Move to Jagran APP

सात बार ताजनगरी आया एजाज

जागरण संवाददाता, आगरा: मेरठ में पकड़े गए आइएसआइ एजेंट मोहम्मद एजाज के निशाने पर आगरा की सैन्य छावनी भ

By Edited By: Published: Mon, 30 Nov 2015 01:01 AM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2015 01:01 AM (IST)
सात बार ताजनगरी आया एजाज

जागरण संवाददाता, आगरा: मेरठ में पकड़े गए आइएसआइ एजेंट मोहम्मद एजाज के निशाने पर आगरा की सैन्य छावनी भी थी। पिछले तीन महीनों के दौरान वह सात बार आगरा आया और यहां से आवश्यक जानकारियां जुटाईं। इस दौरान अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया। एजाज के पास से आगरा सैन्य छावनी, यमुना एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेन उतरने की घटना से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।

loksabha election banner

मेरठ के सदर बाजार थानाक्षेत्र स्थित कैंट स्टेशन ने एसटीएफ ने 27 नवंबर को मोहम्मद एजाज उर्फ कलाम को गिरफ्तार किया था। मूलरूप से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के इरफानाबाद के मुहल्ला तरामई चौक निवासी एजाज बरेली में रहकर आसपास के क्षेत्रों की छावनियों की रेकी कर रहा था। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक एजाज आगरा भी आया था। तीन महीने पहले वह पहली बार बरेली से आगरा पहुंचा और यहां पर चार दिन रुका। इस दौरान उसने आगरा छावनी की रेकी की। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज वाया इंटरनेट अपने आकाओं को भेजे। इसके बाद एजाज छह बार और आगरा आया। यहां तक कि पिछले दिनों जब यमुना एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन उतारने का रिहर्सल किया गया, उस वक्त भी एजाज आगरा में ही था। उसके पास से इस घटना से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। उसने फाइटर प्लेन उतरने का वीडियो भी पाक में भेजा था। आइएसआइ भारत की बढ़ती सैन्य शक्ति के हर एक कदम पर अपनी नजर रखने की कोशिश कर रही है।

पहली बार चार दिन रुका

सूत्रों का कहना है कि एजाज आगरा में पहली बार चार दिन रुका लेकिन इसके बाद एक-दो दिन ही यहां रहता था।

मथुरा भी गया कई बार

मथुरा: एजाज आगरा से कई बार मथुरा भी गया और वहां भी सैन्य गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिग करके पाकिस्तान भेजीं। एसटीएफ की पूछताछ में एजाज के खुलासे से मथुरा पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। एसएसपी मथुरा राकेश सिंह के अनुसार एजाज की जानकारी के बाद संवेदनशील क्षेत्र और प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

-----

जहां गया वहां तैयार किए स्लीपिंग माड्यूल

आगरा: पुलिस और एटीएस सूत्रों के मुताबिक एजाज का काम केवल सैन्य छावनी की गतिविधियों पर नजर रखना या उनके जुड़े नक्शे भेजना नहीं था। उसका एक बड़ा काम सैन्य शहरों में आइएसआइ का नेटवर्क तैयार करना भी था। मेरठ, कोलकाता और बरेली की तरह उसने आगरा में स्लीपिंग माड्यूल तैयार किया। इनकी संख्या पांच बताई जा रही है। यही एजाज के आगरा में रुकने का इंतजाम करते थे, साथ में प्रारंभिक सूचनाएं भी एकत्र करते थे। बदले वह इन्हें मोटी रकम देता था।

फोरेंसिक लैब खोलेगी एजाज के और राज

एजाज के अभी तक सामने नहीं आ सके राज आगरा की फोरेंसिक लैब में बेपर्दा होंगे। सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने मोहम्मद एजाज के पास से बरामद मोबाइल, सिम, लैपटॉप, पेन ड्राइव, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे हैं। जांच के बाद और कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।

आइएम के आतंकी भी ठहरे थे शहर में

आइएम के दो आतंकी भी शहर में पूरी रेकी कर चुके हैं। वे यहां आकर बालूगंज में डीआइजी आवास के पास स्थित होटल में ठहरे थे। दो दिन में उन्होंने शहर की सभी ऐतिहासिक इमारतों और प्रमुख बाजारों की रेकी की थी। दिल्ली में पकड़े जाने के बाद दोनों आतंकियों ने यह जानकारी दी। इसके बाद यहां जानकारी की गई तो होटल के रिकार्ड में उनके मतदाता पहचान पत्र मिल गए थे।

---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.