Move to Jagran APP

नियमित सफाई से स्वस्थ और मजबूत रहेंगे दांत

अलीगढ़ : अनियमित खानपान, दांतों की नियमित व उचित साफ-सफाई के अभाव में बड़े-बुजुर्ग ही नहीं, कम उम्र क

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 02:04 AM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 02:04 AM (IST)

अलीगढ़ : अनियमित खानपान, दांतों की नियमित व उचित साफ-सफाई के अभाव में बड़े-बुजुर्ग ही नहीं, कम उम्र के बच्चे भी दांत संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं। दांतों का हिलना, टूटना, दर्द, मसूड़ों में सूजन, मुंह में दुर्गंध आम बात है। 'हैलो जागरण' में मंगलम कॉम्प्लेक्स, समद रोड स्थित गर्ग डेंटल केयर के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित कुमार गर्ग ने इन्हीं समस्याओं पर परामर्श दिया।

loksabha election banner

कुछ भी खाते समय ऊपर के दांतों में दर्द होता है। कीड़ा भी नहीं लगा हुआ है।

- ओमवीर, अतरौली।

चिंता मत कीजिए। एक्स-रे कराकर पता चल जाएगा कि दर्द क्यों है?

मेरी उम्र 45 वर्ष है। मेरे दांत घिसने शुरू हो गए हैं।

- आरती, अलीगढ़।

कई बार लोगों में दांतों को आपस में रगड़ने की आदत होती है। नाइट गार्ड या कैप चढ़ाकर यह समस्या खत्म हो जाएगी।

मसूड़ों में सूजन और मवाद आती है। ठंड-गर्म भी लगता है।

- राजकुमार वर्मा, गभाना।

यह समस्या पायरिया है। दांतों की किसी विशेषज्ञ से सफाई और उपचार कराएं।

मेरी नौ वर्षीय बेटी की अक्कल दाढ़ निकल रही है। ठीक से मुंह भी नहीं खुलता।

अनीता गुप्ता, अलीगढ़।

गरम पानी में नमक डालकर कुल्ला कराएं या सरसों के तेल में नमक मिलाकर मसूड़ों की धीरे-धीरे मसाज करें। मुंह नहीं खुलता तो डॉक्टर से मिलें।

दांतों में ठंडा-गर्म लगता है। खाना खाते समय दबाव नहीं पड़ता।

- लक्ष्मीकांत, मुरसान हाथरस।

इसके लिए नस का इलाज करना पड़ेगा। नस में इन्फेक्शन की वजह से ऐसा होता है।

बचपन में मेरे दांत खिले-खिले और अच्छे थे। दूध के दांत उखड़ने के बाद जो दांत आए हैं, वह टेढ़े-मेढ़े आएं हैं।

- चेतकराज, भूतपुरा।

घबराइए मत। आर्थो इलाज से यह समस्या ठीक हो जाएगी।

- मेरे दांत पीले पड़ गए हैं, क्या करूं जो दांत चमकदार हो जाएं।

- सतीश, हाथरस।

दांत पीले होने की कई वजह हैं। पेय जल में फ्लोराइड होने, दवाइयों व गंदगी से दांत पीले हो सकते हैं। डेंटल ब्लीचिंग या लेमिनेशन से समस्या का समाधान हो जाएगा।

इन्होंने भी पूछे सवाल

अलीगढ़ से जितेंद्र, विपिन कुमार, पक्की सराय से आरसी गुप्ता, शाहजमाल से नाजरीन, जंट्टारी से सचिन कुमार, फैजादपुर से भीकम सिंह, बड़ा गांव अकबरपुर से सौरभ पाठक, गौंडा से सोहन शर्मा, जहानगढ़ से श्रीनिवास शर्मा, साबितपुर से अनीता अग्रवाल, रजापुर में मोनी चौधरी, बिजौली से साजिद खां, हरनौट से पवन यादव आदि।

क्यों लगता है कीड़ा?

डॉ. गर्ग के अनुसार दांतों पर कार्बोहाइड्रेटजमा हो जाता है, जो ज्यादा शुगर खाने से होता है। बैक्टीरिया से डिक करके एसिड बनने लगता है, जो दांतों को खराब करने लगता है। इसे ही कीड़ा लगना कहते हैं। कीड़ा लगने व पायरिया से बचाव के लिए दांतों की सुबह-शाम सफाई जरूरी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.