Move to Jagran APP

आओ..लोकतंत्र को करें मजबूत

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : रविवार सुबह गलन के साथ सर्द हवाएं चल रहीं थीं। इन सर्द हवाओं को चीरते हुए

By Edited By: Published: Mon, 26 Jan 2015 02:16 AM (IST)Updated: Mon, 26 Jan 2015 05:26 AM (IST)
आओ..लोकतंत्र को करें मजबूत

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : रविवार सुबह गलन के साथ सर्द हवाएं चल रहीं थीं। इन सर्द हवाओं को चीरते हुए स्कूली बच्चे और युवा मैराथन दौड़ के लिए नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज (जीआइसी) पर जमा हुए। इनके हौसले के आग सर्दी भी नतमस्तक हो गई।

loksabha election banner

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर मैराथन दौड़ को प्रभारी डीएम व सीडीओ दीपक मीणा ने हरी झंडी दिखाई। दौड़ में हर कोई आगे निकलने के लिए व्याकुल था। कठपुला, जीटी रोड होते हुए दौड़ का समापन नुमाइश मैदान कृष्णांजलि नाट्यशाला में हुआ। कृष्णांजलि में सीडीओ ने मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र बांटे। इसमें अहम भूमिका निभाने वाले बीएलओ की भी उन्होंने सराहना की।

हम शपथ लेते हैं..

सीडीओ ने शपथ दिलाई। 'हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी चुनावों में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

'भारत मां की संतान हैं हम

शीश झुकाना क्या जानें..'

कृष्णांजलि में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र के बच्चों ने सरस्वती वंदना व भावपूर्ण नृत्य समेत कई प्रस्तुतियां दीं। एएमयू के अहमदी ब्लाइंड स्कूल के बच्चों ने दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों में देश भक्ति का जोश भर दिया। एएमयू टीम ने 'भारत मां की संतान हैं हम शीश झुकाना क्या जानें..' सामूहिक गीत भी पेश किया। विश्व भारती पब्लिक स्कूल के नन्हे कलाकारों ने नेत्रदान का अलख जगाते हुए गीत मिश्रित लघु नाटिका पेश की। कृष्णा इंटरनेशनल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र को समर्पित जोशीला भावपूर्ण नृत्य पेश किया। कई अन्य विद्यालयों बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। निखर बंसल ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। गजल गायक जानी फास्टर ने स्वरचित 'मतदाता तराना' पेश किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ व अन्य अफसरों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया।

ये हुए सम्मानित

मतदाता जागरूकता दिवस पर आयोजित मैराथन के विजेताओं के अलावा मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए महाविद्यालय, विद्यालयों में आयोजित हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं विजेताओं को भी कृष्णांजलि में सम्मानित किय गया। मैराथन दौड़ में चेतन, गौरव, सत्यवीर, निक्की, नीरज, इरफान, कल्पना, पूनम, निशा, खीरेश, लवली, अनीता को सम्मानित किया गया। पेंटिग प्रतियोगिता में टीआर कॉलेज की कुमारी भावना, डीएस डिग्री कॉलेज के सोनू कुमार, एसवी कालेज के प्रदीप कुमार को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में डीएस की दीपिका चौहान, शिवानी, रति शर्मा, गीत प्रतियोगिता में टीआर की प्रियंका सिंह, प्रियंका, डीएस की नीति वशिष्ठ, स्लोगन प्रतियोगिता में टीआर की चेतना भारद्वाज, डीएस की नेहा रानी व कार्टून प्रतियोगिता में टीआर की दुर्गेश कुमारी, चिरंजी लाल इंटर कॉलेज की पूजा शर्मा और बबिता रानी विजेता चुनी गई।

ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में एएमयू की अर्सी गुप्ता, विश्रुति सिंह, प्रखर पांडे, हैंडराइटिंग में एएमयू की अलमता मेहंदी, सुरैया, मुहम्मद समीर खान, प्लेज राइटिंग में एएमयू की साहिल मित्तल, रजत मलिक अलमता मेहंदी और फिल्म निर्माण प्रतियोगिता में एएमयू के समीर खान, मोहित व आमिर खान को सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में एडीएम सिटी अवधेश कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट संतोष कुमार राय, एसीएम प्रथम सीएल सोनकर, एसीएम द्वितीय डीपी सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, डिप्टी स्पोर्ट अफसर मंसूर अहमद अंसारी, शमशाद निसार आजमी, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. पहल सिंह, सुशील कुमार शर्मा, तहसीलदार कोल गिरीश कुमार झा, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज राजपूत, राकेश सक्सेना, पर्यावरणविद सुबोध नंदन शर्मा आदि मौजूद रहे।

अधिकारियों के बोल

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस उन राष्ट्र निर्माताओं को समर्पित है, जिन्होंने हमें संवैधानिक अधिकार दिए। धर्म, वर्ग जाति, संप्रदाय, भाषा या सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से मतभेद किए बिना हर भारतीय नागरिक को वयस्क मताधिकार प्रदान किया है। जागरूकता के बाद जिले में अब 25 लाख से ज्यादा वोटर हो गए हैं। अभी भी कुछ लोग इससे वंचित हैं। हमारी कोशिश होगी कि सभी का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। इससे लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होंगी।

-दीपक मीणा, प्रभारी डीएम।

पूरी दुनिया में हम सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमें बिना किसी डर के मतदान करना चाहिए। देश में 60 फीसद युवा हैं, जो मुल्क की तकदीर व तस्वीर बदल सकता है। निर्वाचन आयोग की कोशिश है कि भारत का हर योग्य नागरिक, इलेक्टोरल रोल पर रजिस्टर हो और हर इलेक्टर, चुनाव आने पर अपने मत का प्रयोग कर सके। 2015 का हमारा नारा ' सहज पंजीकरण, सहज संशोधन' है।

- संजय चौहान, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन

लोकतंत्र को मजबूत करने और योग्य शिक्षित प्रत्याशी को चुनने के लिए सभी लोग मतदान करें। हमारे देश में मतदाता ही निर्णायक भूमिका अदा करता है। उसे अपने पसंद का उम्मीदवार चुनने का पूरा हक है। सभी जनपदवासी धर्म, जाति व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर साफ -सुथरे प्रत्याशी को जनप्रतिनिधि चुनकर प्रदेश के विकास में भागीदार बनाएं।

- डॉ. वीके सिंह, एडीएम वित्त।

................

मशाल जलूस से जगाया अलख

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर शाम को सुभाष चौक से अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम तक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। सुभाष चौक से सेंटर प्वॉइंट, मैरिस रोड, किशनपुर तिराहा रामघाट रोड होते हुए स्टेडियम पहुंचा। स्टेडियम में भारत के मानचित्र पर लोगों ने कतारबद्ध होकर मोमबत्ती जलाकर एकता का परिचय दिया। समाज सेविका व साहित्यकार डॉ. नमिता सिंह ने निर्वाचन में शत- प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर एडीएम वित्त डॉ. वीके सिंह, सीडीओ दीपक मीणा, उप निदेशक मंडी कैलाश नाथ सहगल, एडीएम प्रशासन संजय चौहान, डॉ. दिव्या लहरी, सरदार दलजीत सिंह, एसडीएम राजकुमार, पंकज वर्मा, एसीएम सीएल. सोनकर, एसीएम डीपी सिंह मौजूद रहे।

निकाली रैली

युवा पहल की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इंजीनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता के नेतृत्व में निकाली रैली में इंजीनियर वर्तिका गौतम अमन, अंकित, आकाश, हरेन्द्र, साक्षी, शिवानी, प्रियंका, शिवांगी, पुनीत, मनोज, लोकेश, मनीश, ललित आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.