Move to Jagran APP

पार्क को ऐशगाह कहने पर बखेड़ा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : रसलगंज तिकोना पार्क का प्रकरण तो ठंडा पड़ गया, मगर उसके बहाने सियासत अब भी

By Edited By: Published: Fri, 29 May 2015 01:49 AM (IST)Updated: Fri, 29 May 2015 01:49 AM (IST)

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : रसलगंज तिकोना पार्क का प्रकरण तो ठंडा पड़ गया, मगर उसके बहाने सियासत अब भी हो रही है। गुरुवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में एक सपा पार्षद ने कुछ पार्को को ऐशगाह कह डाला। यह सुनते ही भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल बढ़ता देख पार्षद ने खेद जता दिया।

loksabha election banner

महापौर शकुंतला भारती की अध्यक्षता में सुबह बोर्ड की बैठक शुरू हुई। उप सभापति कुलदीप पांडेय ने पूछा कि कितने होटलों के लाइसेंस नगर निगम ने जारी किए। किस विज्ञापन कंपनी को ठेका है और किन शर्तो पर? विज्ञापन कंपनी मनमाने तरीके से हाईवे पर यूनीपोल लगा रही है। होर्डिग्स ठेके के प्रति भी पार्षदों को कुछ नहीं पता। जरूर कहीं कुछ गड़बड़ी है। सपा पार्षद मुहम्मद हामिद ने पूछा कि कितने पार्को के सुंदरीकरण की मंजूरी बोर्ड से ली गई है? अग्रसेन, अक्रूर व शास्त्री पार्क को ऐशगाह तक करार दे दिया। भाजपा पार्षद मधु आंधीवाल, मनीष वूल, पुष्पेंद्र जादौन सदन के वेल में आ गए। पार्षद हामिद को बाहर निकाल देने की मांग शुरू हो गई। महापौर ने भी बयान पर कड़ी आपत्ति की। आखिरकार मुहम्मद हामिद ने खेद जताया, तब हंगामा शांत हुआ। बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार, सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश सिंह, चीफ इंजीनियर यशवंत कुमार, सहायक अभियंता राजवीर सिंह, संपत्ति प्रभारी अजीत राय, जेई एनके कनौजिया, जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र सक्सेना, एहसन रब आदि मौजूद थे।

अपमानित करके निकाला

बोर्ड की बैठक के दूसरे पहर में एक व्यक्ति को अपमानित करके पार्षदों ने बाहर निकाल दिया। बताया जाता है कि बैठक में उसने महापौर से सवाल दाग दिए। महापौर ने पूछ लिया कि क्या कार्यकारिणी के सदस्य हो, किस हैसियत से सवाल पूछ रहे हो। उसने कहा कि नहीं उत्तर देना पड़ेगा। इसपर महापौर ने कहा सीधे सदन से बाहर निकलो। नामित पार्षद बाबा फरीद आदि भी नाराज हो गए। कहा सदन का माहौल खराब करने की कोशिश मत करो।

सिर्फ शहीद पार्क ही रहेगा

रसलगंज स्थित तिकोना पार्क के लिए बाबा फरीद ने प्रस्ताव रखा कि शहीद मौलाना जलील अहमद और उनके साथियों के नाम अंकित किए जाएं, इसपर सदन में विरोध हो गया। भाजपा पार्षदों ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में जो पहले पास हो गया है, वही रहेगा, अब नया विवाद खड़ा करने की कोशिश नहीं की जाए।

एटूजेड का होगा औचक निरीक्षण

पार्षद डॉ. मधु आंधीवाल ने एटूजेड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिया। उन्होने कहा कि कुछ पता नहीं चलता कि आखिर शहर के किन वार्डाे में काम कर रही है कंपनी, कितना कूड़ा उठ रहा है। इसपर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि पार्षद नगर निगम के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण पर जाएं। कमी मिलने पर कार्यवाही अवश्य की जाएगी।

पटेगा नाला, मिलेगी जाम से निजात

पार्षद अफजाल हमीद ने आवरलेडी फातिमा व संत फिदेलिस स्कूल के सामने नाले पर लगी जाल को हटवाकर स्लेप डलवाने की मांग की थी, जिससे सड़क की चौड़ाई बढ़ जाएगी। लोग गाड़ियों को स्कूल की दीवार से सटाकर खड़ी कर सकेंगे, जिससे जाम से भी निजात मिलेगी। बोर्ड में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया।

कहां जा रहा है तेल

बैठक में वार्डो में फागिंग ना होने का मुद्दा भी उठा। पार्षदों ने कहा कि कर्मचारियों को बताया जाता है कि 15 लीटर डीजल व दो लीटर पेट्रोल दिया जा रहा है, मगर फागिंग करने वाले एक दो गली में धुआं उड़ाने के बाद ही भाग जाते हैं। चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर ये तेल कौन पी रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी इसका सही जवाब नहीं दे सकें।

रघुराज सिंह के घर काम कर रहा कर्मचारी

पार्षद चंद प्रकाश ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता रघुराज सिंह के घर पर नगर निगम का कर्मचारी सोनू घरेलू कामकाज करता है। इसपर महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को शुक्रवार को ही रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बिना काम के काम

एक पार्षद ने सवाल किया कि सड़क बनने के बाद भी उसके दोनों ओर इंटरलाकिंग कर दी गई, जबकि वहां आवश्यकता नहीं थी। करीब तीन लाख रुपये बर्बाद हो गए। नगर आयुक्त ने मामले के जांच के आदेश दिए।

ये मुद्दे उठे

-नगर निगम की जमीनों पर कब्जा।

-नालों की सफाई।

-विकास कार्य में भेदभाव का आरोप।

-ठेका कर्मचारियों की नियुक्ति।

-रेलवे रोड पर सोलर लाइट।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.