Move to Jagran APP

सख्ती के बाद भी अफसर सुधरे न पब्लिक

जागरण संवाददाता, आगरा: ट्रैफिक पुलिस ने सुधार की पहल की। पहले पुलिसकर्मियों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर

By Edited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 01:54 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2016 01:54 AM (IST)
सख्ती के बाद भी अफसर सुधरे न पब्लिक

जागरण संवाददाता, आगरा: ट्रैफिक पुलिस ने सुधार की पहल की। पहले पुलिसकर्मियों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार्रवाई की। सिपाहियों से लेकर सीओ तक की गाड़ी के चालान हो चुके हैं। इसके बाद भी खास सुधार नहीं दिख रहा। मंगलवार को 'जागरण' ने एमजी रोड पर हकीकत की पड़ताल की तो अधिकांश अधिकारियों और शहरवासियों की गाड़ियां बिना सीट बेल्ट के चलती मिलीं।

loksabha election banner

शहर की सड़कों पर सेफ ड्राइव को यातायात पुलिस चार पहिया वाले वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने का पाठ पढ़ा रही है। चार दिन से एसपी ट्रैफिक राजेश कुमार सिंह खुद कलक्ट्रेट चौराहे पर खड़े होकर नियमों के उल्लंघन पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों का चालान करा रहे हैं। सबसे पहला चालान ट्रैफिक इंस्पेक्टर का हुआ, फिर सीओ समेत कई अन्य अधिकारियों के चालकों को सीट बेल्ट न लगाने पर चालान थमा दिए गए। इसके बाद से कुछ अधिकारी तो अपने चालकों को खास निर्देश देकर सीट बेल्ट लगवा रहे हैं, लेकिन अधिकतर अभी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रवेश और निकलने वाली गाड़ियों को देखा गया। इनमें से अधिकतर गाड़ियां बिना सीट बेल्ट लगाए चलाई जा रही थीं। दोपहर 12.16 बजे पर एक नीली बत्ती लगी गाड़ी कलक्ट्रेट से निकली। इसके चालक सीट बेल्ट नहीं लगाए थे। दोपहर 12.30 बजे एडीएम वित्त एवं राजस्व की गाड़ी का ड्राइवर बेल्ट नहीं लगाए था।

उधर, एमजी रोड से गुजरने वाली गाड़ियों में से बमुश्किल दस फीसदी ड्राइवर ही सीट बेल्ट लगाए थे। दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर चलने वालों की संख्या बढ़ी है।

एसपी ट्रैफिक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। कुछ सुधार भी दिख रहा है। अभी यह अभियान जारी रहेगा।

------

हूटर निकलते ही तमतमाए सपा नेता

कलक्ट्रेट चौराहे पर मंगलवार को दोपहर एसपी ट्रैफिक की मौजूदगी में अधिकारियों की गाड़ियों के साथ ही सपा का झंडा लगी हुई गाड़ियां रोकी गई। बाह के ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी की काली फिल्म उतरवाई गई और जुर्माना भी किया। एक पूर्व विधायक की गाड़ी से भी सपा का झंडा और हूटर उतरवाकर जुर्माना किया। मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चला रहे कई लोगों का भी रोककर चालान किया गया।

-----

27 को हुई कार्रवाई

बिना हेलमेट - 219

बिना सीट बेल्ट - 147

ओवर स्पीड- 9

रांग साइड- 96

निरस्तीकरण डीएल- एक

सीज- 30

पर्सनल बांड चालान- 471

फोटो चालान- 133

चस्पा चालान- 15

प्रदूषण के चालान- 30


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.