Move to Jagran APP

अखंड ज्योति से जगाई बहराणा साहब की ज्योति

जागरण संवाददाता, आगरा: सिंधी समाज के इष्टदेव वरुणावतार भगवान झूलेलाल की जयंती पर न्यू शाहगंज की श्री

By JagranEdited By: Published: Wed, 29 Mar 2017 09:28 PM (IST)Updated: Wed, 29 Mar 2017 09:28 PM (IST)
अखंड ज्योति से जगाई बहराणा साहब की ज्योति
अखंड ज्योति से जगाई बहराणा साहब की ज्योति

जागरण संवाददाता, आगरा: सिंधी समाज के इष्टदेव वरुणावतार भगवान झूलेलाल की जयंती पर न्यू शाहगंज की श्रीकृष्ण गोशाला के प्राचीन मंदिर में अखंड ज्योति से बहराणा की ज्योति जगाई गई। स्वामी लीलाशाह इस ज्योति को 1950 में सिंध प्रांत से लाए थे।

loksabha election banner

बुधवार को समाजसेवी जितेंद्र त्रिलोकानी और गोशाला के ट्रस्टी गिरधारी लाल भगत्यानी ने सामूहिक रूप से ज्योति प्रज्जवलित की। इसके बाद त्रिलाकानी ने अपने शीश पर बहराणा साहब को श्रद्धापूर्वक रखकर रवाना किया, ताकि पूरे शहर में भगवान झूलेलाल जयंती पर्व शुरू हो सके। इस मौके पर श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर सिंधी समाज के पुरूष- महिलाओं ने पारंपरिक सिंधी डांडिया खेला और झूमते-नाचते हुए उत्सव मनाया। इस मौके पर अर्जन दास, पूरन चंद, हेमंत भोजवानी, श्याम भोजवानी, घनश्यामदास देवनानी, चंद्र सोनी, वर्षा धर्माणी, हरीश होतचंदानी,, श्याम सुंदर रोहणा, नरेश देव, देवकिशन, मुरली, चंदर मंगवानी आदि मौजूद रहे।

प्रतापनगर चौराहे पर भंडारा

आगरा: सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल की जयंती पर बुधवार को जय झूलेलाल सिंधी पंचायत जयपुर हाउस के बैनर तले प्रताप नगर चौराहे पर भंडारे का आयोजन हुआ। सुबह से दोपहर तक चले भंडारे में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का उद्घाटन सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा और सांई लीलाशाह झूलेलाल मेला कमेटी के संरक्षक शोभाराम पुरसनानी ने किया। इस दौरान जयराम दास होतचंदानी, रमेश बालानी, हीरालाल, जितेंद्र त्रिलोकानी, नरेंद्र पुरसनानी, ठाकुर अवतानी, भरत प्रकाश मोटवानी, रवि गिडवानी, ललित करीरा आदि मौजूद रहे।

काला महल में अखंड साहब की जय-जयकार

आगरा: भगवान झूलेलाल की जयंती बुधवार को ¨हदू जल सेवा मंडली के संयोजन में धूमधाम से मनाई गई। दोपहर 12 बजे सिंधी धर्मशाला काला महल पर श्री अखंड पाठ साहब का भोग हुआ। श्री अखंड पाठ साहब को बैंडबाजों- ढोलक के साथ समूचे कालामहल क्षेत्र में घुमाकर श्री गिरधर गोपाल मंदिर में रखा गया। इस दौरान श्रद्धालु नाचते- झूमते चल रहे थे। इस मौके पर मंडली के संरक्षक सूर्य प्रकाश, मेघराज दियालानी, प्रदीप कुमार, बंटी महाराज, महेश बाधवानी, हासानंद दियालानी, बबलू भाई, राजकुमार गुरनानी, नंदबाबा, पीयूष मदनानी, रामचंद गुरनानी, महेश, हरजानी, बंशीघर पंजवानी आदि मौजूद रहे।

कृष्णा कॉलोनी में हुई महाआरती

आगरा: पूज्य सिंधी पंचायत कृष्णा कॉलोनी, नव युवक झूलेलाल मंडली के संयुक्त आयोजन में भगवान झूलेलाल जयंती पर महाआरती हुई। सुबह दस बजे हुई महाआरती शाहगंज स्थित मणी दरबार के संत जहाज नाथ ने की। इसके बाद सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी चंद्रप्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, हेमंज भोजवानी, श्याम भोजवानी, जयप्रकाश केशवानी, मेधराज दिलानी वासुदेव चावला ने भंडारे का शुभारंभ किया। कन्याओं के प्रसाद ग्रहण के बाद कृष्णा कॉलोनी के श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। भंडारे की व्यवस्था झामन दास, प्रीतम दास, चंद्रप्रकाश, मयंक चावला, योगेश षठवानी, बाबू भगत आदि ने संभाली।

¨हदू समाज ने किया शोभायात्रा का स्वागत

आगरा: सिंधी शक्ति संगठन खेरिया मोड ने बुधवार को जयंती पर भगवान झूलेलाल की पूजा- अर्चना के बाद प्रसाद और शर्बत का वितरण किया गया। शोभायात्रा को स्वागत के बाद पवित्र बहराणा ज्योति को प्रतिष्ठानों पर घुमाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने की। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतवानी, राजकुमार चाहर, अश्वनी वशिष्ठ, पूर्व विधायक अमर सिंह परमार, हेमेंद्र शर्मा आदि थे। कार्यक्रम में नानक राम मानवानी, हेमंत नोतवानी, महेश शर्मा, सुखेंद्र सिंह चौहान, अजय नोतवानी, विजेंद्र पहलवान, खगेश मथुरिया, विकास भारद्वाज, सतीश मानवानी, जयकिशन, सुंदर चेतवानी आदि थे।

--

राहगीरों को पिलाया शर्बत

आगरा: सिंधी युवा मंच ख्वाजा की सराय ने भगवान झूलेलाल जयंती शर्बत वितरण के साथ मनाई। इस दौरान पप्पा भाई, दिलिप, सोनू, मनोज नोतवानी, अजय, संजय, रमेश चंद नोतवानी, सुंदरदास बाबू नोतवानी, रमेश भोला, रुपचंद, मनोज खेमानी, प्रहलाद, मेघराज चंदानी आदि मौजूद रहे।

विश्व शांति का दिया संदेश

अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि संघ ने भगवान झूलेलाल की जयंती विश्व शांति और अ¨हसा दिवस के रूप में मनाई। नगला हवेली स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम दयालबाग में आयोजन सुम्मेरालाल की अध्यक्षता में हुआ। समारोह का उद्घाटन महेश गंगोत्री ने किया। मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन सत्यार्थी रहे। इस दौरान चौ. रज्जो बाबू, गरीब दास साहू, घनश्याम थनवार, रमेश चंद मेवाती, महेश कुमार, रमेश चंद आदि मौजूद रहे।

प्याऊ लगाकर की सेवा

पूज्य सिंधी पंचायत कैलाश पुरी ने भगवान झूलेलाल जयंती पर प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की। कैलाश पुरी पार्क में सुबह बहराणा साहब का आयोजन हुआ। पंचायत अध्यक्ष अशोक पारवानी और पदाधिकारियों ने ज्योति प्रज्जवलित की। किशोर हिरानी म्यूजिकल ग्रुप ने सांई भजनों का गान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.