Move to Jagran APP

137 करोड़ के खर्च पर एडीए बोर्ड की मुहर

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) बोर्ड ने बुधवार को शहर के विकास कार्यो पर 13

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 02:10 AM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 02:10 AM (IST)
137 करोड़ के खर्च पर एडीए बोर्ड की मुहर

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) बोर्ड ने बुधवार को शहर के विकास कार्यो पर 137.69 करोड़ रुपये खर्च के लिए मुहर लगा दी। शहर को एक निजी यूनिवर्सिटी की सौगात मिली है तो आवासीय योजनाओं में सस्ते मकान देने का रास्ता भी साफ कर दिया गया है। सपा के शहर विधायक जफर आलम के बेटे हिमायूं जफर के कट्टीघर के मानचित्र को भी मंजूरी दे दी गई है।

loksabha election banner

बुधवार को एडीए के लोहिया सभागार में कमिश्नर चंद्रकांत की अध्यक्षता में बोर्ड की 70वीं बैठक हुई। पिछली बैठक में पास प्रस्तावों की समीक्षा हुई। फिर, एडीए उपाध्यक्ष (वीसी) नरेंद्र पालीवाल ने 14 प्रस्ताव पेश किए, जिसे सदन ने सर्व सम्मति से मंजूरी दे दी। इसमें 137.69 करोड़ के बजट को भी मंजूरी शामिल है। बैठक में डीएम राजमणि यादव, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, एडीए सचिव पीसी पांडेय, एटीपी डीएस भदौरिया, बोर्ड सदस्य पूरनमल प्रजापति, कृपाल यादव आदि मौजूद रहे।

ये प्रस्ताव हुए मंजूर

नदीम तरीन फाउंडेशन खोलेगा यूनिवर्सिटी

बोर्ड ने अनूपशहर रोड पर नदीम तरीन फाउंडेशन की प्रस्तावित यूनिवर्सिटी के लिए भूमि का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। यह यूनिवर्सिटी संस्था के निदेशक नदीम ए तरीन खोल रहे हैं।

पुराने दर पर मिलेंगे मकान

बोर्ड ने आवासीय योजनाओं को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। एडीए अपने मकानों की कीमत वर्ष 2012-13 के आधार वर्ष से करेगा।

मीट फैक्ट्री को मंजूरी

बोर्ड ने सपा विधायक जफर आलम के बेटे हिमायूं जफर की अमरपुर कोंडला स्थित मीट फैक्ट्री के नक्शे को भी मंजूर कर दिया है।

मीट दुकानें तो बंद नहीं करा पाए, कट्टीघर क्या बंद कराएंगे: ¨हदू महासभा

अखिल भारत ¨हदू महासभा के मंडलाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने प्रदर्शनकारी भाजपाइयों पर करारा प्रहार किया। कहा, एक अवैध मीट दुकान तो बंद नहीं करा पाए, फैक्ट्री क्या बंद कराएंगे? उन्होंने महापौर समेत सभी भाजपाइयों पर दिखावे का आरोप लगाया। कहा, महासभा नगर आयुक्त को कई ज्ञापन दे चुकी है, हुआ कुछ नहीं। बैठक में जयवीर शर्मा, सचिन, कमल, अनिल वर्मा, अमित शर्मा आदि मौजूद थे।

भाजपाइयों का जोरदार प्रदर्शन, अफसरों को घेरा

अमरपुर कोंडरा में कट्टीघर के प्रस्ताव को लेकर भाजपाइयों ने जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन किया। दोपहर दो बजे महापौर शकुंतला भारती की अगुवाई में भाजपाई कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। मेयर ने चेताया कि कुछ भी हो जाए, नया कट्टीघर नहीं खुलने देंगे। प्रशासन जानबूझकर शहर की फिजा खराब करना चाहता है। एडीए वीसी की कार रोकने की कोशिश की, मगर चालक आगे बढ़ाता गया। कार्यकर्ता कार के बोनट पर चढ़ गए। वीसी से कहा कि पशुओं का अंधाधुंध अवैध कटान हो रहा है। नया कट्टीघर खुला तो पशु ही नहीं बचेंगे। बाद में, बैठक शुरू होते ही भाजपाई पहुंच गए। घंटेभर तक नारेबाजी की। पुलिस की घेराबंदी तोड़ते हुए भाजपाई ऊपर बैठक कक्ष तक पहुंच गए। हंगामा काटा। डीएम राजमणि यादव को बीच बैठक में बाहर आकर भरोसा देना पड़ा कि उनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए निर्णय होगा। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी नत्थी सिंह, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, संजीव राजा, संदीप चाणक्य, शल्यराज सिंह, मानव महाजन, डॉ. राजीव अग्रवाल, अनिल पाराशर आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.