Move to Jagran APP

शराब पर अखिलेश टैक्स वसूल रही सरकार

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : भाजपा ने शराब की दुकानों पर 'अखिलेश टैक्स' वसूल करने का सनसनीखेज आरोप लगाय

By Edited By: Published: Sat, 28 Nov 2015 01:17 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2015 01:17 AM (IST)
शराब पर अखिलेश टैक्स वसूल रही सरकार

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : भाजपा ने शराब की दुकानों पर 'अखिलेश टैक्स' वसूल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। सात दिवसीय धरने के तीसरे दिन मुख्य वक्ता व फीरोजाबाद के विधायक मनीष असीजा ने कहा कि बसपा के शासन की तरह ही पोंटी चढ्डा ग्रुप पूरे प्रदेश की आबकारी दुकानों से 'अखिलेश टैक्स' वसूल रहा है। नोएडा का चीफ इंजीनियर यादव सिंह भी सपा सरकार की आंखों का तारा है। प्रदेश में अराजकता से जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री लाखों-करोड़ों खर्च करके जन्मदिन मनाने में व्यस्त हैं। उन्हें दंगे में मारे गए गौरव के परिजनों से मिलने का वक्त भी नहीं मिल रहा। प्रशासन पर भी मिलाने के नाम पर लीपा-पोती का आरोप लगाया। कहा, वैवाहिक अनुदान व बीमारी में मदद का लाभ भी सिर्फ अल्पसंख्यकों को ही मिल रहा है।

loksabha election banner

बिगड़ती कानून व्यवस्था और भेदभाव के आरोपों को लेकर 25 नवंबर से कलक्ट्रेट पर चल रहे धरने में असीजा ने कहा कि प्राण हानि एक समान है, लेकिन 22 करोड़ के मुखिया तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। वे जातिवाद में उलझाकर प्रदेश को पीछे धकेल रहे हैं। हाउस व वाटर टैक्स के नाम पर शहरी लोगों को लूट हो रही। किसानों को समय से बिजली और पानी तक नहीं मिल रहा। प्रदेश मंत्री व धरना संयोजक रामप्रताप सिंह ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहा सभी धर्मो के लोग सुरक्षित हैं। फीराजोबाद के सतबीर गुप्ता, सुनील शर्मा, श्याम सिंह यादव, पिंकी चक, राजीव शर्मा, ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, भगवनदास शखवार, अभय पचौरी, अतर सिंह भीलवाड़ा, भगत सिंह भगवासिया आदि ने संबोधित किया। धरने की अध्यक्षता दीपक मित्तल ने की तो संचालन प्रदीप पेंटर ने किया।

-----

सपा फैला रही भ्रम: सतीश गौतम

सांसद सतीश गौतम ने कहा कि सरकार का यह जिम्मा है कि वो किसी खास वर्ग के नहीं, सबके भले के लिए सोचे। इंसाफ करे। उन्होंने आह्वान किया कि सपा जो भी भ्रम फैला रही है, भाजपाई उसका मुंहतोड़ जवाब दें।

---------

45 लाख और नौकरी न दी तो सड़क पर उतरेंगे: शकुंतला

महापौर शकुंतला भारती ने कहा कि सरकार को गौरव के परिजनों को 45 लाख रुपये, फ्लैट व एक सदस्य को नौकरी देनी ही पड़ेगी। नहीं दिया तो भाजपा फिर सड़क पर उतरेगी।

------

टंडन और बाबूलाल आज आएंगे

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को बरौली विधानसभा और आगरा जिले के कार्यकर्ता आएंगे। मुख्य वक्ता के बतौर प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल टंडन व फतेहपुर सीकरी सासद चौ. बाबूलाल रहेंगे।

--------

ये रहे मौजूद

ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष चौ. देवराज सिंह, डॉ. उमेश कुमारी, अनिल पाराशर, मधु मिश्रा, पूनम बजाज, सुनील पांडेय, विक्रम सिंह ¨हडोल, मुकेश मांची, संजीव राजा, मानव महाजन, मधु आंधीवाल, संदीप चाणक्य, ठा. शल्यराज सिंह, ठा. कुशलपाल सिंह, विवेक सारस्वत, जयप्रकाश लोधी, सुबोध स्वीटी, मनीष वूल, वीएस पॉल, अनिल सेंगर, योगेश सक्सेना, सुभाष शुक्ला, अनीता जैन, वैभव गौतम, नितुल भार्गव, राजकुमार सहयोगी, संगीता वाष्र्णेय, सुशील सिंह, कृष्णा गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, संजय टाइल्स, राजेश गर्ग, मास्टर ओमप्रकाश, मनोज शर्मा, अभय पचौरी, डॉ. मुकेश, भूप्रकाश माहौर, मुकेश सिंह आदि।

----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.