Move to Jagran APP

भाजपाई जोर-शोर से, बसपाई खामोशी से पहुंचे

जागरण संवाददाता, आगरा: सियासी संग्राम के लिए शुक्रवार को नामांकन करने प्रत्याशी उमड़े। भाजपा, बसपा

By Edited By: Published: Fri, 20 Jan 2017 10:23 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jan 2017 10:23 PM (IST)
भाजपाई जोर-शोर से, बसपाई खामोशी से पहुंचे
भाजपाई जोर-शोर से, बसपाई खामोशी से पहुंचे

जागरण संवाददाता, आगरा: सियासी संग्राम के लिए शुक्रवार को नामांकन करने प्रत्याशी उमड़े। भाजपा, बसपा सहित 10 प्रत्याशियों ने कलक्ट्रेट में नामांकन किया। अपने आवास और कार्यालय से प्रत्याशी समर्थकों के साथ निकले। भाजपाइयों ने जुलूस निकालकर जोर दिखाया, तो आचार संहिता के चाबुक के डर से बसपाइयों ने समर्थकों को रास्ते से ही लौटा दिया। उन्हें नारे न लगाने की हिदायत दी।

loksabha election banner

सुबह से ही भाजपा और बसपा प्रत्याशियों के आवास और कार्यालय पर भीड़ जुटने लगी। जोशीले समर्थकों ने नारेबाजी की, तो उन्हें रोक दिया गया। यहां से दो से तीन गाड़ियों से प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ सुबह 11 बजे से कलक्ट्रेट पहुंचना शुरू हुए। रावली मंदिर के पास और एमजी रोड पर कलक्ट्रेट से पहले ही समर्थकों को रोक दिया गया। उन्हें हिदायत दे दी कि नारे न लगाएं, पार्टी के झंडे भी कुछ ही कार्यकर्ताओं के हाथ में दिखाई दिए। प्रत्याशी अपने साथ संगठन के पदाधिकारी और प्रस्तावक को लेकर नामांकन करने गए। भाजपा और बसपा के चार और दो निर्दलीय ने सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया। कलक्ट्रेट में भाजपा और बसपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

-----

बसपा प्रत्याशियों ने चार और दो सेट में किया नामांकन

बसपा के चार प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन किया। सबसे पहले खेरागढ़ से प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाह खेरिया मोड़ स्थित आवास से निकले। दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ जोन कोऑर्डिनेटर सुनील चित्तौड़, मुख्य जोन कोऑर्डिनेटर आजाद सिंह, करतार सिंह भारतीय थे। उन्होंने दो सेट में नामांकन किया। इसके बाद आगरा छावनी सीट से प्रत्याशी गुटियारी लाल दुवेश बालूगंज स्थित कार्यालय से समर्थकों के साथ निकले। रावली मंदिर से पैदल नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे, बसपा पदाधिकारी और रविंद्र पाल सिंह टिम्मा उनके साथ थे। उन्होंने दो सेट में नामांकन किया। वहीं, एत्मादपुर सीट से प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल सिंह के आरबीएस शिक्षक आवास स्थित घर पर समर्थक जुटे। समर्थकों को उन्होंने वापस कर दिया और एक गाड़ी से कलक्ट्रेट तक पहुंचे। उनके साथ कर्मवीर सिंह भारती, आरपी सिंह जादौन, पवन कुशवाह, राजू निषाद रहे। उन्होंने चार सेट में नामांकन किया। वहीं, आगरा ग्रामीण से कालीचरन सुमन देवरी रोड स्थित आवास से समर्थकों के साथ निकले। उनके साथ ध्रुव पाराशर, जिलाध्यक्ष प्रमोद रैना मौजूद रहे।

-----

भाजपा प्रत्याशियों ने दिखाया दम

चार बार के भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग का नामांकन जुलूस वाल्मीकि वाटिका, सुभाष पार्क से शुरू हुआ। मीरा हुसैनी चौराहे पर पुलिस ने जुलूस रोक दिया। प्रत्याशी व कुछ ही लोगों को कलक्ट्रेट में प्रवेश करने दिया। विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने दो सेट में नामांकन किया है। उनके प्रस्तावक उत्तर विस के चुनाव संयोजक नवल तिवारी बने हैं। महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, विजयदत्त पालीवाल, सुनील शर्मा, राजकुमार गुप्ता, दीपक ढल, मनोज गर्ग, अपर्णा सिंह, संध्या जोशी, अवधेश रावत, ललित चतुर्वेदी, ताराचंद मित्तल, भरत शर्मा, सुमित उपाध्याय मौजूद रहे।

छावनी प्रत्याशी डॉ. जीएस धर्मेश का जुलूस पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, प्रतापपुरा से शुरू हुआ। प्रतापपुरा चौराहा, साई का तकिया, रावली होते हुए वह कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एक सेट में नामांकन किया। महानगर महामंत्री अश्वनी वशिष्ठ, प्रभुदयाल प्रजापति, डॉ. रामबाबू हरित, अंजुला सिंह माहौर, संजीव चौबे, रामवीर सोबरिया, अशोक पिप्पल, दिनेश अगरिया, बॉबी वर्मा आदि मौजूद रहे।

आगरा ग्रामीण की प्रत्याशी हेमलता दिवाकर के समर्थक शुक्रवार सुबह तारघर मैदान पर एकत्र हुए। वहां से वह वाहनों के काफिले के साथ नामांकन को कलक्ट्रेट पहुंचीं। रावली मंदिर पर पुलिस ने काफिले को रोक दिया। उन्होंने एक सेट में नामांकन किया है। उनके साथ प्रकाश राजपूत, शिवकुमार प्रमुख, रविकांत पचौरी, रामकुमार शर्मा, राजकुमार पथिक, अशफाक सैफी, राजेश प्रधान, सुनील राजपूत, सहदेव शर्मा आदि थे।

एत्मादपुर प्रत्याशी रामप्रताप सिंह चौहान का नामांकन जुलूस गांधी नगर स्थित आवास से शुरू हुआ। हरीपर्वत से उनके जुलूस को पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया, जिसके बाद वह समर्थकों सहित पैदल कलक्ट्रेट पहुंचे। सांसद रामशंकर कठेरिया, चौ. शैलराज सिंह, प्रस्तावक यादवेंद्र शर्मा, अजय जैसवाल ने नामांकन कराया। जुलूस में ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर, टीकम सिंह तोमर, जेडी शर्मा, कौशलेंद्र चौहान, केपी सिंह, उदयवीर सिंह, रामवीर सिसौदिया, मंगल सिंह, सीताराम, इंदु जादौन मौजूद रहे।

-----

चौ. बशीर, हसनूराम ने किया नामांकन

शुक्रवार को चौ. बशीर ने दक्षिण विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो सेट में नामांकन किया। वहीं, हसनूराम अंबेडकरी ने खेरागढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।

----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.