Move to Jagran APP

नगरीय निकाय में बढ़े वोटर

जागरण संवाददाता, आगरा: नगरीय निकाय की वोटर लिस्ट में वोटरों की संख्या बढ़ गई। जिले में अब 13.13 लाख

By Edited By: Published: Wed, 28 Sep 2016 01:00 AM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2016 01:00 AM (IST)
नगरीय निकाय में बढ़े वोटर

जागरण संवाददाता, आगरा: नगरीय निकाय की वोटर लिस्ट में वोटरों की संख्या बढ़ गई। जिले में अब 13.13 लाख वोटर हो गए। इससे पूर्व 13.09 लाख वोटर थे।

loksabha election banner

नगरीय निकाय के चुनाव वर्ष 2012 में हुए थे। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर पिछले दिनों वोटर लिस्ट के सत्यापन का कार्य शुरू हुआ था, जो इस माह पूरा कर लिया। हाल ही में वोटर लिस्ट का प्रकाशन भी हो गया। इसमें 4711 वोटरों की बढ़ोतरी हुई है। नगर पंचायत दयालबाग व स्वामीबाग में वोटरों की संख्या में कमी आई है। निकाय के चुनाव विधानसभा चुनाव के बाद होने की उम्मीद है।

निकाय का नाम-पुराने वोटर-नए वोटर

नगर निगम-1147783-1133201

नगर पंचायत एत्मादपुर-17176-18473

नगर पालिका परिषद सीकरी-12485-28214

नगर पालिका परिषद शमसाबाद-18050-22242

नगर पालिका परिषद बाह-14651-14071

नगर पालिका परिषद अछनेरा-16985-17265

नगर पंचायत स्वामीबाग-1783-1516

नगर पंचायत दयालबाग-2390-2020

नगर पंचायत जगनेर-10178-10089

नगर पंचायत खेरागढ़-17095-16894

नगर पंचायत-किरावली-15919-17084

नगर पंचायत पिनाहट-15319-14258

नगर पंचायत फतेहाबाद-19310-18508

नगरीय निकाय की वोटर लिस्ट में 4711 वोटर बढ़े हैं। लिस्ट को त्रुटिरहित बनाने का प्रयास किया है।

राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नगरीय निकाय व एडीएम प्रशासन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.