्रा विधायक राकेश सिंह

शिक्षा, इंजीनिय¨रग एएमयू

मुकदमा, एक सीजीएम

नकदी, स्वयं 150000, पत्‍‌नी 150000

बैंक खातों में जमा, स्वयं दो खातों में 55 लाख के करीब, पत्‍‌नी 56 लाख के करीब

एलआइसी, स्वयं दो में दो लाख से अधिक

जेवर, स्वयं दो लाख, पत्‍‌नी 15 लाख

कुल चल संपत्ति, स्वयं 5862664, पत्‍‌नी 7240931

कृषि भूमि, स्वयं 15 बीघा

इगलास से रालोद प्रत्याशी सुलेखा सिंह

शिक्षा,बीएसी द्वितीय वर्ष

मुकदमा, शून्य

नकदी, स्वयं 50 हजार, पति 2.20 लाख

बैंक खातों में जमा, स्वयं दो खातों में 52 हजार, पति दो खातों में दो लाख

बचत, स्वयं कुछ नहीं, पति 12550

वाहन-स्वयं कुछ नहीं , पति एक स्कॉर्पियो

कुल चल संपत्ति, स्वयं 1396000

आवासीय भवन, स्वयं 12 लाख, पति 18 लाख

कोल से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक बंसल

शिक्षा, बीए ऑनर्स एएमयू

नकदी, स्वयं 168500, पत्‍‌नी 355520

बैंक में जमा, स्वयं चार खातों में 19 लाख के करीब, पत्‍‌नी कुछ नहीं

वाहन, स्कॉपियो, बुलट

जेवर, स्वयं 15 लाख, पत्‍‌नी 30 लाख

असलाह, स्वयं एक रिवॉल्वर, एक राइफल

कृषि भूमि, तालसपुर क्वार्सी में

आवासीय भवन, ग्राम ठिकुली, रामनगर ग्रेटर कैलाश

कुल अचल संपत्ति, दो करोड़ से अधिक

इगलास से कांग्रेस प्रत्याशी गुरबिंदर सिंह

शिक्षा-पांचवीं

नकदी, स्वयं 85 हजार, पत्‍‌नी 63 हजार

बैंकों में जमा, स्वयं के 52500

वाहन, एक बुलट बाइक

जेवर, स्वयं 2.60 लाख

पत्‍‌नी 4.60 लाख

कुल चल संपत्ति, स्वयं 549200 पत्‍‌नी 523000

कोल से बसपा प्रत्याशी रामकुमार शर्मा

शिक्षा, बीए डीएस कॉलेज

मुकदमा, कोई नहीं

नकदी, स्वयं 19700, पत्‍‌नी 15200

बैंक खातों में जमा, स्वयं 4.42 लाख, पत्‍‌नी 2.79 लाख

वाहन, स्कॉर्पियो, होंडा

चल संपत्ति, स्वयं 2426171, पत्‍‌नी 11,28,877

वाणिज्य भवन, नौरंगाबाद में 12 लाख का भवन

अचल संपत्ति, स्वयं कुछ नहीं, पत्‍‌नी 1.17 करोड़

अन्य-स्वयं मालिक स्नेह इंटर प्राइजेज फॉर्म

कोल से सपा प्रत्याशी शाज इशहाक(अज्जू)

नकदी, स्वयं 1.35 लाख, 85 हजार

बैंक खातों में जमा, स्वयं 23310, पत्‍‌नी 2426500

वाहन, स्वयं गाड़ी 18 लाख के करीब, पत्‍‌नी कुछ नहीं

जेवर, स्वयं कुछ नहीं, पत्‍‌नी सोना चांदी 21 लाख

कुल चल संपत्ति, स्वयं 33 लाख, पत्‍‌नी 46.89 लाख

अन्य कोई संपत्ति, स्वयं गैस एजेंसी, पत्‍‌नी कुछ नहीं

वाणिज्य भवन, स्वयं इशहाक गैस एजेंसी 20 लाख, पत्‍‌नी कुछ नहीं

इगलास से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र कुमार

शिक्षा बीए

हाथ में नकदी, स्वयं 50 हजार, पत्‍‌नी 25 हजार

वाहन, स्वयं इनोवा कार, पत्‍‌नी कुछ नहीं

जेवर, स्वयं 150 ग्राम, 420000, पत्‍‌नी 1400000

असलाह, स्वयं राइफल, पत्‍‌नी कुछ नहीं

कुल चल संपत्ति, स्वयं 1362856, पत्‍‌नी 142050

आवासीय भवन, स्वयं 70 लाख, पत्‍‌नी कुछ नहीं

कुल अचल संपत्ति, स्वयं 1.8 करोड़, पत्‍‌नी कुछ नहीं

खैर से रालोद प्रत्याशी ओमपाल सूर्यवंशी

मुकदमा, कोई नहीं

हाथ में नकदी, स्वयं 150000, पत्‍‌नी 100000

कुल चल संपत्ति, स्वयं 2244634, पत्‍‌नी 100000

कृषि भूमि, 0.078 हेक्टेअर, पत्‍‌नी कुछ नहीं

आवासीय प्लॉट, एक भवन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.